जाते-जाते मानसून एक बार फिर लौटा यूपी में पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र में दो दिन लगातार बारिश
यूपी के कई हिस्सों में मंगलवार से बराबर कहीं हल्की कहीं मध्यम बरसात हुई है। इसी वजह से तापमान में कुछ कमी देखने को मिली है। मौसम खुशनुमा तो जरूर रहा।लेकिन उमश भरी गर्मी भी कहीं-कहीं परेशान कर रही है।
जाते-जाते मानसून एक बार फिर लौटा यूपी में पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र में दो दिन लगातार बारिष
Monsoon has once again returned in Uttar Pradesh, it rained continuously for two days in the eastern and western regions.Vishva Bharti : Dinesh Chandra Mishra : UP : Lucknow : गोरखपुर,कुशीनगर, आजमगढ़, महाराजगंज सहित,यूपी के पूर्वी हिस्सों में मंगलवार को, कहीं हल्की कहीं माध्यम बरसात हुई है।इस बीच पुरवा हवा चलने से तापमान में नमी पैदा हो गई।इससे गर्मी में कुछ कमी हो गई।वैसे कुल मिलाकर भिगोने भर का मौसम जरूर रहा है।वही यह मौसम प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी बढ़ रहा है।
जाते-जाते मानसून एक बार फिर लौटा यूपी में पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र में दो दिन लगातार बारिष
यह भी पढ़ें : खूबसूरत लड़की पर दिल हार बैठे मुंशी और वकील लव ट्रायंगल में गई एसीपी के बेटे की जान
जाते-जाते मानसून एक बार फिर लौटाप्रयागराज,जौनपुर,प्रतापगढ़,अमेठी,कन्नौज मैं हल्की-हल्की बारिश हुई है। जबकि पश्चिमी यूपी के अलीगढ़,मथुरा,और बुलंदशहर आदि इलाकों में,थोड़ी बहुत बूंदाबांदी ही हुई है। मौसम वैज्ञानिक एम दानिश के अनुसार,यूपी में नया वेदर सिस्टम विकसित हो रहा है।इसके प्रभाव से बुधवार को इसका विस्तार, पूरे प्रदेश में हो जाएगा। यहां कहीं हल्की कहीं मध्यम बरसात होगी।इसके आसार पूरी तरह से बने हुए हैं। यूपी के मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार से पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर गरज चमक के सहित तेज बारिश होगी।
प्रदेश के कई इलाकों में 27 और 28 सितंबर को,गरज चमक सहित भारी बरसात होने की उम्मीद है।वहीं पश्चिमी यूपी मैं हल्की से हल्की बारिश होने की उम्मीद है। जबकि राजधानी लखनऊ में दोपहर तक, धूप छांव होता दिखाई पड़ा।हवाओं के प्रभाव में उमश भरी गर्मी से कुछ राहत जरूर दिलायी।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान यही है कि, लखनऊ में भी बुधवार से कुछ दिनों तक छिटपुट बूंदाबांदी होती रहेगी।यहां राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : खूबसूरत लड़की पर दिल हार बैठे मुंशी और वकील लव ट्रायंगल में गई एसीपी के बेटे की जान
YOU MOST READ
1 डीएम मोनिका रानी बोलीं अब तक विभिन्न आपदाओं के मद में,61 के बैंक खातों में 17.69 लाख भेजे
2 मां की इज्जत बेटे ने लूटी एक पत्नी की तरह बनकर रहने को बोला कोर्ट से उम्र कैद की सजा
3 खूब लड़ा पिटबुल डॉगी कोबरा को पटक पटक कर मारा मालिक के बच्चों की जान बचा ली
4 छात्रा से युवक ने दुष्कर्म किया दूसरे ने बनाई वीडियो ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए वसूल लिए
5 13 साल की लड़की को झांसी पहुंचते ही हार्ट अटैक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने आई थी वह