पूजा में बैठने के विवाद में भाइयों ने भाई को लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी पिता शामिल
पूजा में बैठने को लेकर हुए विवाद में,जौनपुर में भाइयों ने भाई को पिता के साथ मिलकर पीट -पीट कर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर 14 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।
पूजा में बैठने के विवाद में भाइयों ने भाई को लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी पिता शामिल
Brothers beat brother to death with sticks over dispute over sitting in puja, father involved.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP :Jaunpur : यूपी के जौनपुर में खोईरी के खरगापुर गांव मे गुरुवार को पूजा में बैठने को लेकर,आपस में विवाद होने लगा। विवाद गहराने पर भाइयों ने ही अपने भाई को कमरे में बंद करके,उसे लाठी डंडों से पीटा,और उसकी हत्या कर दी। उनके इस कार्य में उनके पिता भी शामिल थे।मृतक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर,14 लोगों के विरुद्ध केस पंजीकृत कराया है।
पूजा में बैठने के विवाद में भाइयों ने भाई को लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी पिता शामिल
यह भी पढ़ें : लीवर सिरोसिस से जूझ रहीं पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन सीएम ने जताया दुख
पूजा में बैठने के विवाद में भाइयों ने भाई को,पुलिस ने बताया कि,खरगापुर गांव के रहने वाले कैलाश नाथ शुक्ला के यहां घर पर, पितृपक्ष मे गुरुवार को गया जाने को लेकर पूजा पाठ हो रही थी।इस पूजा में शामिल होने पूरा परिवार इकट्ठा था।शाम को यहां पूजा में बैठने को लेकर,भाइयों के बीच आपस में विवाद शुरू हो गया।इसी के बाद उसके पिता और पांच भाइयों सहित परिवार के 14 लोगों ने विनोद कुमार शुक्ला ( 47) वर्ष को कमरे में बंद करके लाठी डंडों से जमकर पीटा।इससे उसकी मृत्यु हो गई।
आपको बता दें कि,युवक की पिटाई होने के बाद,उसको मरणासन्न हाल में ही घर के कमरे में बंद कर दिया गया।उसी गांव में बाहर सड़क पर अपना अलग घर बनवा कर रह रही उसकी पत्नी सुमन को,जब कुछ देर बाद में इसकी जानकारी मिली,तो वह अपने पति के पास पहुंच गई।
मृतक की पत्नी ने पति को कमरे में लहुलुहान हालत में पड़ा देखा। इस पर उसने मुंबई में रह रहे अपने भाई नीलेश को यहां हुई घटना की जानकारी दी। इस पर नीलेश ने बरसठी पुलिस को इस घटना की सूचना दी।सूचना पाते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई।
उसने घायल पड़े विनोद को सीएचसी इलाज के लिए पहुंचाया।यहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखकर,प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने,नीलेश को मृतक घोषित कर दिया।
बताते चलें कि इस घटना को लेकर ग्रामीणों में चर्चा हो रही है कि,इन लोगों के बीच में जमीन का बहुत पुराना विवाद था।इसी के कारण विनोद अपने पिता और भाइयों से अलग गांव के बाहर की सड़क पर नये घर मे पत्नी और बच्चों सहित रहता था।
लोगों ने जानकारी दी कि,विनोद छह भाई थे। उनमें वह दूसरे नंबर पर था।वही घर के सभी सदस्य विनोद के विरुद्ध एकजुट होकर चल रहे थे।मृतक की पत्नी सुमन ने पुलिस को तहरीर देकर 14 लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है।इसमें भाई प्रमोद शुक्ला उर्फ नेता,मनोज शुक्ला,प्रदीप शुक्ला,आनंद शुक्ला,संदीप शुक्ला,उनके पिता कैलाश नाथ शुक्ला,माता धर्मशीला शुक्ला,नीतू, निधि,रिशू,कुसुम, खुशी, रेखा मिश्रा,और सरोजा मिश्रा शामिल हैं।
मृतक के परिवार में उनकी पत्नी सुमन,उनके 18 वर्ष का बेटा विशेष शुक्ला,और बेटी गुनगुन व प्रिशा हैं।उनका बेटा इस समय अपने मामा के साथ मुंबई में रह रहा है।थाना प्रभारी कश्यप कुमार सिंह ने कहा कि,केस दर्ज कर लिया गया है।पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें : लीवर सिरोसिस से जूझ रहीं पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन सीएम ने जताया दुख
YOU MOST READ
1 112 पीआरबी के सिपाहियों को कई मीटर तक धकेला गया, मारपीट में दो सिपाही घायल
2 शादीशुदा महिला को पहले भगाया फिर प्रेमी ने गोली मार दी रात भर वह सड़क पर कराहती रही
3 पाकिस्तान से आई कॉल से कवित्री अनामिका अंबर की सास को डिजिटल अरेस्ट का प्रयास किया
4 पति की आबद्रता पर पत्नी के गुस्से का पारा चढ़ा तो सरेआम पीटा और कमीज फाड़ी
5 हिंदू वन शादी की बंद कराया पूजा पाठ सहेली घर बेंगलुरु से घूमने आई थी हिंदू लड़की का धर्मांतरण