कोर्ट के बाहर पति ने तीन बार पत्नी को बोला तलाक-तलाक-तलाक, केस दर्ज, दहेज प्रताड़ना का आरोप
पेशी पर कोर्ट आए थे पति-पत्नी, कोर्ट के बाहर तीन तलाक के बाद बनी हंगामा की स्थिति, पुलिस जांच में जुटी
- कोर्ट के बाहर पति ने तीन बार पत्नी को बोला तलाक-तलाक-तलाक, केस दर्ज, दहेज प्रताड़ना का आरोप
- पेशी पर कोर्ट आए थे पति-पत्नी, कोर्ट के बाहर तीन तलाक के बाद बनी हंगामा की स्थिति, पुलिस जांच में जुटी
आयुष पाण्डेय : हापुड़। सरकार की सख्त कानूनी व्यवस्थाओं के बावजूद दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हापुड़ में ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां एक महिला को उसके पति ने कोर्ट परिसर के बाहर ही तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : बैंक से 21.57 लाख की चोरी का खुलासा: मैनेजर, कैशियर समेत तीन गिरफ्तार
दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ना का आरोप
मोहल्ला मजीदपुरा की रहने वाली गजाला की शादी मेरठ के शाहजहांपुर गांव के नवेद से 3 जनवरी को हुई थी। शादी के बाद से ही नवेद और उसके परिवार ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। जब गजाला के मायके वालों ने उनकी मांग पूरी नहीं की, तो नवेद और उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौच शुरू कर दी।
लगातार प्रताड़ना के कारण करीब दो साल पहले गजाला को ससुराल से निकाल दिया गया, जिसके बाद से वह अपने मायके में रह रही थी। इस मामले में पहले से ही कोर्ट में केस चल रहा था।
कोर्ट के बाहर तीन बार तलाक बोलकर दी धमकी
3 फरवरी को जब गजाला अपने केस की सुनवाई के लिए कोर्ट गई थी, तभी उसके पति नवेद और ननद गुलफशा वहां पहुंचे। गजाला का आरोप है कि वहां उन्होंने उसे गालियां दीं और केस वापस लेने के लिए धमकाया। इस दौरान गुलफशा ने नवेद को भड़काया, जिसके बाद नवेद ने सबके सामने कोर्ट के बाहर ही गजाला को तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोल तलाक दे दिया।
पति के तलाक देते ही कोर्ट के बाहर हंगामा की स्थिति बन गई, कोर्ट परिसर के बाहर जब लोगों ने हंगामा सुना, तो भीड़ इकट्ठा हो गई। हालात बिगड़ते देख नवेद और गुलफशा गजाला को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना के बाद गजाला ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
सख्त कार्रवाई की जरूरत
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि सरकार की सख्त कानूनी व्यवस्थाओं के बावजूद कुछ लोग तीन तलाक और दहेज जैसी कुप्रथाओं से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जरूरत है, ताकि महिलाओं को न्याय मिल सके और समाज में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।
यह भी पढ़ें : बैंक से 21.57 लाख की चोरी का खुलासा: मैनेजर, कैशियर समेत तीन गिरफ्तार
YOU MOST READ
1 संगम तट क्षेत्र में भगदड़ : घटना के बाद अखाड़ों ने अमृत स्नान न करने की घोषणा की जुलूस लौटे
2 यूपी सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत बिना ब्याज ऋण देगी – जिलाधिकारी महाराजगंज
4 महाकुंभ 2025 में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज वासियों ने जगह-जगह किया भंडारे का आयोजन
5 पैसे ऐंठने के लिए मरीज की मृत्यु के बाद भी अस्पताल में होता रहा इलाज परिजनों का आरोप