आठवीं की छात्रा से प्रधानाध्यापक के बार-बार दुष्कर्म करने का मामला एएसपी ने लिया संज्ञान
आठवीं की छात्रा से प्रधानाध्यापक के बार-बार दुष्कर्म करने पर,एएसपी ने कार्रवाई का आदेश दिया है।इसकी शिकायत पीड़िता की मां और छात्रा ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से मुलाकात करके की थी।इस मामले पर एएसपी ने नेवढिया पुलिस को केस दर्ज करने का निर्देश दिया है।
आठवीं की छात्रा से प्रधानाध्यापक के बार-बार दुष्कर्म करने का मामला एएसपी ने लिया संज्ञान
ASP took up the case of principal teacher repeatedly raping a class 8 student.Vishva Bharti Akhilesh Rai : UP : Jaunpur : यूपी के जौनपुर मे नेवढ़िया थाना इलाके के एक गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई कर रही आठवीं की छात्रा से,यहां के प्रधानाचार्य बार-बार दुष्कर्म कर रहे हैं,और छात्रा को किसी से न बताने की धमकी भी दे रहे हैं। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता की मां और छात्रा ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से मुलाकात करके अपनी दी हुई तहरीर में बताया है।एएसपी ने नेवढ़िया थाना पुलिस को केस दर्ज करने के लिए निर्देश दिया है।
आठवीं की छात्रा से प्रधानाध्यापक के बार-बार दुष्कर्म करने का मामला एएसपी ने लिया
यह भी पढ़ें : पंचायत में महिला से छेड़खानी बाल पकड़ कर घसीटा और मारा पीटा भी पंच देखते रहे
आठवीं की छात्रा से प्रधानाध्यापक के बार-बार दुष्कर्म करने का मामला,नेवाढिया थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई कर रही 14 वर्षीय कक्षा आठ की छात्रा ने,यहां के प्रधानाचार्य पर बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं।पीडिता छात्रा और उसकी मां ने लगाए हुए अपने आरोप में कहा है कि,उसकी बेटी को धमका कर यहां के प्रधानाध्यापक उससे बार-बार दुष्कर्म कर रहे हैं। इस बात को डरी हुई छात्रा ने अपने घर पर भी नहीं बताया।
आरोपी प्रधानाध्यापक के आठवीं की छात्रा से धमकी देकर बार-बार दुष्कर्म करने के मामले का जब उसके माता-पिता को पता चला।उन्होंने 16 सितंबर को इसकी जानकारी अपने परिवार को दी तो सभी सन्न रह गए।इसके बाद पीड़िता की मां छात्रा को लेकर थाने पहुंची,और थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।।
आपको बता दें कि आरोप लगा है,नेवढ़िया पुलिस इस पर कार्रवाई करने की अपेक्षा मामले को रफा दफा करने में लग गई। तीन दिनों तक जब पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।तो पीड़ित छात्रा को लेकर उसकी मां गुरुवार को एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह के पास पहुंच गई।
एसपी ने बताया कि पीड़िता आठवीं की छात्रा की मां ने, इस मामले पर प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि,नेवढिया के एसओ से प्रधानाध्यापक के विरुद्ध केस दर्ज करके मामले की जांच और कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें : पंचायत में महिला से छेड़खानी बाल पकड़ कर घसीटा और मारा पीटा भी पंच देखते रहे
YOU MOST READ
1 जमीन अधिग्रहण घोटाले पर योगी सरकार ने लिया एक्शन पीडब्ल्यूडी के तीन जेई व अमीन सस्पेंड
2 शादी से मना किया तो छात्रा पर चढ़ा दी कार तीन माह पहले ही उसकी शादी तय हो गई थी
3 होटल में महिला से हुआ सामूहिक दुष्कर्म वीडियो बना रिश्तेदारों को भेजा जेवर लूटे
4 हॉस्टल में छात्रा की पिटाई वार्डन और मालिक ने कमरे में बंद कर चलाए लात घूंसे
5 अलीगढ़ दरोगा बोला बड़े-बड़े जज देखे हैं रिपोर्ट दर्ज कर लेंगे दिमाग ठिकाने आ जाएगा फाइल पटक दी