शरद ऋतु के गन्ना बुवाई के गुण ढंग की सीख गन्ना किसानों को किसान गोष्ठी में जगतार सिंह ने दी

बहराइच के विकासखंड तेजवापुर के गांव नेवादा का मजरा धन्नीपुरवा में आयोजित हुई गन्ना किसान गोष्ठी में शरद कालीन गन्ना की बुवाई के गुण ढंग की सीख,समारोह के मुख्य अतिथि पारले चीनी मिल के प्रबंधक जगतार सिंह ने वहां आए हुए किसानों को दी। जगतार सिंह ने गन्ना किसानों के पूछे गए हर सवाल का जवाब वहां दिया।

0 65

शरद ऋतु के गन्ना बुवाई के गुण ढंग की सीख गन्ना किसानों को किसान गोष्ठी में जगतार सिंह ने दी

Jagtar Singh taught sugarcane farmers about the merits and methods of sowing sugarcane in autumn in the Kisan Goshti.Vishva Bharti : Pramod Yadav : UP : Lucknow Desk : यूपी में बहराइच जिले के तेजावापुर विकासखंड में ग्राम नवादा के मजरा धन्नीपुरवा में,पारले चीनी मिल परसेंडी के मुख्य प्रबंधक जगतार सिंह ने,पारले चीनी मिल के बैनर तलेआयोजित हुई गन्ना किसान गोष्ठी में वहां आए हुए सम्मानित गन्ना किसानों को शरद ऋतु में गन्ने की बुवाई कैसे की जाए,उसकी पैदावार कैसे बढ़ाई जाए,उसका रखरखाव कैसे किया जाए,और किस मात्रा में कब कब उर्वरक और रासायनिक व जैविक सामग्री का प्रयोग करें।

शरद ऋतु के गन्ना बुवाई के गुण ढंग की सीख गन्ना किसानों को किसान गोष्ठी में जगतार सिंह ने दी 

यह भी पढ़ें : सीतापुर में साड़ ने कोटेदार को उठा उठा कर पटका इससे पेट फट गया और उनकी मौत हो गई

शरद ऋतु के गन्ना बुवाई के गुण ढंग की सीख,जगतार सिंह ने धन्नी पुरवा गांव में हुई पारले चीनी मिल परसेंडी की तरफ से आयोजित किसान गोष्ठी में,वहां आए हुए सभी किसानों को,उनके द्वारा पूछे गए हर प्रश्न का उत्तर दिया। बगल के गांव चित्रकूट से आए हुए ओंकार मिश्रा ने,गन्ना की समुचित व्यवस्था करने से संबंधित उनसे कई सवाल पूछे।जिसका उन्होंने संतोषजनक उत्तर दिया।

 

इनके अलावा महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना डॉक्टर,मान्धाता मौर्य,ओमकार मिश्रा, शिव प्रसाद मिश्रा,मोहम्मद रफी,पूर्व प्रधान धोबिहा,प्रदीप चौधरी,मनीष मौर्य,सहित दर्जनों गन्ना किसान वहां मौजूद थे।इन सभी ने भी जगतार सिंह से सवाल पूछे,जिसका उन्होंने वैज्ञानिक ढंग से उत्तर दिया।

 

धन्नी पुरवा में पारले की तरफ से आयोजित गन्ना किसान गोष्ठी में वहां आए हुए सभी किसानों को चीफ गेस्ट और गन्ना विशेषज्ञ जगतार सिंह की तरफ से पारले किट भेंट की गई। इस किट में पारले के स्लोगन लिखे हुए प्लास्टिक पंखे बुकलेट आदि थी।गोष्ठी का आयोजन विनोद पांडे के चौपाल में हुआ था।

धन्नीपुरवा में संपन्न गन्ना किसान गोष्ठी को सफलतापूर्वक आयोजित करने में प्रमोद यादव अधिशासी अभियंता पारले चीनी मिल,और शिव कुमार शुक्ला पारले चीनी मिल के सुपरवाइजर,इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

यह भी पढ़ें : सीतापुर में साड़ ने कोटेदार को उठा उठा कर पटका इससे पेट फट गया और उनकी मौत हो गई

YOU MOST READ 

1  आठवीं की छात्रा से प्रधानाध्यापक के बार-बार दुष्कर्म करने का मामला एएसपी ने लिया संज्ञान 

2  शादी होता न देख,दो प्रेमी जोड़ों ने विशाक्त पदार्थ खाया किशोरी की मृत्यु,युवक मौत से लड़ रहा

3  अश्लीलता की सभी हदें पार करते हुए दरोगा ने ऑटो में बैठी शिक्षिका से छेड़खानी की विरोध पर धमकी दी 

4  अब एसी कोच भी सुरक्षित नहीं रहे यहां नकली गन दिखा यात्रियों से लूटपाट की कोशिश

5  फिल्मी स्टाइल में पिता के साथ सो रहे 5 साल के मासूम का अपहरण अभी तक नहीं ढूंढ़ पाई पुलिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More