112 पीआरबी के सिपाहियों को कई मीटर तक धकेला गया मारपीट में दो सिपाही घायल 

बिजनौर में झगड़े की सूचना मिलने पर पहुंचे 112 पीआरबी के सिपाहियों से वहां मारपीट की गई।हमले से दो सिपाही घायल हुए हैं।उन्हें 50 मीटर के करीब तक धकेला भी गया। घटनास्थल को बड़ी संख्या में पहुंची हुई पुलिस ने घेर लिया है।चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।

0 154

112 पीआरबी के सिपाहियों को कई मीटर तक धकेला गया मारपीट में दो सिपाही घायल

112 PRB constables were pushed several meters, two constables injured in the fight.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Bijnaur : यूपी मे बिजनौर के कोतवाली देहात क्षेत्र मे दो भाइयों के झगड़ा करने की सूचना पर पहुंची 112 पीआरबी मे तैनात पुलिसकर्मियों पर लड़ाई कर रहे एक पक्ष ने हमला कर दिया। इसके बाद वहां भारी पुलिस बल पहुंच गया। और इलाके को चारों तरफ से घेर लिया,लेकिन आरोपी फरार हो गए।पीआरबी के चालक ने तहरीर देकर पुलिस में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।

112 पीआरबी के सिपाहियों को कई मीटर तक धकेला गया मारपीट में दो सिपाही घायल

यह भी पढे : प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी किशोरी हिंदू मुस्लिम संगठन आमने-सामने खूब हुई पत्थरबाजी 

112 पीआरबी के सिपाहियों को कई मीटर तक धकेला गुरुवार की रात्रि में पुलिस को ग्रामीण तेजपाल से सूचना मिलती है कि,इब्राहिमपुर खंडसाल गांव में दो पक्ष आपस में लड़ रहे हैं।इस पर वहां 112 पीआरबी के सिपाही पहुंच गए। वहां मौजूद प्रतिवादी राजीव पुत्र सागर ने कहा कि यह भाइयों का झगड़ा है।

सूत्र बताते हैं कि इसी बीच वहां तेजपाल पुत्र सागर व गंगा राम पुत्र सागर गंगाराम की पत्नी निर्वेश तेजपाल की पत्नी मोहिनी यह सभी इब्राहिमपुर खंडसाल गांव की निवासी हैं। वहां अचानक पहुंच गए और पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज व हाथापाई शुरू कर दी।

पुलिस कर्मियों ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह लोग सरकारी कार्य में बाधा डालना बंद नहीं किये।बल्कि पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।इससे वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को बहुत चोटे आईं।

आरोप लगा है कि आरोपितों ने गाली गलौज करने के साथ-साथ पुलिस कर्मियों को जान से मारने की धमकी भी दी।उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने पुलिस कर्मियों को 50 मीटर के करीब तक घसीटते हुए ले गए।

इस घटना की सूचना जब बरुकी पुलिस चौकी और कोतवाली देहात को मिली।वहां से मौके पर बरूकी के चौकी प्रभारी रवि तोमर और थाना अध्यक्ष कोतवाली देहात राजेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए।पुलिस वहां पहुंचते ही इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। फिर दोनों घायल पुलिस कर्मी नीरज कुमार और राकेश कुमार की डॉक्टरी जांच कराई गई।

यह भी पढे : प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी किशोरी हिंदू मुस्लिम संगठन आमने-सामने खूब हुई पत्थरबाजी 

YOU MOST READ 

1  50 से ज्यादा दवाइयां जांच में फेल पैन डी,शुगर-बीपी,पैरासिटामोल भी इसमें शामिल 

2  घर में महिला को अकेली जान कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया एसपी की सख्ती से रिपोर्ट दर्ज 

3  निकाह का भरोसा दिया और ममेरे भाई ने किया दुष्कर्म गहने नकदी ले लिए कानपुर छोड़ दिया

4  जैसे ही धारा 370 खत्म हुई आतंकवाद की नर्सरी भी बंद हो गई। असर साफ दिख रहा योगी

5  सहज और गतिशील होकर अधिकारी जनहित से जुड़े मसलों का समाधान निकालें डीएम मोनिका रानी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More