आंगनबाड़ी को जन्मतिथि और नाम परिवर्तन के कारण मानदेय भुगतान में आ रही बाधा दूर डीपीओ
बहराइच मे पीएफएमएस पोर्टल पर 250 से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के मानदेय मिलने में आ रही बाधा को दूर कर लिया गया है।जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर ने बताया कि इस तरह की समस्या आधार में जन्मतिथि और नाम संशोधन के कारण पैदा हुई थी। इसे पीएफएमएस प्रणाली पर अपडेशन करवाकर आहरण वितरण अधिकारी के द्वारा अप्रूव करवा दिया गया है।
आंगनबाड़ी को जन्मतिथि और नाम परिवर्तन के कारण मानदेय भुगतान में आ रही बाधा दूर डीपीओ
DPO removes hindrance in payment of honorarium to Anganwadi due to change in date of birth and name.Vishva Bharti : Atul Tripathhi UP : Lucknow Desk : Bahraich : यूपी के बहराइच में पीएफएमएस पोर्टल पर 250 से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के मानदेय मिलने में आ रही बाधा को दूर कर लिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर ने बताया कि इस तरह की समस्या आधार में जन्मतिथि और नाम संशोधन के कारण पैदा हुई थी।
इसे पीएफएमएस प्रणाली पर अपडेशन करवाकर आहरण वितरण अधिकारी के द्वारा अप्रूव करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के निराकरण से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को अगले माह से मानदेय का नियमित भुगतान मिलने लगेगा। जबकि पिछले महीने का रुका हुआ मानदेय उन्हें एरियर के रूप में उनके खातों में भेज दिया जाएगा।
आंगनबाड़ी को जन्मतिथि और नाम परिवर्तन के कारण मानदेय भुगतान में आ रही बाधा दूर डीपीओ
यह भी पढ़ें : नुक्कड़ सभा कर बीजेपी के लिए मांगा वोट कमल खिलाने घर घर पहुंची निर्मला पासवान
जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर ने बताया कि ऐसी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और सहायिकाएं जिनके आधार से जन्म तिथि मे किसी तरह का संशोधन नहीं हुआ है।उनका मानदेय उनके खाते में बराबर पहुंच रहा है।
राज कपूर ने कहा कि मानदेय संबंधी किसी भी जानकारी को लेने के लिए,बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय या फिर जनपद स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय पर,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और सहायिकाएं संपर्क कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें : नुक्कड़ सभा कर बीजेपी के लिए मांगा वोट कमल खिलाने घर घर पहुंची निर्मला पासवान
YOU MOST READ
1 कलेक्टर साहब पैसा उधार दे दो पटवारी को देनी है रिश्वत नहीं है पैसे युवक ने डीएम से मांगी मदद
2 दरोगा ने एंबुलेंस चलाकर गर्भवती महिला की बचाई जान बाइक सवारों ने ड्राइवर को घायल कर दिया था
4 छठ पूजा में महिलाओं को कोई दिक्कत ना आए डीएम और एसपी ने कई घाटों का निरीक्षण किया
5 पहले सलमान और अब शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी मुंबई पुलिस जांच में जुटी