पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बदली सीतापुर हत्याकांड की कहानी अनुराग के बड़े भाई अजीत ने की थी छह हत्याएं

 पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बदली सीतापुर हत्याकांड की कहानी मैं कुछ इस तरह ट्विस्ट आया है।मां पत्नी और तीन बच्चों को अनुराग ने नहीं मारा उसने आत्महत्या भी नहीं की।उसके बड़े भाई ने छह हत्याएं की थी। अनुराग के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से छह हत्याओं का सच, सामने आ गया है इसके पूर्व अनुराग को कातिल माना जा रहा था।

0 384

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बदली सीतापुर हत्याकांड की कहानी अनुराग के बड़े भाई अजीत ने की थी छह हत्याएं

अनुराग के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की पुलिस की कहानी झूठी निकली

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा अनुराग की हत्या की गई है

“Post mortem report changed the story of Sitapur massacre, Anurag’s elder brother Ajit had committed six murders.Vishva Bharti : Ayush Pandey : Sitapur :पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद बदल गई सीतापुर हत्याकांड की कहानी में कुछ इस तरह ट्विस्ट आया है।सीतापुर की पुलिस ने,पल्हापुर गांव में, शुक्रवार की रात में,एक परिवार के छह लोगों की हत्या के मामले में,सच का खुलासा करने की बात कही है। विशेष सूत्रों ने बताया कि, छह लोगों की हत्या,अनुराग सिंह के बड़े भाई, अजीत ने की थी।पुलिस की जांच में,चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए हैं। जिसमें संपत्ति के विवाद में,अनुराग,उसकी मां सावित्री,पत्नी प्रियंका,और तीन मासूमों की, हत्या की गई थी। मामले की जांच चल रही है। इसमें अभी और खुलासे हो सकते हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बदली सीतापुर हत्याकांड की कहानी अनुराग के बड़े भाई अजीत ने की थी छह हत्याएं

यह भी पढ़ें  : “एक शख्स ने अपने बच्चों,पत्नी,और मां की निर्मम हत्या कर,खुद भी जान दे दी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बदली, सीतापुर हत्याकांड की कहानी। इस घटना के दूसरे दिन रविवार को,गांव में केवल पुलिस ही पुलिस, दिखाई पड़ रही थी। इस सामूहिक हत्याकांड में पुलिस ने, मृतक अनुराग सिंह के बड़े भाई अजीत, उसकी पत्नी,ताऊ,और उसके घर के दो नौकरों को, गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के अधिकारियों ने, इन सभी लोगों से, कड़ाई से लम्बी पूछताछ की।

गांव वालों ने बताया कि, स्व वीरेंद्र सिंह के दो बेटों,अजीत व अनुराग सिंह, अपने पिता की विरासत की देखभाल करते थे। अजीत सिंह जगतपुर महमूदाबाद में, प्राथमिक विद्यालय बरी मे,सरकारी अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। जबकि अनुराग सिंह की रुचि,खेती करने में थी।अनुराग वैज्ञानिक तरीके से, सब्जियों की खेती करता था।

अनुराग के पिता वीरेंद्र दो भाई थे।दूसरे भाई आरपी सिंह बड़े भाई थे। जबकि वीरेंद्र छोटे भाई थे।दोनों भाई एक साथ रहते थे। बड़े भाई आरपी सिंह ने एक में रहते हुए, जो भी घर, जमीन,खरीदी,उसको अपनी पत्नी,और अपने नाम लिखाया।

सीतापुर के पल्हापुर हत्याकांड में,पुलिस ने पहले,अनुराग को मानसिक रूप से,विक्षिप्त बताया,और उसको हत्यारोपी बना दिया। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से,घटना की पूरी कहानी,बदल गई है। यह घटना,ऐसे तरीके से की गयी जो हत्या साबित हो रही है।

पुलिस पहले अनुराग को,मानसिक विक्षिप्त करार देकर, उसको घटना का मुख्य आरोपी मान लिया था। लेकिन अनुराग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से, पुलिस की थ्योरी खारिज हो गयी है। इसमें अनुराग को,दो गोलियां मारे जाने की, पुष्टि कर दी गई है। सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि, अनुराग को, एक गोली मारने के बाद, दूसरी गोली किसने मारी। इससे आशंका गहरा रही है कि, यह घटना एक सुनियोजित साजिश के तहत घटी है।और इसको अनुराग पर, पूरी कहानी गढ़ दी गई थी।

अनुराग के मानसिक विक्षिप्त होने,और पांच लोगों की हत्या करने के बाद, खुद आत्महत्या कर लेने की, पुलिस की थ्योरी को,उस समय करारा झटका लगा, जब उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई। इसमें ज्ञात हुआ कि, एक गोली अनुराग के,दाहिनी कनपटी पर मारी गई, जो गले को चीरते हुए,दूसरी तरफ निकली। जबकि दूसरी गोली, कनपटी के बाएं तरफ मारी गई। जो दिमाग में फस गई।

सूत्रों के अनुसार,अनुराग के दिमाग में, जो गोली फंसी है, वह 315 बोर की है। जिसको अवैध तमंचे से चलाया गया है। जब अनुराग का पोस्टमार्टम हुआ और उस समय एक्सरे किया गया तो गोली पाई गई। इस एक्सरे रिपोर्ट से इस बात का इशारा मिल गया कि अनुराग की हत्या की गई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में,अनुराग की मां सावित्री के सिर में, पांच से छह चोटें पाई गई है। जिसे हथौड़े से होना बताया गया है। अनुराग के सिर में दाहिने कान से 6.5 सेंटीमीटर ऊपर,पहली गोली प्रवेश हुई।और दूसरी गोली,उसके गले को चीरते हुए,बाएं कान के ढाई सेंटीमीटर नीचे से निकल गई है। उसके मौत का कारण, ब्रेन हेमरेज व शॉक,निकल कर सामने आया है। उसके दिमाग के दाहिने भाग में,एक बुलेट मिली है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि, अनुराग की दस वर्ष की बड़ी बेटी आस्वी को,गोली से मारा गया है। वह जब लेटी थी, या उसे जमीन पर गिराकर,उसके गले में गोली मारी गई है। जबकि अन्य दो मासूम बच्चों अर्ना,व आद्विक के सिर में चोटे मिली हैं। और उसकी, दाहिनी जांघ की हड्डी,टूटी हुई पाई गई है। जबकि आद्विक के सिर में चोट,और उसकी बाई जांघ की हड्डी, टूटी हुई मिली है। अनुराग की पत्नी प्रियंका के सीने में,गोली मारी गई है।वही उसको हथौड़े से कूंच कर, मार दिया गया है।

यह भी पढ़ें  : “एक शख्स ने अपने बच्चों,पत्नी,और मां की निर्मम हत्या कर,खुद भी जान दे दी।

YOU MUST READ 

1. “आज जारी होगा कक्षा 10 और कक्षा 12,आईसीएसई का परिणाम, अपना रिजल्ट देखें।

2. “गंगोत्री यमुनोत्री के द्वार आज खुलेंगे, केदारनाथ धाम के कपाट पहले ही शुभ मुहूर्त में, खोले जा चुके हैं।

3. “1 जून तक सुप्रीम कोर्ट से,अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत,आज ही तिहाड़ से रिहा होंगे।

4. “योन उत्पीड़न के आरोप तय,दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने, बृजभूषण सिंह के विरुद्ध,आदेश पारित किया।

5. “बोले यश जयशंकर, कहा कनाडा में कानून के शासन पर,वोट बैंक भारी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More