मेरे घर को निशाना बना लो एक भी बम फट गया तो टाटा समूह असम से चला जाएगा- हिमंता विश्व शर्मा

टाटा समूह के सेमीकंडक्टर असेंबली व टेस्ट फैसिलिटी असम में रहे इसके लिए आतंकवाद छोडो।मेरे घर को निशाना बना लो लेकिन कहीं अन्य जगह बम मत फोड़ो ULFA -I से यह अपील असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा ने की है।

0 156

         अनिल बाजपेयी

सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर

मेरे घर को निशाना बना लो एक भी बम फट गया तो टाटा समूह असम से चला जाएगा- हिमंता विश्व शर्मा

“Target my house, if even one bomb explodes, Tata Group will leave Assam – Himanta Vishwa Sharma.

Vishva Bharti : Editor Pic : Guvahati : असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा ने जब मंगलवार को प्रतिबंधित यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट अल्फा -आई से उनकी आतंकवादी गतिविधियां छोड़ने की अपील की तो यह उनके लिए बहुत भावुक पल थे।उन्होंने कहा यहां आतंकवाद के फैलने से राज्य में निवेश और रोजगार के अवसर समाप्त होंगे।मुख्यमंत्री जल्द ही अल्फा आई के बम विस्फोट की धमकियों के संबंध में बोल रहे थे।उन्होंने बताया कि आतंकी गतिविधियों के चलते टाटा समूह की सेमीकंडक्टर बनाने वाली फैसिलिटी पर विपरीत असर पड़ सकता है।

मेरे घर को निशाना बना लो एक भी बम फट गया तो टाटा समूह असम से चला जाएगा- हिमंता विश्व शर्मा

यह भी पढ़ें  : विधायक ने एसडीएम से कहा लेखपाल पर कार्यवाही करिए या फिर हाथ पैर तोड़ देंगे

मेरे घर को निशाना बना लो एक भी बम फट गया तो टाटा समूह असम से चला जाएगा- हिमंता विश्व शर्मा आपको बता दें कि असम के जगीरोड में 27000 करोड रुपए के अनुमानित लागत से टाटा समूह सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट फैसिलिटी की स्थापना कर रही है।इसके स्थापित होने से 27000 के करीब प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे।सीएम ने बताया अगर जगी रोड पर बम फटेगा तो टाटा का प्लांट भी समाप्त हो जाएगा।यहां टाटा समूह संसाधनों को देखकर प्लांट लगाने नहीं आया है।बल्कि पीएम की अपील पर उनके समर्थन में आया है।

स्वतंत्रता दिवस पर प्रतिबंधित उल्फा आई ने गुवाहाटी और असम के कई इलाकों में।24 बम जैसे डिवाइस लगा दिए थे और बाद में कहा कि किसी तकनीकी खराबी की वजह से डिवाइस से विस्फोट नहीं हो पाया।इसके बाद पुलिस ने सघन तलाशी अभियान से दस डिवाइस बरामद कर लिए।इसकी जांच के लिए कई विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की गई है।इनमें से दो मामलों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपा गया है।

असम के सीएम ने अल्फा आई के प्रमुख परेश बरुआ से राज्य में आतंक फैलाने की जगह शांति बनाए रखने की अपील की है।उन्होंने बताया कि आतंक से राज्य में औद्योगिकरण और निवेश का बना हुआ माहौल खराब होगा। उन्होंने कहा कि यहां 19 लाख बेरोजगारों के भविष्य पर भी इसका खराब असर होगा।

सीएम ने कहा कि वह बरुआ से विनम्र अनुरोध करते हैं कि वह अपनी लड़ाई असम की संप्रभुता के लिए केंद्र से लड़ रहे हैं ।न कि असम के लोगों से।इसलिए उन्हें बम लगाने के, कामों में शामिल नहीं होना चाहिए।अगर असम में एक भी बम फट जाता तो टाटा समूह राज्य छोड़कर चला जाएगा।यदि उल्फा आई को बम लगाना है तो वह उनके आवास में लगा सकता है।

असम में नौकरियां रोजगार पैदा करने की बात करते हुए शर्मा ने बताया कि उनकी सरकार सरकारी नौकरियां देने पर अपना फोकस बनाए हुए है।इसके साथ ही युवाओं में कौशल विकास राज्य में उद्योग को पैदा करने कृषि क्षेत्र और पर्यटन जैसे अन्य क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रखा है।जिससे अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा हो।और बेरोजगारी घटे।

यह भी पढ़ें  : विधायक ने एसडीएम से कहा लेखपाल पर कार्यवाही करिए या फिर हाथ पैर तोड़ देंगे

YOU MUST READ 

1  चंपाई चले बीजेपी की गोद में मोदी को कितना होगा लाभ झारखंड की राजनीति पर इसका कितना असर पड़ेगा

2  छात्रा को झूठ बोलकर थाईलैंड जाना महंगा पड़ा एयरपोर्ट पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस

3  झूठ बोल कर ले गए मजबूर कर शराब पिलाई सुनसान जगह ऑटो रोक तीनों ने उसके साथ गलत काम किया

4  पूर्व प्रधान के बेटे ने पत्नी के चरित्र पर शंका होने की वजह से उसकी हत्या कर शव भूसे में छुपाया

5  मां ने अपनी मासूम बेटियों संग।कुएं में छलांग लगाई मासूमों की मौत पानी का दबाव बढ़ने से मां स्वयं ही कुएं से बाहर निकली

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More