- चार बच्चों के बाप को दिल दे बैठी पांच बच्चों की मां, प्रेमी संग हुई फरार, फेसबुक पर शादी की तस्वीर पोस्ट कर मचाया हंगामा
- पति और बच्चों को छोड़कर, पति-पत्नी के रिश्तों को किया सोशल मीडिया पर वायरल
रिपोर्ट : आयुष पांडेय
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां पारिवारिक ज़िम्मेदारियों से भरी एक महिला ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर गांव के ही एक शादीशुदा युवक से प्यार कर लिया। इतना ही नहीं, दोनों ने चुपचाप शादी कर ली और उसका सबूत फेसबुक पर दुनिया के सामने रख दिया। यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

फेसबुक पर पत्नी के दूसरी शादी की फोटो देखकर उड़े पति के होश
बताया जा रहा है कि यह घटना 5 अप्रैल की है जब गीता अपने घर से नगदी, जेवरात और अपने पांच बच्चों को छोड़कर अचानक गायब हो गई थी। शुरुआत में श्रीचंद ने सोचा कि शायद पत्नी मायके चली गई होगी, लेकिन तीन दिन बाद फेसबुक पर फोटो देखकर उसकी दुनिया ही उलट गई।
नगदी और जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हुई पत्नी
श्रीचंद के मुताबिक, गीता ने घर से करीब 90 हजार रुपये नकद और कीमती जेवर भी ले लिए हैं। श्रीचंद ने बताया कि उसके पांच बच्चे हैं, जिनमें चार बेटियां और एक बेटा शामिल है। सबसे बड़ी बेटी की उम्र करीब 19 साल है जबकि सबसे छोटी महज 5 साल की है।
पति बोला पत्नी से कोई मतलब नहीं गहने और पैसे वापस कर दे बस
श्रीचंद पहले मुंबई में वड़ा पाव की दुकान पर काम करता था, लेकिन अब गांव लौटकर मजदूरी कर रहा है। उसने दुखी मन से कहा, “अब मुझे उससे कोई लेना-देना नहीं है। बस वो हमारे पैसे और गहने वापस कर दे ताकि मैं बच्चों को पाल सकूं।”
गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई है। लोग सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। दूसरी ओर, पुलिस अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दे पाई है।