अपराधों को रोकने प्रदर्शन कर रहे सपा नेताओं की जेब कटी चोरों ने सपा जिला अध्यक्ष सहित कई जेबें काटी 

अपराधों को रोकने के लिए मेरठ में सपा के नेता और कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे थे।इसी बीच अध्यक्ष सहित कई सपा नेताओं की जेब चोरों ने साफ कर दी। उनके फोन भी उड़ा लिए।

0 192

अपराधों को रोकने प्रदर्शन कर रहे सपा नेताओं की जेब कटी चोरों ने सपा जिला अध्यक्ष सहित कई जेबें काटी

Pickpockets of SP leaders who were protesting to stop crimes were picked up. Thieves picked up the pockets of many including the SP District President.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP:  Meeruthh : यूपी के मेरठ में लगातार बढ़ रहे अपराधों, महंगाई,और बेरोजगारी खत्म करने के मुद्दे पर, सपा ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। वहीं बढ़ते हुए अपराध को रोकने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे सपा जिला अध्यक्ष सहित कई सपा नेताओं,और कार्यकर्ताओं के जेब,चोरों ने काट लिए।सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान,और महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल मे कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।

अपराधों को रोकने प्रदर्शन कर रहे सपा नेताओं की जेब कटी चोरों ने सपा जिला अध्यक्ष सहित कई जेबें काटी

यह भी पढ़ें : मां से सारी बोल कहा माफ कर देना जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी ने फंदे से लटक कर जान दे दी 

अपराधों को रोकने प्रदर्शन कर रहे सपा नेताओं,इस बीच सपा नेताओं ने बढ़ते हुए अपराध, डकैती,लूट, भ्रष्टाचार, बलात्कार, हत्या,और बेरोजगारी के मुद्दे पर आक्रोश दिखाते हुए, शासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की।उन्हें चेतावनी दी कि, समाजवादी जनहित के प्रत्येक मुद्दे पर,सपा जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है। आगे भी खड़े रहेंगे।प्रदर्शन के बाद सपाइयों ने शासन के वरिष्ठ अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

बुधवार को किए गए विरोध प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के सभी फ्रंटल संगठन के बड़े नेताओं,और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यालय प्रभारी निरंजन सिंह,संगीता राहुल,नेहा गौड़,एहतेशाम इलाही,जीशान अहमद,मोहम्मद चांद,पूर्व पार्षद हिफ्जुर्रहमान,

डॉ. कय्यूम अली,रजत शर्मा,दीपक सिरोही,संदीप यादव,कासिफ कुरैशी,नदीम ईदरीशी,अनस ख्वाजा,हाजी आमिर शाबरी,गुलफाम सैफी,मंजूर मलिक,फैसल खान,जाहिद खान,हाजी शाकिर मुन्ना,उमाशंकर खटीक एडवोकेट, रियाजखानरहे,विजय राठी,योगेंद्र सोल्दा, सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।

प्रदर्शन के बीच चोरों ने भी अपने हाँथ साफ किये

समाजवादी नेता और कार्यकर्ता एक तरफ जहाँ वह अपराधों को रोकने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे।वहीं चोर उनके बीच में घुसकर नेताओं और कार्यकर्ताओं के जेब साफ कर रहे थे।सपा जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी की जेब से उनके पर्स चोरों ने उड़ा दिया।उसमे 20 हजार रूपये रखे थे।यहां कई अन्य की जेबो को भी काटा गया। एक कार्यकर्ता का मोबाइल चोरों ने उड़ा दिया।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि जिसने भी पर्स उड़ाया है। वह चाहे तो उसमें रखा हुआ 20 हजार रुपया ले ले। लेकिन उनका पर्स लौटा दे।उसमें बहुत जरूरी कागज रखे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : मां से सारी बोल कहा माफ कर देना जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी ने फंदे से लटक कर जान दे दी 

YOU MOST READ 

1  जाते-जाते मानसून एक बार फिर लौटा यूपी में पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र में दो दिन लगातार बारिश

2  नाबालिग बेटे का गुस्सा बाइक की चाबी ना मिलने पर हेड कांस्टेबल पिता पर चाकू से हमला -मौत 

3  हर बेरोजगार को रोजगार मिलेगा योगी की इस नीति के तहत यहां के कामगारों को इसराइल जाने का अवसर

4  होटल मे दोनों बारी बारी एक घंटा दुष्कर्म करते रहे,चीखें बाहर ना आए मेरा मुंह दबाए रखा

5  प्यार का ऐसा सुरूर छात्रा सहपाठी से शादी की जिद पर अड़ी लड़का कर रहा इनकार थाने पहुंची

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More