गर्भ ठहर गया तो प्रेमी ने गर्भपात कराने की कोशिश की भेद न खुले दसवीं की छात्रा की हत्या

फतेहपुर में बिंदकी कोतवाली एरिया में,कोचिंग के लिए गई हाई स्कूल की छात्रा को अगवा कर, फिर ईटों से कूंचकर उसकी हत्या कर दी गयी।पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर,उसे जेल भेज दिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि छात्रा गर्भवती थी। डॉक्टर ने गर्भपात करने से मना किया। भेद न खुलने पाए उसकी हत्या कर दी।

0 317

गर्भ ठहर गया तो प्रेमी ने गर्भपात कराने की कोशिश की भेद न खुले दसवीं की छात्रा की हत्या

आरोपी ने छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे किया बेहोश

घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रूपये का इनाम

When the pregnancy stopped, the lover tried to abort the secret. Tenth class student was murdered.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Fatehpur : यूपी के फतेहपुर में हाई स्कूल की छात्रा के गर्भवती होने के बाद की गई उसकी हत्या के मामले का,पुलिस ने शुक्रवार को इसका खुलासा कर दिया है।पुलिस ने छात्रा की हत्या का आरोपी प्रेमी शिवेंद्र ऊर्फ शीबू रैदास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।हत्यारोपी के छात्रा से लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाने से उसको गर्भ ठहर गया।आरोपी पहले गर्भपात कराने के लिए डॉक्टर के पास ले गया।वहां मना होने पर,भेद खुल जाने के डर से छात्रा की हत्या कर दी। हत्यारोपी का डीएनए सैंपल भी लिया गया है।

गर्भ ठहर गया तो प्रेमी ने गर्भपात कराने की कोशिश की भेद न खुले दसवीं की छात्रा की हत्या

यह भी पढ़ें : शरद ऋतु के गन्ना बुवाई के गुण ढंग की सीख गन्ना किसानों को किसान गोष्ठी में जगतार सिंह ने दी.

गर्भ ठहर गया तो प्रेमी ने,आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार हत्यारोपी बहुत शातिर है।वह घटना करने के बाद बिना डरे हुए परिवार के साथ-साथ छात्रा की तलाश करता रहा।उसने ही घटना की तहरीर अपने हाथ से लिखी,और पुलिस को सौंपी थी। मां के हस्ताक्षर भी कराए थे।आरोपी पहले पुलिस के लिए मुखबिर का काम करता था।आरोपी ने लंबे समय तक किशोरी से शारीरिक संबंध बना रखे थे।वह पहले छात्रा के परिवार के एक सदस्य से मोबाइल पर बातचीत करता था। फिर उसी मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉलिंग करके छात्रा से भी बातचीत करने लगा था।

पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि,जब मोबाइल कॉल डिटेल की जांच की गई तो शिवेंद्र उर्फ शीबू रविदास को हिरासत में ले लिया गया।उसने छात्रा से संबंध की बात स्वीकार कर ली,और शिवेंद्र ने किशोरी को उसके चाचा को सौंपने की बात भी कही।

इससे पुलिस जांच की लाइन से भटक गई, लेकिन सीसीटीवी कैमरा और संदिग्धों के मोबाइलों की जांच करने पर,पुलिस को उस पर संदेह हो गया।फिर पुलिस ने शिवेंद्र से कड़ाई से पूछताछ की।छह दिनों तक चली पूछताछ के बाद में,उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस से कहा कि,वह कई वर्षों से छात्रा के घर आता जाता था।

आरोपी ने छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे किया बेहोश

करीब नौ महीने पहले आरोपी ने छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था।फिर उससे शारीरिक संबंध बनाने लगा।इससे वह गर्भवती हो गई थी। इसकी जानकारी छात्रा को भी नहीं थी।फिर वह छात्रा को गर्भपात कराने के लिए डॉक्टर के पास ले गया।वहां से मना होने पर भेद खुलने,और फंसने के डर से वह छात्रा को ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगा।

घटना की शाम में,उसने छात्रा को फर्नीचर की दुकान के नजदीक से अपनी कार में बैठाकर उसे लेकर चला गया,और अंधेरा होने की प्रतीक्षा में उसको कस्बे के नजदीक ही चारों तरफ घूमता रहा।फिर गर्भपात की दवा का बहाना कर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर,उसने किशोरी को बेहोश कर दिया।

छात्रा के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ हमला किया

जब साढ़े सात बजे गए और अंधेरा हो गया तो उसने किशोरी को जाफराबाद के बाईपास पर लेकर पहुंच गया। कार में रखी राड निकाली। फिर बेहोशी की हालत में किशोरी को उसके सिर,और चेहरे पर राड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।फिर छात्रा की मृत्यु के पश्चात उसके शव को,वहीं पेड़ के पीछे फेंक कर भाग गया।

किसी को उस पर शक ना होने पाए,इसके लिए वह खुद ही परिजनों के पास चला गया। देर रात तक छात्रा की खोजबीन किशोरी के परिवार के साथ करता रहा।फिर स्वयं ही किशोरी के मृत्यु की तहरीर लिखी।उसे पुलिस को सौंपी।इतना ही नहीं उसने छात्रा की मां के हस्ताक्षर भी कराये।

घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रूपये का इनाम

पुलिस ने आरोपी के बताने पर कस्बे के ललौली रोड के एक नाले से हत्या में प्रयोग की गई राड,सात सौ रूपये,और मोबाइल बरामद कर लिए हैं।वहीं आरोपी पर दुष्कर्म,गर्भपात, और हत्या की धाराएं बढ़ा दी गई हैं। हत्या रोपी पहले बिंदकी कोतवाली में तैनात एक पहुंच वाले हेड कांस्टेबल का नजदीकी था।

वह उसके लिए मुखबिरी का काम भी करता था। इसी से पुलिस की उसको बड़ी समझ थी। उसने पुलिस को छह दिनों तक गुमराह किया। एसपी धवल जायसवाल ने कहा कि,घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये का इनाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें : शरद ऋतु के गन्ना बुवाई के गुण ढंग की सीख गन्ना किसानों को किसान गोष्ठी में जगतार सिंह ने दी.

YOU MOST READ 

1  शादी होता न देख,दो प्रेमी जोड़ों ने विशाक्त पदार्थ खाया किशोरी की मृत्यु,युवक मौत से लड़ रहा

2  अश्लीलता की सभी हदें पार करते हुए दरोगा ने ऑटो में बैठी शिक्षिका से छेड़खानी की विरोध पर धमकी दी 

3  अब एसी कोच भी सुरक्षित नहीं रहे यहां नकली गन दिखा यात्रियों से लूटपाट की कोशिश

4  फिल्मी स्टाइल में पिता के साथ सो रहे 5 साल के मासूम का अपहरण अभी तक नहीं ढूंढ़ पाई पुलिस

5  सीतापुर में साड़ ने कोटेदार को उठा उठा कर पटका इससे पेट फट गया और उनकी मौत हो गई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More