जीवन के अंतिम क्षणों में कैंसर पीडित महिला को उसकी आखिरी इच्छा पूरी करते हुए कराया मतदान
कैंसर से पीड़ित महिला को उनके पुत्र ने स्ट्रेचर पर लादकर पोलिंग स्टेशन पहुंचाया और मतदान कराया
“In the last moments of her life, a woman suffering from cancer was made to vote, fulfilling her last wish.Vishva Bharti : Shailendra Kumar Gupta : Bihar : Darbhanga : बिहार के दरभंगा में,विशनपुर थाना क्षेत्र के चौगमा गांव मे,कैंसर से पीड़ित एक महिला ने, अपने जीवन के अंतिम समय में, वोट करने की इच्छा बताई थी। जिसे उसके परिजनों ने पूरा कर दिया। कैंसर से जूझ रही सुभद्रा देवी के पुत्र विजय कुमार मिश्रा ने, अपनी माता को, स्ट्रेचर पर लादकर, विष्णुयर चौगमा मध्य विद्यालय मे,बूथ संख्या 116 पर लेकर आये, और उनका मतदान करवाया।
जीवन के अंतिम क्षणों में कैंसर पीडित महिला को उसकी आखिरी इच्छा पूरी करते हुए कराया मतदान
यह भी पढ़ें : “राम दरबार अब श्याम शिला पर बनेगा,अरुण योगीराज को मिल सकती है, इसके निर्माण की जिम्मेदारी।
जीवन के अंतिम क्षणों में कैंसर पीड़ित महिला को करवाया मतदान।कैंसर से पीड़ित महिला सुभद्रा देवी के पुत्र विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि, उनकी मां ने, अपने जीवन के आखिरी समय में, अपने नागरिक दायित्व को पूरा करने के लिए, आज मतदान में भाग लिया। उन्होंने बताया कि, उनकी मां काफी समय से, कैंसर की बीमारी से पीड़ित है।उन्होंने पिछले चार दिनों से, जल की कुछ बूंदे ही ग्रहण की है।
विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि, जब उनसे वोट डालने के लिए पूछा गया तो, उन्होंने मतदान करने की इच्छा जताई। कैंसर के रोग से ग्रसित,अपनी मां सुभद्रा देवी को, विजय कुमार मिश्रा ने,स्ट्रेचर पर लादा,और उन्हें विष्णुयर चौगमा मध्य विद्यालय मे, बूथ संख्या 116 पर, मतदान के लिए लेकर आए, इसके बाद उनकी मां सुभद्रा देवी ने, मतदान किया।
YOU MUST READ
1. “1 जून तक सुप्रीम कोर्ट से,अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत,आज ही तिहाड़ से रिहा होंगे।
3. “बोले यश जयशंकर, कहा कनाडा में कानून के शासन पर,वोट बैंक भारी।
4. “एक शख्स ने अपने बच्चों,पत्नी,और मां की निर्मम हत्या कर,खुद भी जान दे दी।