युवती की स्कूटी का पीछा किया ओवरटेक कर उसे गिरा दिया फिर छेड़छाड़ की मोबाइल भी तोड़ा

शर्मशार करने वाली यह घटना राजधानी लखनऊ में हुई है।यहां स्कूटी का पीछा कर उसे ओवरटेक कर गिरा दिया।फिर युवती से छेड़छाड़ की।इन शोहदों से बचने के लिए युवती ने जब पुलिस को फोन करना चाहा उसका मोबाइल छीनकर सड़क पर फेंक दिया।

0 261

युवती की स्कूटी का पीछा किया ओवरटेक कर उसे गिरा दिया फिर छेड़छाड़ की मोबाइल भी तोड़ा

Chased the girl’s scooter, overtook her and knocked her down, then molested her and also broke her mobile. Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP :Lucknow : राजधानी लखनऊ के वृंदावन कॉलोनी मे अपना स्टाल बंद करके स्कूटी से घर लौट रही युवती का बाइक से जा रहे शोहदों ने पीछा किया। उसे ओवरटेक करक आरोपी ने स्कूटी सवार युवती को रोकना चाहा।असफल होने पर टक्कर मार कर युवती को स्कूटी सहित नीचे गिरा दिया।फिर उससे छेड़छाड़ की।

युवती की स्कूटी का पीछा किया ओवरटेक कर उसे गिरा दिया फिर छेड़छाड़ की मोबाइल भी तोड़ा

यह भी पढ़ें  : संप्रेक्षण गृह का टूटा ताला,तीन किशोर आरोपी भागे,अंधेरे का लाभ उठाया,विभाग परेशान।

युवती की स्कूटी का पीछा किया ओवरटेक कर उसे गिरा दिया फिर छेड़छाड़ की मोबाइल भी तोड़ा।इनसे बचने के लिए जब उसने पुलिस को फोन मिलाना चाहा।उसका मोबाइल छीनकर सड़क पर फेंक दिया फिर अपने सहयोगी के साथ भागने लगा।इस बीच गश्त पर निकल रहे पीआरबी जवानों की गाड़ी आई हुई उन्हें दिखाई दी।पुलिस की गाड़ी देखकर युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया। स्वयं को फंसता हुआ देखकर अपने साथी को छोड़ बाइक सवार युवक वहां से भाग खड़ा हुआ।तभी पीआरबी के जवानों ने एक युवक को दबोच लिया।

सेक्टर – 11 की रहने वाली युवती डिफेंस चौराहे के नज़दीक फूड स्टॉल लगाती है। शनिवार की रात में 10:30 बजे के करीब जब वह स्कूटी से अपने घर लौट रही थी। वृंदावन के लवनेस्ट अपार्टमेंट के निकट बाइक से दो युवक वहां आ पहुंचे।उन्होंने युवती की स्कूटी को ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया।जब युवती नहीं रुकी तो उससे छेड़छाड़ करने लगे। उसके विरोध करने पर अपनी बाइक से टक्कर मार कर युवती को स्कूटी सहित गिरा दिया।

देर रात होने के कारण मार्ग पर कोई राहगीर नहीं था।युवती अकेले पड़ गई थी। वह काफी घबरा गई थी।जब उसने सहायता के लिए अपने पर्स से फोन निकाल कर डायल 112 पर कॉल करने की कोशिश की।पीड़िता ने बताया कि उसको फोन मिलाते देख बाइक के पीछे बैठे हुए युवक ने उतरकर युवती का मोबाइल छीन लिया और उसे सड़क पर पटक कर तोड़ डाला।

पीड़िता ने बताया कि तभी पीआरबी का सायरन बजने लगा।यह सुनकर वह दौड़ पड़ी। इसी बीच उसे पीआरबी टीम गस्त करते हुए वहां दिखाई पड़ी।युवती के शोर मचाने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए।पुलिस को आता देख बाइक सवार एक युवक अपने साथी को वहीं छोड़कर भाग खड़ा हुआ।

पुलिस ने दूसरे शोहदे को दबोच लिया।आरोपी की पहचान छोटू के रूप में हुई है।इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश चंद्र ने कहा कि युवती ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया है।भागे हुए शोहदे की,पुलिस खोज कर रही है।

यह भी पढ़ें  : संप्रेक्षण गृह का टूटा ताला,तीन किशोर आरोपी भागे,अंधेरे का लाभ उठाया,विभाग परेशान।

YOU MUST READ

1  मेरे घर को निशाना बना लो एक भी बम फट गया तो टाटा समूह असम से चला जाएगा- हिमंता विश्व शर्मा

2  आधी रात को बिना वजह उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काट दिया था कोर्ट आदेश से बिजली दफ्तर सील

3  जाँच हुई किशोरी गर्भवती नहीं मिली पिता ने कोर्ट से दुष्कर्म पीडिता के गर्भपात की मांग की थी

4  आज आजम खान पर कोर्ट फैसला सुनाएगी बलपूर्वक मतदान केंद्र में कार ले जाने का था मामला

5  सरकार ने यूपी डिजिटल मीडिया नीति 2024 को मंजूरी दी  नियम विरुद्ध पोस्ट पर उम्र कैद तक की सजा

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More