लापरवाही बरतने में 26 चिकित्सकों की बर्खास्तगी के निर्देश जारी-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
यूपी में लापरवाही बरतने और ड्यूटी से बराबर गैर हाजिर रहने के आरोप में 26 डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इन सभी की बर्खास्तगी के निर्देश जारी किए हैं।
लापरवाही बरतने में 26 चिकित्सकों की बर्खास्तगी के निर्देश जारी-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
Instructions issued for dismissal of 26 doctors for negligence – Deputy CM Brijesh Pathak. Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : UP : Lucknow : ड्यूटी के प्रति बड़ी लापरवाही और बराबर गैर हाजिर रहने से नाराज हो स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर पर बड़ी कार्रवाई हुई है।उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य से इन सभी डॉक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।जबकि तीन चिकित्सकों पर दो साल के लिए दो-दो वेतन वृद्धियां रोक दी गई है।वहीं एक पर निंदा प्रविष्टि दे दी गई है।
लापरवाही बरतने में 26 चिकित्सकों की बर्खास्तगी के निर्देश जारी-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
लापरवाही बरतने में 26 चिकित्सकों की बर्खास्तगी के निर्देश जारी-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक।जिन डॉक्टरों पर डिप्टी सीएम की नाराजगी के चलते बड़ी कार्रवाई हुई है।उन में बरेली जालौन सिद्धार्थनगर मैनपुरी ललितपुर और बलिया के चिकित्सक शामिल किए गए हैं। जबकि इस सूची में रायबरेली बस्ती फिरोज़ाबाद मथुरा सहारनपुर बहराइच और शाहजहांपुर के डॉक्टर भी शामिल किए गए हैं।
उपमुख्यमंत्री ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आमजन को उच्च श्रेणी की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना हमारे सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है।लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई होगी।
इस मामले में स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त डॉक्टर नीना वर्मा से स्पष्टीकरण मांग लिया गया है।
YOU MUST READ
1 बर्थडे केक पिस्टल से काटा फिर अंधाधुंध फायरिंग कर मनाया जश्न वीडियो वायरल
2 प्यार के नशे में एक युवक बुर्का पहन कर प्रेमिका से मिलने आ गया उसकी खूब धुनाई हुई
3 अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को दी कुर्सी पीड़िता 10 घंटे चौकी में बैठाई गई इंचार्ज निलंबित
4 दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर चलती कार में शिक्षिका की हत्या 50 लाख कर्ज लौटाने का मामला
5 छात्राओं को गन्दा वीडियो दिखाने पर सरकारी मास्टर गए थाने पुलिस कर रही पूछताछ