- हज यात्रा के नियमों में बड़ा बदलाव: अब 12 साल से छोटे बच्चे नहीं कर सकेंगे हज यात्रा
- सऊदी अरब सरकार ने वीजा देने से किया इनकार, उत्तर प्रदेश के 18 बच्चों समेत 291 आवेदनों को किया गया निरस्त
विजय कुमार पटेल : नई दिल्ली। हज यात्रा की तैयारी कर रहे उन परिवारों के लिए यह खबर चौंकाने वाली है, जिनके छोटे बच्चे इस पवित्र यात्रा में शामिल होने की उम्मीद लगाए बैठे थे। सऊदी अरब सरकार द्वारा हज यात्रा के लिए नियमों में बदलाव किए गए हैं, जिसके तहत अब 12 साल से कम उम्र के बच्चों को वीजा जारी नहीं किया जाएगा। इससे पूरे देश में 291 बच्चों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश के 18 बच्चे भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : राम मंदिर की सुरक्षा पर मंडराया खतरा, तमिलनाडु से मिला संदिग्ध ईमेल, अयोध्या में अलर्ट

उत्तर प्रदेश हज कमेटी के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इन निरस्त किए गए आवेदनों में प्रदेश के 18 बच्चों के भी नाम शामिल हैं। सरकार की ओर से मिले इस निर्देश के बाद सभी राज्य हज समितियों को आदेश दिया गया है कि वे आवेदकों को इसकी सूचना दें और आगे की प्रक्रिया उसी अनुरूप करें।
वीजा रद्द होने के पीछे का कारण
सूत्रों के मुताबिक, सऊदी अरब की सरकार ने स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। कोविड-19 महामारी के बाद से हज यात्रा के नियमों को लगातार अपडेट किया जा रहा है। नए दिशा-निर्देशों का उद्देश्य यात्रा को अधिक सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाना है।
प्रभावित परिवारों की चिंता
छोटे बच्चों के आवेदन निरस्त होने से कई परिवारों में मायूसी है। हालांकि हज कमेटी ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में नियमों में बदलाव होने पर इन बच्चों को अगली बार वरीयता दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : राम मंदिर की सुरक्षा पर मंडराया खतरा, तमिलनाडु से मिला संदिग्ध ईमेल, अयोध्या में अलर्ट