मां से सारी बोल कहा माफ कर देना जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी ने फंदे से लटक कर जान दे दी 

हापुड़ में एक किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में डासना जेल मे बंद,एक बंदी ने,मां से सारी बोल कहा माफ कर देना। विद्युत कक्ष में फंदे से लटक कर जान दे दी।उसने दो पेज का सुसाइड नोट भी लिखा जो मिला है।मृतक की पहचान बुलंदशहर के नरसेना के शिवम राजपूत के रूप में हुई है। मामले की पुलिस जांच कर रही है।

0 193

मां से सारी बोल कहा माफ कर देना जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी ने फंदे से लटक कर जान दे दी

सुसाइड नोट में बंदी ने दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को गुनहगार ठहराया

मृतक के पिता ने बेटे को प्रताड़ना देने का आरोप लगाया

दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला

He told his mother to forgive everything; the jailed rape accused committed suicide by hanging himself.Vishva Bharti : Vinod Rashtogi : UP : Gajiyabad : यूपी मे गाजियाबाद के डासना जेल में बंद,हापुड़ की एक किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी,मंगलवार की रात को वहां जेल के विद्युत कक्ष में फंदे से लटका हुआ पाया गया। इसकी जानकारी आठ बजे उस समय हुई जब बैरक में बंद बंदियों की गिनती हो रही थी।एक बंदी कम मिलने पर जेल के अधिकारियों ने उसकी तलाश कराई,तो वह विद्युत कक्ष मे फंदे से लटका हुआ पाया गया।

मां से सारी बोल कहा माफ कर देना जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी ने फंदे से लटक कर जान दे दी

यह भी पढ़ें :  प्यार का ऐसा सुरूर छात्रा सहपाठी से शादी की जिद पर अड़ी लड़का कर रहा इनकार थाने पहुंची

दो पन्ने का एक सुसाइड नोट मौके से पाया गया है।इसमें एक पन्ने पर अपनी मां को सारी बोलते हुए कहा माफ करना।उसने दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को अपनी मौत का गुनहगार बताया है। जबकि उसके पिता ने जेल में बेटे से जबरन ड्यूटी कराने,और इनकार करने पर मारने पीटने के साथ में रुपए मांगने का भी आरोप लगाया है।

मामले से छुटकारा देने के लिए तीन लाख रूपये की मांगी थी रिश्वत

मृतक के पिता का आरोप है कि,उनके बेटे को जेल न भेजने के लिए तीन लाख रूपये की रिश्वत मांगी थी।इस पैसे में दो लाख रूपये पीड़िता की मां,और एक लाख रूपये दरोगा हिस्सा लेने वाले थे।लेकिन पैसों की व्यवस्था न हो पाने से वह रुपए नहीं दे पाए।इसी से उनके बेटे को जेल पहुंचा दिया गया। मृतक की पहचान,बुलंदशहर में नरसेना के शिवम राजपूत के रूप में हुई थी।

मृतक के पिता डेयरी पर काम करते हैं

मृतक के पिता सुन्दर हापुड़ में एक डेयरी पर काम करते हैं। वहां वह छह महीने पहले 20 दिन के लिए रहने पहुंचा था।इसी बीच किशोरी उसके संपर्क में आ गई।फिर दोनों में फोन पर बात होने लगी। एक बार शिवम से फोन पर बात करते हुए किशोरी को उन्होंने पकड़ा था। और उसकी मां से इस बात की शिकायत करते हुए बातचीत रोकने के लिए कहा था। लेकिन फिर भी दोनों बात करते रहे।

किशोरी ने पिलखुवा मिलने के लिए फोन करके बुलाया था

मृतक के पिता का आरोप है कि,नौ सितंबर को किशोरी ने पिलखुवा मिलने के लिए शिवम को फोन करके बुलाया था। वहां पहुंचने के बाद किशोरी से दुष्कर्म की शिकायत पर पुलिस ने शिवम को हिरासत में ले लिया। फिर 10 सितंबर को उसे डसना जेल पहुंचा दिया था।

पिता ने बताया कि 14 सितंबर को उन्होंने आखिरी बार जेल में शिवम से मुलाकात की थी। मंगलवार दोपहर में जेल के लैंडलाइन फोन पर शिवम ने पिता को फोन से 23 सितंबर को लगी हुई तारीख पर मिलने आने की जानकारी ली थी। उन्होंने बताया कि तारीख की जानकारी उन्हें नहीं थी।

शिवम ने घर से मंगवाए थे पांच हजार रुपए

जमानत की याचिका के लिए होने वाली बहस 25 सितंबर को होनी है।इसका उन्हें पता है। इसीलिए वह 25 सितंबर को वहां जाने वाले थे शिवम ने फोन पर जेल में उनसे काम करवाने और न करने पर उनको मारने पीटने का आरोप लगाया था। शिवम ने 25 सितंबर को मुलाकात के समय,पांच हजार रुपए लाने के लिए पिता से बोला था।वह उससे मिलने जाते कि उसके पहले ही जेल से शिवम के मौत की सूचना उनको मिल गई।

जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि,जेल में शिवम साढ़े पांच बजे काम खत्म करके बैरक में वापस आ गया था।लेकिन जब रात आठ बजे बंदियों की गिनती शुरू हुई, तो वह उसमें नहीं मिला।जब उसकी खोज की गई तो वह विद्युत कक्ष में फंदे से लटका हुआ पाया गया था

जेल में जैसे ही सुसाइड की सूचना मिली।वहां मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम के साथ जांच पड़ताल हुई है। जेल में लगे सभी सीसीटीवी की इलेक्ट्रॉनिक फुटेज को खंगाला जा रहा है।इसी के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल जाएगी,तो शिवम की मौत की सच्चाई पता चलेगी- डीसीपी ग्रामीण जोन,एसएन तिवारी

यह भी पढ़ें :  प्यार का ऐसा सुरूर छात्रा सहपाठी से शादी की जिद पर अड़ी लड़का कर रहा इनकार थाने पहुंची

YOU MOST READ 

1  खूबसूरत लड़की पर दिल हार बैठे मुंशी और वकील लव ट्रायंगल में गई एसीपी के बेटे की जान 

2  जाते-जाते मानसून एक बार फिर लौटा यूपी में पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र में दो दिन लगातार बारिश

3  नाबालिग बेटे का गुस्सा बाइक की चाबी ना मिलने पर हेड कांस्टेबल पिता पर चाकू से हमला -मौत 

4  हर बेरोजगार को रोजगार मिलेगा योगी की इस नीति के तहत यहां के कामगारों को इसराइल जाने का अवसर

5  होटल मे दोनों बारी बारी एक घंटा दुष्कर्म करते रहे,चीखें बाहर ना आए मेरा मुंह दबाए रखा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More