युवक आर्मी में नौकरी ज्वाइन करता उसके दो दिन पहले सड़क हादसे में हो गई मौत परिवार सदमे में

गाजीपुर में आर्मी में नौकरी ज्वाइन करने के दो दिन पहले सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। उसका सिलेक्शन भारतीय सेना में हुआ था।युवक की मौत से उसका परिवार सदमे में है।

0 138

युवक आर्मी में नौकरी ज्वाइन करता उसके दो दिन पहले सड़क हादसे में हो गई मौत परिवार सदमे में

Youth dies in road accident two days before joining army, family in shock.Vishva Bharti : Vijay Kumar Patel : UP : Lucknow Desk : Gajipur : यूपी के गाजीपुर में आर्मी में नौकरी ज्वाइन करने के दो दिन पहले सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई।उसका सेलक्शन भारतीय सेना में हो गया था।उसकी मौत से उसके परिवार के लोगों में रोना धोना मचा हुआ है।

युवक आर्मी में नौकरी ज्वाइन करता उसके दो दिन पहले सड़क हादसे में हो गई मौत परिवार सदमे में

यह भी पढ़ें : ट्रेनिंग पर जाते समय जेलर की लाठी डंडे व सरिया से पिटाई हाथ पैर टूटे अपराधी के बेटों की करतूत 

बता दें कि गाजीपुर में सड़क हादसे में जिस युवक की मौत हुई है वह दो दिन बाद आर्मी में नौकरी ज्वाइन करने वाला था।सूत्रों ने बताया कि आर्मी में भर्ती के लिए जॉइनिंग लेटर युवक के पास पहुंच गया था। वह दो दिन बाद आर्मी जॉइन कर लेता अगर इस सड़क दुर्घटना में उसकी मृत्यु न हुई होती।युवक की मौत से उसके परिवार में रोना धोना मचा हुआ है।

आपको बता दें कि 23 वर्ष के संतोष यादव ने सेना में भर्ती होने के लिए बड़ी तैयारी की थी। इसी तैयारी की वजह से उसका चयन भारतीय सेना में कर लिया गया था।उसे दो दिन बाद सेना में नौकरी ज्वाइन करनी थी लेकिन इसके पहले उसकी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इससे उसके परिवार के लोग सदमे में है और वहां रोना धोना मचा हुआ है।

बताते चलें कि जंगीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई इस सड़क दुर्घटना में संतोष यादव 23 वर्ष की मृत्यु हो गई।संतोष भारतीय सेना में चयनित हो गया था।उसे दो दिन बाद नौकरी की जॉइनिंग के लिए आर्मी ऑफिस जाना था।

संतोष को अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मारी

संतोष यादव शेखपुर (चकमुआनी) के रहने वाले थे। वह बाइक से जंगीपुर बाजार के लिए निकले थे। इसी बीच एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे संतोष क्रिटिकल अवस्था में पहुंच गया।आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक संतोष की मृत्यु हो चुकी थी।डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।

बड़ी गंभीरता से मामले की जांच में जुटी पुलिस

जंगीपुर के थाना अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस वाहन और चालक की खोजबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें : ट्रेनिंग पर जाते समय जेलर की लाठी डंडे व सरिया से पिटाई हाथ पैर टूटे अपराधी के बेटों की करतूत 

YOU MOST READ 

1  लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती अभी उनकी हालत स्थिर है 

2  गुस्से मे घर से भागी युवती की लगी बोली 50 हजार में बेचा पूर्णिया के रेड लाइट एरिया से बरामद

3  दुल्हन बोली मर जाऊंगी लेकिन सांवले दूल्हे से शादी नहीं करूंगी और शादी के दो दिन पहले घर से चली गई

4  85 का पहाड़ा पढ़ते पढ़ते राहुल गांधी इंडी गठबंधन को को ले डूबे सवर्णों ने भी साथ छोड़ा दीपक सिंह 

5  प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर शादी रचायी अपहरण का केस दर्ज पुलिस की छापेमारी जारी 

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More