राम दरबार अब श्याम शिला पर बनेगा अरुण योगीराज को मिल सकती है इसके निर्माण की जिम्मेदारी

राम मंदिर के भूतल पर,जहां बालक राम की प्रतिमा स्थापित है,उसके प्रथम तल पर राजा राम अपनी पत्नी माता सीता,तीनों भाई एवं परम भक्त हनुमान जी के साथ विराजित किए जाएंगे।सभी की प्रतिमाएं अलग-अलग होगी।

0 43

राम दरबार अब श्याम शिला पर बनेगा अरुण योगीराज को मिल सकती है इसके निर्माण की जिम्मेदारी

राजाराम के दरबार के मूर्तियों के लिए पत्रों की खोज जारी है 

ट्रस्ट की टीम चेन्नई और कर्नाटक का दौरा करके पत्थरों को देख चुकी है 

“Ram Darbar will now be built on Shyam Shila, Arun Yogiraj may get the responsibility of its construction. Vishva Bharti : Akhilesh Rai : Ayodhya : अयोध्या में राम मंदिर के प्रथम तल पर, राम दरबार की स्थापना के लिए, तैयारियां तेज कर दी गई हैं। राम मंदिर के भूतल पर, जहां बालक राम की प्रतिमा स्थापित है, उसी के प्रथम तल पर,राजाराम अपने परिवार,तीनों भाइयों, माता सीता, एवं परम भक्त हनुमान जी के साथ, स्थापित किए जाएंगे। सभी की प्रतिमाएं, अलग-अलग बनाई जाएगी।

राम दरबार अब श्याम शिला पर बनेगा अरुण योगीराज को मिल सकती है इसके निर्माण की जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें  : “एक शख्स ने अपने बच्चों,पत्नी,और मां की निर्मम हत्या कर,खुद भी जान दे दी।

राम दरबार अब श्याम शिला पर बनेगा,मूर्तियों को किस पत्थर से बनाया जाएगा इसके लिए मंथन शुरू कर दिया गया है। गर्भ गृह में विराजमान बालक राम,श्याम वर्ण के हैं। राजाराम की मूर्ति का निर्माण भी,श्यामशिला पर किया जाएगा।कर्नाटक से आई श्यामशिला पर, बालक राम की मूर्ति बनाई गई थी। इसको प्रख्यात मूर्तिकार, अरुण योगीराज ने बनाया था।

राजाराम की मूर्ति के निर्माण के लिए, श्यामशिला की खोज,तेज कर दी गई है। सूत्रों ने बताया कि, श्याम शिला की खोज के लिए, ट्रस्ट की एक टीम,कर्नाटक एवं चेन्नई का दौरा करके,पत्थरों को देख चुकी है।सूत्रों ने कहा कि, राजाराम व लक्ष्मण की मूर्ति,कर्नाटक के श्यामशिला पर बनाई जाएगी।

माता सीता का रंग श्वेत,अर्थात गोरी थीं। इस कारण से उनकी मूर्ति, मकराना के पत्थर से, बनाई जाएगी।भरत,शत्रुघ्न, व हनुमान जी की मूर्ति का निर्माण,सफेद पत्थर से किया जाएगा। दिसंबर के अंत तक, राजाराम का दरबार, बनकर तैयार हो जाएगा।

ट्रस्ट के सूत्रों के अनुसार, इन मूर्तियों के निर्माण का कार्य,मूर्तिकार अरुण योगीराज को, सौपा जा सकता है। राम मंदिर के आर्किटेक्ट, आशीष सोमपुरा के अनुसार, राम दरबार की स्थापना के लिए, महापीठ अर्थात फाउंडेशन, बनकर तैयार कर लिया गया है। यहां प्रतिदिन, राम मंदिर के पुजारी,आरती, पूजा,अर्चना करते हैं।

राम दरबार की मूर्ति का रंग कैसा होगा और यह किस पत्थर से बनाई जाएगी इसे अभी तय नहीं किया जा सका है सूत्रों के अनुसार इसकी अभी डिजाइन तैयार हो रही है और अति शीघ्र इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा

यह भी पढ़ें  : “एक शख्स ने अपने बच्चों,पत्नी,और मां की निर्मम हत्या कर,खुद भी जान दे दी।

YOU MUST READ 

1. “आज जारी होगा कक्षा 10 और कक्षा 12,आईसीएसई का परिणाम, अपना रिजल्ट देखें।

2. “गंगोत्री यमुनोत्री के द्वार आज खुलेंगे, केदारनाथ धाम के कपाट पहले ही शुभ मुहूर्त में, खोले जा चुके हैं।

3. “1 जून तक सुप्रीम कोर्ट से,अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत,आज ही तिहाड़ से रिहा होंगे।

4. “योन उत्पीड़न के आरोप तय,दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने, बृजभूषण सिंह के विरुद्ध,आदेश पारित किया।

5. “बोले यश जयशंकर, कहा कनाडा में कानून के शासन पर,वोट बैंक भारी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More