वलीमा की दावत खाने के बाद लौट रहे काफिले की एक कार दुर्घटनाग्रस्त छह की मौत चार घायल
पीलीभीत में टनकपुर हाईवे पर वलीमा (चौथ) की दावत खाने के बाद लौट रहे काफिले में पीछे चल रही कार एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें दुल्हन के पिता सहित छह लोगों की मृत्यु हो गई।वहीं चार लोग घायल भी हुए हैं।इनमें से दो की हालत बहुत गंभीर है। इन्हें जिला चिकित्सालय से बरेली के लिए रेफर कर दिया गया है।
वलीमा की दावत खाने के बाद लौट रहे काफिले की एक कार दुर्घटनाग्रस्त छह की मौत चार घायल
A car in the convoy returning after the Walima feast meets with an accident, six dead, four injured.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Peelibhit : यूपी के पीलीभीत में शहर से मिला हुआ गांव चंदोई में वलीमा (चौथ) की दावत खाने के बाद लौट रहे काफिले में पीछे चल रही कार टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया कस्बे में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसमें दुल्हन के पिता सहित छह लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए हैं।इनमें से दो की हालत बहुत गंभीर है।इन्हें पीलीभीत जिला चिकित्सालय से बरेली के लिए रेफर कर दिया गया है।
वलीमा की दावत खाने के बाद लौट रहे काफिले की एक कार दुर्घटनाग्रस्त छह की मौत चार घायल
यह भी पढ़ें : रिंग सेरेमनी में पहुंची महिला का जेवर से भरा पर्स गायब पुलिस आरोपित को ढूंढने में जुटी
बता दें कि उत्तराखंड के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमोर के रहने वाले मंजूर अहमद की पुत्री हुस्ना बी का निकाह पीलीभीत शहर के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदोई के रहने वाले अनवर से बुधवार को संपन्न हुआ था।गुरुवार की शाम को दूल्हा अनवर पक्ष की तरफ से वलीमा चौथ की दावत चंदोई में अपने घर पर रखी थी।इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लड़की पक्ष के रिश्तेदार खटीमा से आए हुए थे। यहां वलीमा (चौथ) की दावत खाने के बाद सभी लोग तीन कार में सवार होकर खटीमा जाने के लिए निकल गए थे।काफिले में चल रही दूसरे नंबर की कार जब टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाना क्षेत्र के कस्बे में पहुंची।उसी समय कार चालक ओवरटेक करने की फिराक में कार से अपना नियंत्रण खो बैठा और वह हाईवे के किनारे लगे हुए पेड़ से जाकर टकरा गई। इसमें छह लोगों की मौत हो गई।वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की हालत बहुत गंभीर है।उन्हें बरेली के लिए जिला चिकित्सालय से रेफर कर दिया गया है। मृतकों में पांच लोग उत्तराखंड के खटीमा के रहने वाले हैं।जबकि एक अमरिया का रहने वाला है। जानकारी मिलते ही एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया और अस्पताल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।
बता दें कि घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही न्यूरिया थाना के प्रभारी रूपा बिष्ट भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जेसीबी और कटर की सहायता से काटकर सभी को बाहर निकाला।कार मे चालक सहित कुल 10 लोग सवार थे।पुलिस सभी को अस्पताल लेकर गई।
आपको बताते चलें कि जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने जांच के बाद शरीफ अहमद 50 वर्ष पुत्र नन्हे रहने वाले कस्बा खटीमा गोटिया थाना खटीमा,बहाबुद्दीन 60 वर्ष रहने वाले बांसखेड़ा थाना अमरिया जनपद पीलीभीत, मुन्नी 65 वर्ष पत्नी नजीर अहमद रहने वाली कस्बा खटीमा गोटिया थाना खटीमा,रकीब 10 वर्ष पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी खटीमा गोटिया,मंजूर अहमद 65 वर्ष पुत्र नूर अहमद रहने वाले गांव जमौर खटीमा,गाड़ी चालक अकरम 35 वर्ष पुत्र मुंन्ने निवासी 17 मील थाना खटीमा को मृतक घोषित कर दिया है।
दुर्घटना में गुलाम अहमद रजा आठ वर्ष पुत्र मोहम्मद अहमद रहने वाले जमौर खटीमा,रईस अहमद 45 वर्ष पुत्र नाजिर अहमद रहने वाले खटीमा भूड़,अमजदी 55 वर्ष पत्नी इरशाद रहने वाली खमरिया पोटा बरखेड़ा,जाफरी बेगम 60 वर्ष पत्नी बहाबुद्दीन रहने वाली अमरिया यह सभी घायल हो गए हैं।इनमें से गुलाम अहमद रजा एवं रईस अहमद की हालत बहुत चिंताजनक है। इन्हें जिला चिकित्सालय से बरेली के लिए रेफर कर दिया गया है।
एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई है।इसी के चलते यह दुर्घटना हुई है। इसमें छह लोगों की मृत्यु हो गई है।वहीं चार लोग घायल भी हुए हैं। जिनका इलाज हो रहा है। घटना के कारणों की जानकारी पता की जा रही है।
यह भी पढ़ें : रिंग सेरेमनी में पहुंची महिला का जेवर से भरा पर्स गायब पुलिस आरोपित को ढूंढने में जुटी
YOU MOST READ
1 पहली पत्नी के पहुंचते ही घरातियों और बारातियों में खूब चले लात घूंसे दूल्हा पुलिस हिरासत में
3 गर्लफ्रेंड करती रही शादी का इंतजार नहीं आया युवक तीन साल के रिलेशन में मिला धोखा
4 नेब सराय क्षेत्र में पिता, पुत्री और मां की भोर में हत्या बेटा मॉर्निंग वॉक से लौटा तो उसे पता चला
5 शादी समारोह में हुए संघर्ष में दामाद की मृत्यु उसका भाई गंभीर रूप से जख्मी- रायबरेली ऊंचाहार