राजनैतिक रसूख के आगे बौना हुआ बुलडोजर अवैध कब्जा हटाने गई एडीए की टीम बैरंग वापस लौटी
Bulldozer dwarfed by political influence, ADA team that went to remove illegal encroachment returned empty handed.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Agra : यूपी के आगरा में राजनीतिक रसूख के आगे अवैध कब्जा हटाने गया बुलडोजर बैरंग वापस लौटा। नकल धाकरान के रहने वाले भगत सिंह ने 17 अगस्त को आइजीआरएस पोर्टल पर अवैध कब्जा कर लेने की शिकायत दर्ज कराई थी।एडीए की तरफ से बनाए गए नॉर्थ ईदगाह शॉपिंग कांप्लेक्स के रास्ते पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था।इससे वहां का रास्ता बंद हो गया है।इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर जब की गई तो उसका फर्जी निस्तारण करके भेज दिया गया।इसके बाद भगत सिंह ने एक बार फिर संपूर्ण समाधान दिवस में अवैध कब्जा के विरुद्ध अर्जी दी थी,और कब्जा हटवाने की मांग की थी।एसडीएम सदर ने इस मामले को एडीए के अधिशाशी अभियंता से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
राजनैतिक रसूख के आगे बौना हुआ बुलडोजर अवैध कब्जा हटाने गई एडीए की टीम बैरंग वापस लौटी
राजनैतिक रसूख के आगे बौना हुआ बुलडोजर,24 सितंबर को जब दोपहर साढ़े तीन बजे एडीए के इंजीनियर कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर लेकर वहां पहुंचे। जैसे ही उन्होंने कॉरिडोर से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा, वहां कई लोग इकट्ठा हो गए। राजनीतिक दल से जुड़े लोग भी वहां पहुंच गए। एक माननीय के पुत्र ने इस जगह कब्जा हटाने का विरोध शुरू कर दिया।इसी के बाद एडीए का बुलडोजर बिना कब्ज़ा हटाए वहां से वापस लौट आया।
आगरा विकास प्राधिकरण फोटो विश्व भारती
एडीए के सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन ने संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रभारी एसडीम सदर को भेजी अपनी रिपोर्ट में बिना कब्ज़ा हटाए लौट आने की बात स्वीकार कर ली।उन्होंने रिपोर्ट में लिखा कि कुछ राजनैतिक नेताओं और स्थानीय लोगों के विरोध की वजह से,वहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं हो सकी है। कब्जा अभी भी बना हुआ है।
सीएम की फीडबैक में फेल हो गया मंडल
जन शिकायतों के निस्तारण के मामले में लापरवाही बरतने से सीएम योगी आदित्यनाथ के फीडबैक में आगरा मंडल फेल हो चुका है। मुख्यमंत्री कार्यालय में जब जन शिकायतों की फीडबैक ली गई तो वहां 450 से ज्यादा शिकायतकर्ताओं ने निस्तारण से अपनी असंतुष्टि जता दी। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने संबंधित सभी विभागाध्यक्षों से स्पष्टीकरण मांगा है एवं उनके निलंबन व डीएम को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।
यहां जो कमजोर है उसी पर जोर चलता है
जानकारी संस्था के संयोजक नरोत्तम सिंह शर्मा ने बताया कि यहां जो कमजोर वर्ग है। हर किसी का उसी पर जोर चलता है। आम आदमी ने अगर इस जगह अतिक्रमण या कब्जा किया होता तो उसे एडीए तत्काल हटा देता,लेकिन राजनैतिक रसूख के आगे एडीए का बुलडोजर बौना पड़ गया है। उन्होंने कहा कि अगर एडीए ने इस अतिक्रमण से कब्जा नहीं हटाया तो इसके खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है।
YOU MOST READ
1 साहब लूटी हुई नकदी लौटाने,और सरेंडर करने आया हूं आरोपी बोला।योगी पुलिस की हनक
2 नशीला पदार्थ पिलाकर सहेली और उसकी मां ने किशोरी को अगवा कर बेचा हुआ दुष्कर्म
3 इलाज से मना करने पर मंदबुद्धि युवक ने मस्जिद में घुसकर इमाम को मारी गोली
4 यति नरसिंहानंद पर यूपीए के तहत कार्रवाई हो नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेंगे इकरा हसन
5 तेंदुए के हमले से परेशान ग्रामीणों ने पथराव कर पुलिस की गाड़ी तोड़ डाली पीएसी तैनात