हर बेरोजगार को रोजगार मिलेगा योगी की इस नीति के तहत यहां के कामगारों को इसराइल जाने का अवसर

विदेशों में जाकर लाखों रुपए कमाने का अवसर डीएम मोनिका रानी के प्रयास से बहराइच में आया है।प्रदेश में बहुत पहले से चल रही यहां श्रमिकों को इसराइल जाने का अवसर अब बहराइच को भी,'डीएम मोनिका रानी के प्रयास से मिलने जा रहा है।उन्होंने सराहनीय पहल करते हुए,हर बेरोजगार को रोजगार मिलेगा योगी की इस नीति के तहत और विदेशों में जाकर लाखों रुपए कमाने का अवसर,बहराइच के कामगारों के लिए योगी से लेकर आ गईं हैं।

0 140

                  अनिल बाजपेयी 

सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर 

हर बेरोजगार को रोजगार मिलेगा योगी की इस नीति के तहत यहां के कामगारों को इसराइल जाने का अवसर

योगी का प्रयास बहराइच में जाब ही जाब इसराइल के लिए इच्छुक श्रमिको से आवेदन मांगे गए

Every unemployed person will get employment. Under this policy of Yogi, the workers here will get the opportunity to go to Israel.Vishva Bharti : Editor Pic : UP : Lucknow Desk : Bahraich : यूपी के बहराइच में 25 सितंबर को जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि,डीएम मोनिका रानी के प्रयासों से यहां बहराइच में यहां के लोगों के लिए,विदेश में जाकर लाखों रूपये कमाने का अवसर प्राप्त हुआ है। इसके तहत इजराइल में निर्माण कार्य करने वाले कामगार श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने हेतु पीआईबीए,एनएसडीसी, से समझौता कर लिया गया है। इस समझौते के तहत शटरिंग, फ्रेम वर्क,आयरन वेंडिंग,कारपेंटर,सिरेमिक टाइल व प्लास्टरिंग इत्यादि कार्यों में ट्रेंड श्रमिकों को,इसराइल भेजने की तैयारी चल रही है।

हर बेरोजगार को रोजगार मिलेगा योगी की इस नीति के तहत यहां के कामगारों को इसराइल जाने का अवसर

यह भी पढ़ें : नाबालिग बेटे का गुस्सा बाइक की चाबी ना मिलने पर हेड कांस्टेबल पिता पर चाकू से हमला -मौत 

हर बेरोजगार को रोजगार मिलेगा, आपको बता दें कि मुख्य अहर्ताओं में वांछित श्रेणी / ट्रेड में कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए। आवेदक को निर्माण के लिए ड्राइंग समझने हेतु अंग्रेजी की सामान्य जानकारी अवश्य होनी चाहिए आयु बंधन में आवेदक की उम्र 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।इसके अलावा आवेदनकर्ता के पासपोर्ट की वैधता कम से कम 3 वर्ष की अवश्य होनी चाहिए। उसने इसके पहले इसराइल जाने के लिए, ड्राइव की चयन टेस्ट में हिस्सा न लिया हो। इसके अलावा आवेदक का कोई ब्लड रिलेशन भी इजराइल में कहीं पर न हो। वह कभी भी इसराइल ना गया हो। यह होना चाहिए।

लाखों रुपए कमाने के लिए इसराइल जाने के अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर जाकर rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर जॉब सीकर के Sing up में पहुँच कर register For के तहत registration for इजरायल विकल्प का चयन कर लें फिर अपना पासवर्ड बनातें हुए पंजीयन पूर्ण कर लें

जब आपका आवेदन पंजीकृत हो जाए तो उन जॉब-सीकरों को इसराइल में नौकरियां पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा अंग्रेजी की परी स्पेलिंग ट्रस्ट देनी होगी आर०पी०यल० प्रशिक्षण करना होगा इसके अलावा पासपोर्ट के आधार पर आवेदक की जांच होगी

इसराइल जाने से पहले प्रोफेशनल टेस्ट ड्राइव परीक्षण पूरा कर लिया जाएगा प्री-स्क्रीनिंग / RPL की कार्यवाही किसी भी तरह से श्रमिकों के इसराइल भर्ती के लिए चयनित होने की कोई वैधता नहीं है यह केवल पीआईबीए द्वारा किए जा रहे चयन की एक कार्रवाही का चरण है

यहां बहराइच में आईटीआई एवं सेवायोजन कार्यालय संयुक्त रूप से इजरायल की संस्था पीआईबीए को यहां से चयन की करवाई हेतु विभिन्न ट्रेडों से संबंधित निर्माण के श्रमिकों को उन्हें केवल उपलब्ध करा देगया इस मामले में अंतिम रूप से चयनित हो चुके आवेदकों को इसराइल भेजे जाने का कार्य एनएसडीसी एवं पीआईबीए संयुक्त रूप से करेंगे इस संबंध में ज्यादा जानकारी हेतु सेवायोजन कार्यालय और कॉल सेंटर 155330 के जरिए ली जा सकती है

यह भी पढ़ें : नाबालिग बेटे का गुस्सा बाइक की चाबी ना मिलने पर हेड कांस्टेबल पिता पर चाकू से हमला -मौत 

YOU MOST READ 

1  खूब लड़ा पिटबुल डॉगी कोबरा को पटक पटक कर मारा मालिक के बच्चों की जान बचा ली 

2  छात्रा से युवक ने दुष्कर्म किया दूसरे ने बनाई वीडियो ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए वसूल लिए 

3  13 साल की लड़की को झांसी पहुंचते ही हार्ट अटैक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने आई थी वह  

4  जाते-जाते मानसून एक बार फिर लौटा यूपी में पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र में दो दिन लगातार बारिश

5  खूबसूरत लड़की पर दिल हार बैठे मुंशी और वकील लव ट्रायंगल में गई एसीपी के बेटे की जान 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More