कहा मेरी नहीं वह किसी की नहीं प्रेमी छात्रा की शादी अलग तय होने से उस पर कार चढ़ा दी
Said it was not mine, it was not someone else’s lover, he ran the car over the girl student because her marriage was fixed separately.Vishva Bharti : Dinesh Chandra Mishra : UP : Gorakhpur : यूपी के गोरखपुर में,एक तरफा प्यार कर रहे युवक ने,युवती की शादी अलग तय होने पर उसके स्कूल जाते समय,अपनी कार से कुचलकर हत्या कर दी।कहा जो मेरी नहीं वह किसी की नहीं।अनाड़ी चालक होने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। इसमें उसकी गाड़ी चकनाचूर हो गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस ने सूचना मिलने पर,आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कहा मेरी नहीं वह किसी की नहीं प्रेमी छात्रा की शादी अलग तय होने से उस पर कार चढ़ा दी
यह भी पढ़ें : राहुल विनीत बनकर लड़कियों को फंसा रहे थे नौशाद और आमान लव जिहाद में पकड़े गए
कहा मेरी नहीं वह किसी की नहीं प्रेमी छात्रा की शादी अलग,गोरखपुर से इस तरह का मामला सामने आने पर,प्रदेश भर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।यहां एक तरफा प्यार में एक युवक ने छात्रा की शादी अलग तय हो जाने पर उसके गांव पहुंचा, जब छात्रा कॉलेज जाने के लिए गोरखपुर लखनऊ हाईवे मार्ग पहुंची। युवक ने उस पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी। कहा जो मेरी नहीं वह किसी की नहीं। पुलिस ने गुरुवार को कुशीनगर के सुकरौली में,आरोपी प्रिंस यादव को गिरफ्तार कर लिया। फिर उसे कोर्ट में पेश किया।न्यायाधीश के आदेश पर, वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर व एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि,कुशीनगर के सुकरौली क्षेत्र में गणेशपुर के वीरेंद्र यादव के पुत्र प्रिंस की,गीडा एरिया में बरहुआ के गोपाल यादव के घर मे ननिहाल है।प्रिन्स अपने मामा के यहां अक्सर आता जाता रहता था।
डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया इसी दौरान छात्रा से उसका परिचय हो गया। साथ-साथ बातचीत भी शुरू हो गई।यह सिलसिला चार साल से चल रहा था। प्रिंस यादव ने इस बातचीत को प्यार समझ लिया। उस पर शादी का दबाव डालने लगा।लेकिन इसके लिए लड़की के घर वाले मानने को तैयार नहीं थे।इसलिए युवती ने उससे दूरी बना ली। साथ में उसने मई 2024 से बातचीत करना बिलकुल बंद कर दिया।
मुख्य हाइवे पर युवती को कार से कुचल दिया
छात्रा की युवक से बातचीत बंद होने के करीब एक साल बाद उसकी शादी तय हो गई। नवंबर माह में उसकी तिलक चढ़ाने का कार्यक्रम तय था।जब यह जानकारी युवक को मिली,तो उसने तय शादी को तोड़कर,उससे शादी करने का दबाव,छात्रा पर बनाने लगा।
जब वह अपने उद्देश्य में सफल नहीं हुआ।तो उसने युवती की हत्या की प्लार्निंग तैयार कर ली।फिर बुधवार की सुबह वह कार लेकर युवती के गांव पहुँच गया।वहां वह गांव के चारों तरफ कार से घूंमा।फिर जैसे ही छात्रा कॉलेज जाने के लिए गोरखपुर लखनऊ मुख्य हाइवे मार्ग पर पहुंची।युवक ने अपनी तेज रफ्तार कार उस पर चढ़ा दी।
एसएसपी ने बताया वह कार लेकर भाग जाना चाहता था।लेकिन अनट्रेंड चालक होने के कारण,वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। इससे उसकी कार चकनाचूर हो गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया।फिर उसकी पहचान सबके सामने आ गई। छात्रा के परिवार के लोग,उसको दुर्घटना की जगह हत्या का आरोप लगाना शुरू कर दिया।
डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया बृहस्पतिवार की सुबह युवती के भाई ने,पुलिस को तहरीर देकर केस पंजीकृत करवा दिया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।एसएसपी ने आगे बताया कि,युवती को आरोपी युवक लंबे समय से परेशान किए हुए था।लेकिन छात्रा और उसके परिवार के लोग,लोक लाज के भय से इस बात को छुपाए रखा था।
एसएसपी ने कहा कि,आरोपित के विरुद्ध अति शीघ्र चार्जशीट दाखिल करके उसको सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि,मृतका छात्रा की शादी एक साल बाद,2025 में नवंबर माह में होनी थी।जबकि उसका तिलक इसी आने वाले नवंबर महीने में होना तय था।
यह भी पढ़ें : राहुल विनीत बनकर लड़कियों को फंसा रहे थे नौशाद और आमान लव जिहाद में पकड़े गए
YOU MOST READ
1 सीतापुर में साड़ ने कोटेदार को उठा उठा कर पटका इससे पेट फट गया और उनकी मौत हो गई
2 शरद ऋतु के गन्ना बुवाई के गुण ढंग की सीख गन्ना किसानों को किसान गोष्ठी में जगतार सिंह ने दी.
3 गर्भ ठहर गया तो प्रेमी ने गर्भपात कराने की कोशिश की भेद न खुले दसवीं की छात्रा की हत्या
4 कॉलेज में छुट्टी बाद निकलीं तीन छात्राएं गायब सीसीटीवी की मदद से उन्हें ढूंढने में जुटी पुलिस
5 घर से बाहर खींच कर युवक की चौराहे पर पीट-पीट कर हत्या कर दी- गवाही का मामला