वैवाहिक रस्म अदायगी के बीच किशोरी को उठा ले जाने की कोशिश विधायक के रिश्तेदार की हत्या
आरोपियों ने पूरनपुर विधायक के रिश्तेदार के घर घटना को अंजाम दिया
वैवाहिक रस्म अदायगी के बीच हमले में बुजुर्ग की हत्या और गर्भवती सहित नौ लोग घायल हुए हैं
MLA’s relative murdered while attempting to abduct a teenage girl during marriage rituals.Vishva Bharti : Editor Pic : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Peelibhit : यूपी के पीलीभीत में शनिवार की दोपहर में घुंघचाई थाने से नजदीक विधायक के पैतृक गांव उदरहा मे बीजेपी के पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान की रिश्तेदारी में वैवाहिक रश्म अदायगी के समय कुछ हमलावर वहां पहुंच गए और एक किशोरी को उठाकर ले जाने लगे।
इसी बीच परिवार के बुजुर्ग ने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने उनकी हत्या कर दी।जबकि इस अचानक हुए हमले में एक गर्भवती सहित 9 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बीजेपी के पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान पीड़ित परिवार का हाल-चाल लेने शाम को अस्पताल पहुंचे।पीड़ित पक्ष के सदस्य उनके घर के लोग बताए जाते हैं।
वैवाहिक रस्म अदायगी के बीच किशोरी को उठा ले जाने की कोशिश विधायक के रिश्तेदार की हत्या
यह भी पढ़ें : दीपक पटेल की जीत सुनिश्चित करने कल फूलपुर के कोटवा में सीएम योगी की बड़ी जनसभा
सूत्रों के अनुसार 14 अक्टूबर को जमुनिया गांव के रहने वाले किशोरी के रिश्तेदार उसे बहला फुसलाकर भगा ले गए थे। लेकिन इस मामले में दोनों परिवारों में समझौता हो जाने से किशोरी को उनके स्वजन को सौंप दिया गया था। इसके बाद वैवाहिक रश्म अदायगी के बीच सभी लोग वहां एक बार फिर इकट्ठा हुए थे। शनिवार को किशोरी के परिवार के एक सदस्य की वैवाहिक रस्म अदा की जा रही थी। दोपहर के समय दूसरे पक्ष के लोग अचानक किशोरी को उठाकर ले जाने लगे। इसका विधायक के रिश्तेदार बुजुर्ग फूलचंद ने विरोध किया। इस पर आरोपियों ने उन्हें लाठियां से खूब पीटा और तलवार से भी उन पर हमला किया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जब परिवार के अन्य सदस्य उनको बचाने आए तो उन्हें भी मारा पीटा गया। इस हमले में गर्भवती सहित नौ अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
इतनी बड़ी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई
वैवाहिक रस्म अदायगी के बीच एक बुजुर्ग की हत्या और गर्भवती महिला सहित नौ अन्य लोगों के घायल हो जाने की सूचना मिलते ही सीओ विशाल चौधरी कई थानों की पुलिस फोर्स को लेकर घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस के पहुंचने के पहले हमलावर अपना काम करके फरार हो गए थे।इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान भी वहां पहुंच गए। उन्होंने बताया कि फूलचंद उनके रिश्ते में खानदानी भाई थे।उन्होंने पुलिस से इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है।
सीओ ने इस घटना की जानकारी दी
सीओ विशाल चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रामकिशुन और उनके पुत्र दीपक, सर्वेश,कुलदीप,महेंद्र व अन्य अज्ञात लोगों पर हत्या के आरोप में पुलिस को तहरीर मिली है। आरोपी महेंद्र से पूछताछ की जा रही है। जांच पूरी होने और साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने देर रात में घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस के लापरवाही के चलते हुई इतनी बड़ी घटना
बता दें कि पुलिस की लापरवाही के कारण एक बुजुर्ग की जान चली गई।इस घटना के पहले हुए विवाद की सूचना पुलिस को दी गई थी। अगर पुलिस वहां समय से पहुंच जाती तो बुजुर्ग की जान नहीं जाती और गर्भवती महिला सहित नौ अन्य लोग घायल भी ना हुए होते। थाने से बहुत नजदीक इतनी बड़ी घटना होती रही लेकिन सूचना होने पर भी पुलिस वहां नहीं पहुंची।
मृतक बुजुर्ग फूलचंद के बेटे राम सहाय ने कहा कि करीब सुबह दस बजे आरोपितों ने उनके साथ लड़ाई झगड़ा किया था। इस पर वह घुंघचाई पुलिस के पास पहुंचे थे।वहां उन्होंने वाद विवाद की बात पुलिस को बताई थी। लेकिन थाने की पुलिस ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया और उन्हें वहां से वापस कर दिया था।
पुलिस के पास जाने से आरोपित और अधिक हमलावर हो गए
गांव के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि थाने से लौट कर आने के बाद आरोपित और अधिक हमलावर हो गए। उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इसका वीडियो तैयार करके वह पुलिस के पास एक बार फिर शिकायत करने पहुंचे लेकिन पुलिस ने इसको मामूली विवाद बता दिया और घटना स्थल पर मामले को संभालने के लिए नहीं पहुंचे। इससे आरोपियों का हौसला बहुत बुलंद हो गया।
आरोपितों ने उनकी भतीजी किशोरी को उठा कर ले जाने लगे
आपको बता दें कि राम सहाय ने कहा कि तीसरी बार आरोपित एक बार फिर हमलावर हुए। उन्होंने लाठी,डंडा और धारदार हथियार बांका इत्यादि से लैश होकर वहां पहुंच गए हमलावरों ने उनकी नाबालिक भतीजी को उठा कर ले जाने लगे।इसका विरोध करने पर हमलावरों ने परिवार के सभी लोगों को मारा पीटा। उनके वृद्ध पिता की लाठी डंडों और तलवार से मारपीट कर हत्या कर दी। आरोपितों ने करीब आधे घंटे तक उनके पिता पर लाठी डंडों से हमला करते रहे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी विशाल चौधरी ने बताया कि शनिवार को लड़ाई झगड़े की उनको कोई सूचना नहीं मिली थी। जिस मामले की उन्हें सूचना दी गई थी वह दूसरा मामला है।उन्होंने कहा कि पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाना ठीक नहीं है। वह पूरी तरह से गलत है। यदि समय से उन्हें सूचना मिल जाती तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई जरूर करती।
यह भी पढ़ें : दीपक पटेल की जीत सुनिश्चित करने कल फूलपुर के कोटवा में सीएम योगी की बड़ी जनसभा
YOU MOST READ
1 महिलाओं के कपड़े की माप पुरुष दर्जी नहीं कर सकता यूपी महिला आयोग का सख्त फैसला
2 समोसे के मसाले में निकली आधी छिपकली पांच साल का मासूम अस्पताल में भर्ती इलाज जारी
3 एक साल के मासूम के गले से फंसा हुआ मक्के का दाना निकाल डॉक्टर ने बचाई उसकी जान
4 रात में महिला को अकेली देख भाजपा नेता ने उससे दुष्कर्म किया कपड़े फाड़े और मारपीट की
5 कोर्ट में पेश किए गए 4600 रूपये मे दो सौ के नोट जबकि मई 2017 यह चलन मे नहीं थे केस दर्ज