दो सहेलियों मामले में नया मोड़ युवकों की प्रताड़ना से जान दी आत्महत्या के उकसाने की रिपोर्ट दर्ज
New twist in the case of two friends, they committed suicide due to torture by youth, report filed for abetment of suicide.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow : दो सहेलियों मामले में यूपी के फर्रुखाबाद में कायमगंज क्षेत्र के एक गांव में पेड़ पेड़ पर लटकी हुई पाई गई दो सहेलियां क्षेत्र के दो युवकों की प्रताड़ना से तंग हो आत्महत्या कर ली थी। पुलिस गुरुवार को रात में दोनों के विरद्ध खुदकुशी के उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।उनसे पूछताछ हो रही है।कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी और सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने इस घटना पर सरकार को घेरने के लिए एक्स पर पोस्ट लिखी थी और परिजनों के वीडियो भी शेयर कर दिए थे।
दो सहेलियों मामले में नया मोड़ युवकों की प्रताड़ना से जान दी आत्महत्या के उकसाने की रिपोर्ट दर्ज
यह भी पढ़ें : अलग धर्म की युवती दूसरे धर्म का लड़का मंदिर में शादी रचाई पुलिस से सुरक्षा मांगी
दो सहेलियों मामले में अब जो रिपोर्ट दर्ज हुई है उसमें 26 अगस्त को गांव की 18 और 15 वर्षीय सहेलियां जन्माष्टमी का उत्सव देखने घर से गई थी। जब रात एक बजे आयोजन समाप्त हुआ।वह दोनों घर वापस नहीं लौटी।अगली सुबह दोनों सहेलियों के शव गांव के बाहर ही बाग में एक पेड़ से लटके हुए पाए गए।
दो सहेलियों मामले में हंगामा होने पर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया था।बताया कि मौत हैंगिंग से होना निकली है।वहीं दोनों लड़कियों के पिता उनके शरीर पर चोट के निशान मिलने की बात करते हुए इसको हत्या बता रहे थे।वह फॉरेंसिक टीम के पहुंचने से पहले ही शवों को उतार लेने पर सवाल कर रहे थे।बुधवार को अंतिम संस्कार होने से पहले भी देर रात तक हंगामा करते रहे और डीएम व एसपी के समझाने बुझाने पर ही अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए थे।
दो सहेलियों मामले में राजनीतिक बयान बाजी से सरकार पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होने के बीच गुरुवार को पुलिस ने परजनों की तहरीर पर आत्महत्या को उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।इसमें भैंसार के दीपक पुत्र शिवदयाल धर्मपुर थाना कपिल और भगौतीपुर थाना कायमगंजके पवन पुत्र सैंकू लाल को नामजद आरोपी बनाया गया है।
दो सहेलियों मामले में इन पर आरोप लगा है कि इन दोनों ने हमारी बेटियों को प्रताड़ित किया।यह लोग दोनों बेटियों से बात करते थे।वहीं शव से मिला सिम दीपक के नाम पर निकला है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके दोनों नामजद आरोपियों को पकड़ लिया है।उनसे घटनाक्रम के बारे में गहन पूछताछ हो रही है।
दो सहेलियों मामले में परिजनों के आरोपों पर मामले में खूब राजनीतिक बयान बाजी हुई। बुधवार को राहुल गांधी एक्स पर लिखते हैं- कमजोरों और वंचितों के विरुद्ध गंभीर से गंभीर घटनाओं में भी जिनकी प्राथमिकता न्याय नहीं बल्कि अपराध छिपाना है। उनसे कोई क्या उम्मीद करें?
दो सहेलियों मामले में एक्स पर प्रियंका गांधी ने लिखा क्या अब पिछड़े दलित गरीब वंचित महिलाएं या वह लोग जो कमजोर हैं।वै न्याय की आशा करना छोड़ दें।इस भयावह घटना के बाद एक पिता को सवाल क्यों उठाने पड़े? क्या एक पीड़ित पिता को यह अधिकार नहीं है कि,l उसकी बेटी के साथ हुई घटना की सच्चाई पता चल सके? समाजवादी मुखिया अखिलेश यादव एक्स पर लिखते हैं कि दो बालिकाओं की संदिग्ध मौत मामले में भाजपा सरकार की चुप्पी विचलित कर रही है।
यह भी पढ़ें : अलग धर्म की युवती दूसरे धर्म का लड़का मंदिर में शादी रचाई पुलिस से सुरक्षा मांगी
YOU MUST READ
1 सीओ के पेश न होने पर नाराज कोर्ट ने गिरफ्तारी का आदेश दिया 10 सितंबर को अगली सुनवाई
2 नौ लोगों की जान ले चुका भेड़िया पिंजरे में कैद इसे पकड़ने जिला प्रशासन ने रात दिन एक कर दिया
3 स्पा सेंटर मैं चल रहा था सेक्स रैकेट सात गिरफ्तार लोगों में तीन युवतियां
5 वन्य जीव हिंसा प्रभावित इन दो जिलों में अब रात को बिजली कटौती नहीं होगी -वन मंत्री की पहल