पाकिस्तान से आई कॉल से कवित्री अनामिका अंबर की सास को डिजिटल अरेस्ट का प्रयास किया
पाकिस्तान से कॉल करके,मेरठ के पांडव नगर में रिटायर्ड बैंक कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश के ठीक बाद एक और घटना हुई।यहां साइबर ठगों ने मशहूर कवि सौरभ जैन की मां और कवियत्री अनामिका जैन अंबर की सास को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की,और एक करोड रुपए मांगे हैं।
पाकिस्तान से आई कॉल से कवित्री अनामिका अंबर की सास को डिजिटल अरेस्ट का प्रयास किया
Attempt to digital arrest poet Anamika Amber’s mother-in-law due to call from Pakistan.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Meeruthh : यूपी मे मेरठ के पांडव नगर मे रिटायर्ड बैंक कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट करने की साइबर हैकर के द्वारा कोशिश किए जाने के बाद,ऐसी एक और घटना हुई।साइबर ठगों ने मशहूर कवि सौरभ जैन की मां और कवयित्री अनामिका जैन अंबर की सास को डिजिटल अरेस्ट करते हुए एक करोड रुपए मांगे हैं। हैकर्स ने पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप कॉल की,और रुपए न देने पर सौरभ जैन को दुराचार के मामले में जेल भेज देने की धमकी दी।कवि सौरभ जैन की मां सरिता जैन से बृहस्पतिवार की दोपहर में पाकिस्तान के नंबर से हैकर्स ने व्हाट्सएप से कॉल की। वहीं हैकर खुद को महाराष्ट्र पुलिस का कमिश्नर बता रहा था।
पाकिस्तान से आई कॉल से कवित्री अनामिका अंबर की सास को डिजिटल अरेस्ट का प्रयास किया
यह भी पढ़ें : शादीशुदा महिला को पहले भगाया फिर प्रेमी ने गोली मार दी रात भर वह सड़क पर कराहती रही
पाकिस्तान से आई कॉल से कवित्री अनामिका अंबर की सास को,हैकर्स ने कहा कि उनके बेटे ने एक युवती से दुराचार किया है।इससे मुंबई पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। अगर उसे जेल जाने से बचाना है,तो जल्दी से जल्दी एक करोड रुपए उनके खातों में ट्रांसफर कर दो। जब तक रुपए ट्रांसफर नहीं हो जाते फोन चालू रखना। इसी बीच सौरभ जैन की दूसरे फोन पर कॉल आ गई। सौरभ ने फोन पर बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं।यह सुनते ही मां ने हैकर का फोन काट दिया।इसके बाद हैकर ने उनके फोन पर 40 से ज्यादा बार कॉल किया।
सौरभ जैन का नोएडा का कार्यक्रम निरस्त हुआ
कवि सौरभ जैन ने बताया कि जिस समय उनकी मां को फोन करके एक करोड रुपए मांगे जा रहे थे,उस समय वह दिल्ली में थे। जबकि शुक्रवार को उनका नोएडा में कार्यक्रम है।इसके बाद कार्यक्रम कैंसिल कर दिया है।इस घटना की एसएसपी से शिकायत कर दी गई है।
डिजिटल अरेस्ट क्या है
डिजिटल अरेस्ट करते हुए साइबर अपराधी किसी को भी फोन पर कॉल करके पहले उन्हें डरा देते हैं।वह पीड़ित को किसी भी तरह फोन नहीं रखने देते। अपराधी पीड़ित को पुलिस और सीबीआई का भय दिखाते हैं। उनसे पैसों की मांग करते हैं।यही काम इस मामले में भी साइबर अपराधियों ने पीड़ित को,उनके बेटे को समस्या में फंसे होने का भय दिखाकर रूपयों की मांग की थी।
यह भी पढ़ें : शादीशुदा महिला को पहले भगाया फिर प्रेमी ने गोली मार दी रात भर वह सड़क पर कराहती रही
YOU MOST READ
1 निकाह का भरोसा दिया और ममेरे भाई ने किया दुष्कर्म गहने नकदी ले लिए कानपुर छोड़ दिया
2 जैसे ही धारा 370 खत्म हुई आतंकवाद की नर्सरी भी बंद हो गई। असर साफ दिख रहा योगी
3 सहज और गतिशील होकर अधिकारी जनहित से जुड़े मसलों का समाधान निकालें डीएम मोनिका रानी
4 प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी किशोरी हिंदू मुस्लिम संगठन आमने-सामने खूब हुई पत्थरबाजी
5 112 पीआरबी के सिपाहियों को कई मीटर तक धकेला गया, मारपीट में दो सिपाही घायल