सीतापुर में साड़ ने कोटेदार को उठा उठा कर पटका इससे पेट फट गया और उनकी मौत हो गई
In Sitapur, the bull picked up a Kotedar and threw him, his stomach burst and he died.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Sitapur : यूपी में शहरों गांवों गालियों हर जगह आवारा पशु बढ़ते ही जा रहे हैं।इसी अनुपात में लोगों पर उनके हमले भी बढ़ रहे हैं।यूपी के सीतापुर में इसी तरह की घटना हुई है।आवारा घूम रहे सांड के हमले से,कोटेदार की मृत्यु हो गई है।कोटेदार अपने घर से निकल कर आसपास की आहट ले रहे थे। तभी सांड ने उनको उठा उठा कर पटका। इस हमले से उनका पेट फट गया, और मृत्यु हो गई।पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीतापुर में साड़ ने कोटेदार को उठा उठा कर पटका इससे पेट फट गया और उनकी मौत हो गई
यह भी पढ़ें : फिल्मी स्टाइल में पिता के साथ सो रहे 5 साल के मासूम का अपहरण अभी तक नहीं ढूंढ़ पाई पुलिस
सीतापुर में साड़ ने कोटेदार को उठा उठा कर पटका,आपको बता दें कि यहां खैराबाद में लालता नगर के रहने वाले लाल जी प्रसाद (75) वर्ष पुत्र ठाकुर प्रसाद यहां पर कोटेदार थे। नालंदा इंटर कॉलेज हटोरा खैराबाद उनके पुत्र संतराम वहां के प्रधानाचार्य हैं।उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात में उनके पिता लालजी प्रसाद सो रहे थे। रात में दो बजे के करीब उनको किसी आवाज की आहट मिली,उसे पता करने वह उठकर घर के बाहर चले गए।
इसी बीच एक सांड ने उन पर अचानक हमला कर दिया।कोटेदार संभलते संभलते तब तक उनको सांड ने उठा उठा कर पटकना शुरू कर दिया। इससे उनका पेट फट गया,और मृत्यु हो गई।रात के 2:30 बज रहे थे इसलिए वहां कोई बचाने वाला भी नहीं था। जब उन्होंने चिल्लाना शुरू किया,तो कुछ देर बाद लोग घर से बाहर निकले।उन्हें बचाने का प्रयास करते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
उनको देखकर ही लगने लगा था कि सांड ने उनको कई बार उठाकर पटका है।उनका पेट फट गया था,और उनकी मृत्यु हो गई थी। सांड को लोगों ने खदेड़ कर,गांव के बाहर निकाल दिया।कोतवाली के इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने कहा कि,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : फिल्मी स्टाइल में पिता के साथ सो रहे 5 साल के मासूम का अपहरण अभी तक नहीं ढूंढ़ पाई पुलिस
YOU MOST READ
1 पंचायत में महिला से छेड़खानी बाल पकड़ कर घसीटा और मारा पीटा भी पंच देखते रहे
2 आठवीं की छात्रा से प्रधानाध्यापक के बार-बार दुष्कर्म करने का मामला एएसपी ने लिया संज्ञान
3 शादी होता न देख,दो प्रेमी जोड़ों ने विशाक्त पदार्थ खाया किशोरी की मृत्यु,युवक मौत से लड़ रहा
4 अश्लीलता की सभी हदें पार करते हुए दरोगा ने ऑटो में बैठी शिक्षिका से छेड़खानी की विरोध पर धमकी दी
5 अब एसी कोच भी सुरक्षित नहीं रहे यहां नकली गन दिखा यात्रियों से लूटपाट की कोशिश