छात्रा ने कोचिंग की छत से कूद कर जान दी थी पिता ने उसके दोस्त पर केस दर्ज कराया
छात्रा का उसके दोस्त से झगड़ा होने के बाद उसने जहाज चौराहे के निकट स्थित एक कोचिंग सेंटर की छत से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी थी।छात्रा को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।उसके पिता ने उसके दोस्त पर केस दर्ज करा दिया है।
छात्रा ने कोचिंग की छत से कूद कर जान दी थी पिता ने उसके दोस्त पर केस दर्ज कराया
“The student committed suicide by jumping from the roof of the coaching class. The father filed a case against her friend. Vishva Bharti : Vijay Kumar Patel : Prayagraj : भूपेंद्र नाथ त्रिपाठी भदोही मे रोही गांव के निवासी हैं।वह अल्लापुर के नगरहा तिराहा में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहते हैं।और पंडिताई करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। मृतका दीपाली 22 वर्ष,उनकी तीन बेटियों में दूसरे नंबर की बेटी थी।छात्रा के कटरा में कोचिंग की छत से छलांग लगाकर जान देने पर उसके पिता ने छात्रा के मित्र सौरभ एवं उसके तीन अन्य अज्ञात साथियों के विरुद्ध छेड़खानी सहित कई धाराओं में केस दर्ज करा दिया है।
छात्रा ने कोचिंग की छत से कूद कर जान दी थी पिता ने उसके दोस्त पर केस दर्ज कराया
यह भी पढ़ें : नर्स ने बताया मुझे कमरे में बंद कर डॉक्टर ने रात भर दुष्कर्म किया और रो पड़ी
छात्रा ने कोचिंग की छत से कूद कर जान दे दी। इस मामले में उसके पिता भूपेंद्र नाथ त्रिपाठी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि आरोपी सौरभ उसकी बेटी को बराबर परेशान करता था और घटना से पूर्व सौरभ ने उसके साथ मारपीट की थी। इसके अतिरिक्त उसका मोबाइल फोन भी तोड़कर कहीं फेंक दिया था।
आपको बता दें कि छात्रा का उसके दोस्त से झगड़ा हो जाने के बाद उसने कटरा में जहाज चौराहे के नजदीक स्थित एक कोचिंग सेंटर की छत से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी थी। उसे गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचते पहुंचते उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
आपको बता दें कि भूपेंद्र नाथ त्रिपाठी भदोही के रोही गांव के निवासी हैं और अल्लापुर के नगरहा तिराहा पर किराए के मकान में अपने परिवार के सहित रहते हैं। एवं पंडिताई करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं।उनकी तीन बेटियों में दीपाली 22 वर्ष दूसरे नंबर की बेटी थी।
घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद सामिक ने कहा कि प्रात करीब 11 बजे छात्रा एक युवक के साथ दुकान के नजदीक खड़ी थी। और उससे बातचीत कर रही थी।लेकिन बातचीत करते-करते अचानक दोनों झगड़ा करने लगे। यह कहा सुनी करीब ढाई घंटे तक चली।
युवक ने इसी बीच छात्रा का फोन उससे छीन कर सड़क पर फेंक दिया।इस बात का छात्रा ने जब विरोध किया तो उसे थप्पड़ मारा। इससे गुस्सा होकर वह घटनास्थल के सामने स्थित क्लाइमेक्स कोचिंग के दूसरी मंजिल पर पहुंच गई और वहां से कूद गई।जैसे ही वह नीचे गिरी नजदीक के लोग दौड़ कर उसको पास के ही अस्पताल लेकर गए। लेकिन उसकी गंभीर अवस्था को देखकर उसे डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।उस समय तक पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।पुलिस उसे एसआरएन उपचार के लिए लेकर गई लेकिन डॉक्टरों ने वहां उसको मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के होने के बाद वहां मौजूद लोगों ने युवक को पड़कर उसे पुलिस को सौंप दिया।पुलिस उससे देर रात तक पूछताछ करती रही और बुधवार को छात्रा के पिता की तहरीर पर केस पंजीकृत कर लिया। छात्रा के पिता ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि सौरभ ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी बेटी का बाल खींचकर उसे मारा पीटा।इससे उसका पैर टूट गया और इसके बाद दीपाली को कोचिंग के छत पर ले जाकर उसे धकेल दिया।
यह भी पढ़ें : नर्स ने बताया मुझे कमरे में बंद कर डॉक्टर ने रात भर उससे दुष्कर्म किया और रो पड़ी
YOU MUST READ
1 गोलोक वासी हुए महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा 3 दिन का शोक अखाड़े के शाखाओं में घोषित
2 अवैध संबंधों के चलते हुई रोहित की हत्या जीजा और साले ने मिलकर घटना को अंजाम दिया
5 सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण पर आए फैसले के विरोध में भारत बंद का असर यूपी में बेअसर