प्रेमिका नहीं पा सकी प्रेमी का साथ दोनों साथ लापता हुए थे प्रेमी की लाश घर से 500 मीटर दूर मिली
गोरखपुर में एक गांव से प्रेमी प्रेमिका दोनों लापता हुए थे।आजाद निषाद (20) वर्ष की लाश शनिवार की सुबह उनके घर से 500 मीटर दूर बाढ़ के पानी में पाई गई।जबकि प्रेमी के साथ लापता हुई युवती शाम को थाने पहुंच गई।युवती ने पुलिस को बताया कि वह डर गई थी,और रिश्तेदारी में चली गई थी।
प्रेमिका नहीं पा सकी प्रेमी का साथ दोनों साथ लापता हुए थे प्रेमी की लाश घर से 500 मीटर दूर मिली
प्रेमिका वापस लौटकर थाने पहुंची चचेरे भाई और भाभी पर हत्या का केस दर्ज
The girlfriend could not find her lover. Both had gone missing together. The lover’s body was found 500 meters away from the house.Vishva Bharti : Dinesh Chandra Mishra : UP : Gorakhpur : यूपी के गोरखपुर में खोराबार के सनहा गांव से प्रेमी प्रेमिका दोनों लापता हुए थे।आजाद निषाद (20) वर्ष की लाश शनिवार की सुबह घर से 500 मीटर की दूरी पर बाढ़ के पानी से पायी गयी ।जबकि प्रेमिका शाम को थाने पहुंची। उसने पुलिस से कहा कि वह डर गई थी और रिश्तेदारी चली गई थी।प्रेमिका ने अपने चाचा पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना होने पर युवती का परिवार के लोग घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं। मृतक युवक की मा ने चचेरे भाई और भाभी पर हत्या का केस दर्ज कराया है।
प्रेमिका नहीं पा सकी प्रेमी का साथ दोनों साथ लापता हुए थे प्रेमी की लाश घर से 500 मीटर दूर मिली
यह भी पढ़ें : हिंदू विवाह कॉन्ट्रैक्ट की तरह नहीं उच्च न्यायालय ने निचली अदालत का फैसला पलटा
प्रेमिका नहीं पा सकी प्रेमी का साथसनहा गांव के रहने वाले बेचू निषाद का बेटा आजाद निषाद मछली पालन के उद्योग धंधे में लगा हुआ था।शुक्रवार की सुबह चार बजे पोखरे पर वह मछली की रखवाली के लिए गया था।लेकिन दस बजे के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा।उसके परिवार वालों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया।इसी बीच घर के पीछे खेत में एक जोड़ी लेडीज चप्पल और एक जोड़ी जेंट्स चप्पलों को देखकर वहां पहुंची महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया।घर वाले जब वहां पहुंचे उन्होंने आजाद की चप्पल को पहचान लिया।फिर हत्या होने की आशंका प्रकट करते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी।
शनिवार की सुबह जब 500 मीटर दूर बाढ़ के पानी में,आजाद के शव को गांव के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई। लाश को कब्जे में लेते समय गांव के लोगों ने नौवा अब्बल की तरफ से मिर्जापुर जाने वाले सनहा गांव के मार्ग को करीब आधा घंटा रोके रखा। पुलिस को वहां से निकलने नहीं दिया।
सीओ कैंट ने मौके पर पहुंचकर समझाया फिर मार्ग की रोक हटाई
सीओ कैंट अंशिका वर्मा के समझाने बुझाने पर परिवार के लोग और गांव वालों ने आजाद का शव पुलिस को ले जाने दिया।आजाद निषाद के पिता गोवा में रहकर मजदूरी करते हैं।पुत्र के लापता होने की सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह वह घर पहुंचे।उनके घर पहुंचने के कुछ देर के भीतर ही आजाद का शव मिल गया।
लड़की का परिवार फरार घर पर ताला लगा
आपको बता दें कि घटना के बाद लड़की का परिवार घर में ताला लगाकर फरार हो गया।गांव के लोगों का गुस्सा देखकर आरोपित के घर पुलिस की सिक्योरिटी लगाई गई।वहीं पुलिस की टीम आरोपितों की तलाश में लगी हुई है।थाने पर जब युवती ने सरेंडर किया उससे पूछताछ करके आरोपितों के भागने वाले संभावित जगहों पर पुलिस दबिश दे रही है।
मृतक युवक के घर के लोग युवती के चचेरे भाई विजय पर ही हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।पीड़ित पक्ष हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने और उसके मकान को तोड़ने की मांग कर रहे हैं। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि बहुत शीघ्र आरोपितों को पकड़ा जाएगा।जबकि एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर से मेडिकल कॉलेज की पुलिस चौकी पर आजाद निषाद के परिवार ने उनसे मुलाकात की।उन्होंने आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
विजय निषाद पर पूर्व में भी दर्ज हुआ था केस
आजाद की मां सोनमती के आरोप पत्र पर पुलिस ने युवती के चचेरे भाई विजय निषाद,ज्योति निषाद,दीपक निषाद,और विजय निषाद की भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सूत्र बताते हैं की ज्योति का सगा भाई विनय निषाद उसका चचेरा भाई अजय निषाद बाहर रहकर मजदूरी करते हैं।विजय निषाद का इससे पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है।
युवती ने कहा जब प्रेमी से मिलने गई तो उसके चचेरे भाई ने देख लिया था
युवक के साथ ही लापता हुई युवती को जब सूचना मिली कि युवक का शव मिल चुका है। तो वह शनिवार की शाम को खोराबार थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।युवती ने पुलिस को बताया कि आजाद से उसका प्रेम संबंध बड़े लंबे समय से चल रहा था।शुक्रवार की सुबह जब वह आजाद से मिलने गई।तभी उसके चचेरे भाई ने देख लिया था और छिपकर उसका पीछा करना शुरू कर दिया।
जब वह खेत पर पहुंचे तो उसके चचेरे भाई ने आजाद के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। इससे उसकी तत्काल मौत हो गई।वह डर गई और वहां से भाग गई।आरोपितों ने उसका शव वहां से ले जाकर पानी में फेंक दिया।पुलिस से युवती ने कहा कि डर की वजह से वह एक रिश्तेदार के यहां छुप गई थी।अभी युवती भी हत्यारोपित है।इसी से पुलिस उसके बयान की पुष्टि करवा रही है।
पुलिस ने इस हत्या पर क्या कहा
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि लापता युवक की लाश को उसके घर से कुछ दूरी पर पानी में पाया गया है।युवती ने भी शाम को पुलिस थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया है। उससे पूछताछ हो रही है।इस घटना में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।वहीं आरोपितों की खोज में पुलिस की कई टीमें लगाई गई है। जल्द ही आरोपित गिरफ्तार होंगे।
यह भी पढ़ें : हिंदू विवाह कॉन्ट्रैक्ट की तरह नहीं उच्च न्यायालय ने निचली अदालत का फैसला पलटा
YOU MOST READ
1 हाई वोल्टेज ड्रामे से युवक ने छकाया स्वयं पर पेट्रोल छिड़क लेट गया हाईवे पर
2 डायल-112 पर शिकायत की मिली सजा जड़ा थप्पड़ कहा निर्माण होगा जो करना हो वह कर लो
3 तीन मंजिला मकान भरभराकर गिरा आठ लोगों के दबे होने की आशंका सीएम ने दिया निर्देश
4 पत्नी बोली 40 दिन में छह बार ही नहाया पति,मुझे साथ नहीं रहना, मायके चली आई
5 सपा विधायक बेग उनकी पत्नी की मुश्किलें बढीं आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज