दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग से आठ की मृत्यु दो दर्जन से ज्यादा झुलसे
दो दर्जन से अधिक झुलसे हुए श्रद्धालुओं को अस्पताल भेजा गया
Eight killed, more than two dozen burnt in fire in bus full of devotees returning after darshan.Vishva Bharti : Mukesh Kumar : Hariyana : Tavdu : हरियाणा के तावडू उपमंडल में,कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर,शुक्रवार-शनिवार की रात मे,श्रद्धालुओं से भरी बस,अचानक आग लगने से आठ की मृत्यु हो गई,और दो दर्जन से अधिक लोग,गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को नजदीक के, अलग-अलग अस्पतालों में,भर्ती किया गया है।
दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग से आठ की मृत्यु दो दर्जन से ज्यादा झुलसे
दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग से आठ की मृत्यु उनको क्या पता था कि वह जिस बस से घर जा रहे हैं उसमें थोड़ी देर में आग लग जाएगी। लेकिन एक्सप्रेस वे पर चलती हुई बस में अचानक आग लग गई। आग की लपटों को निकलते हुए देखकर आसपास के लोगों ने बस रूकवाई और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।उन्होंने आग लगने की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर पुलिस,फायर ब्रिगेड की गाड़ी को लेकर,मौके पर पहुंच गई,और आग पर काबू पाने के लिए, कड़ी मशक्कत करने लगी। अग्निशमन कर्मियों ने,थोड़ी देर में आग पर, काबू पा लिया। जो लोग इस घटना के शिकार हुए हैं,वह सभी पंजाब,और चंडीगढ़ के बताए जा रहे हैं। यह लोग मथुरा,और वृंदावन दर्शन करने गए थे।और वहां से,रात में लौट रहे थे। पुलिस आग लगने के कारणो की, जांच कर रही है।
श्रद्धालु बलवीर ने बताया कि,पिछले शुक्रवार को टूरिस्ट बस से बनारस,और मथुरा वृंदावन, दर्शन के लिए,घर से निकले थे।बस में महिलाओं,और बच्चों सहित,साठ श्रद्धालु थे। यह सभी आपस में,नजदीक के रिश्तेदार थे। और पंजाब के होशियारपुर, लुधियाना, एवं चंडीगढ़ के मूल रूप से, रहने वाले थे।दर्शन करके,शुक्रवार-शनिवार की रात को, सभी लौट रहे थे।अचानक रात में डेढ़ बजे के लगभग,बस में आग की लपटें दिखाई पड़ी।
मौके पर पहुंचे ग्रामीण सुभाष,बाबू खां,नासिर, ने कहा कि,रात में डेढ़ बजे के लगभग,चलती हुई बस से,उन्हें आग की लपटें दिखाई पड़ी। तत्काल चालक को,बस रोकने के लिए,आवाज दी,लेकिन चालक हमारी आवाज, नहीं सुन सका। इसके बाद एक युवक को, मोटरसाइकिल से भेज कर,चालक को आग लगने की सूचना दी,तब कहीं जाकर,बस रोकी गई। लेकिन तब तक बस में,आग ने जोर पकड़ लिया था।
बस के रुकने पर ग्रामीणों ने,आग बुझाने का प्रयास, शुरू कर दिया।और पुलिस को इसकी सूचना दी।ग्रामीणों ने बताया कि, पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने, पहुंचने में देर कर दी। जिससे बस में सवार श्रद्धालु, गंभीर रूप से झुलस गए थे।इनमें आठ लोगों की मौत हो चुकी थी। और दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु, गंभीर रूप से झुलस गए थे। पुलिस ने एंबुलेंस से झुलसे हुए श्रद्धालुओं को,अस्पताल भेजा।
श्रद्धालुओं से भरी बस में,आग लगने की सूचना मिलते ही,पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया,भारी पुलिस बल के साथ,घटना स्थल पर पहुंच कर, घटना की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि, बस में आग लगने से,आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वही दो दर्जन से अधिक लोग,इसमें घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए, अस्पताल भेज दिया गया है।पुलिस जांच में लगी हुई है।
एसडीएम संजीव कुमार, तावडू सदर के थानाअध्यक्ष,जितेंद्र कुमार सहित,अन्य अधिकारी भी, घटना स्थल पर पहुंचे।मृतकों की पहचान,अब तक नहीं की जा सकी है। इस दौरान एक्सप्रेस वे पर जाम लगने से,वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद,जाम खुलवाया।
YOU MUST READ
1.“ससुराल में दामाद का हुआ अपमान,घर आकर स्वयं को मारी गोली,पत्नी को लाने गया था युवक।
2.“पुलिस ने बंगाल के राज्यपाल बोस पर,नर्तकी के लगाए यौन उत्पीड़न की जांच रिपोर्ट, सरकार को सौंपी।
4.“श्रद्धालु निराश लौट रहे,बाबा विश्वनाथ की मंगला और सप्तऋषि,आरती बुकिंग,15 दिन के लिए फुल।