भाजपा विधायक कारोबारी सहित तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म एवं जमीन कब्ज़ाने का केस दर्ज
एमपी एमएलए कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए 10 दिन का समय दिया था
Case registered against three people including BJP MLA and businessman for gang rape and land grabbing.Vishva Bharti Editor Pic : Vijay Kumar Patel UP BEURO : Lucknow Desk : Bareily : यूपी के बरेली में बदायूं जनपद की बिल्सी सीट पर भाजपा के विधायक हरीश शाक्य एवं बरेली के व्यापारी सहित तीन लोगों पर सिविल लाइंस थाने में शनिवार को महिला से सामूहिक दुष्कर्म और जमीन कब्जा करने का केस पंजीकृत हुआ है।जबकि इसी मामले में तेरह अन्य लोगों पर भी जमीन हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है।बता दें कि दो साल से बरेली पुलिस इस मामले को दबाए हुए थी। मुकदमा पंजीकृत नहीं कर रही थी।
भाजपा विधायक कारोबारी सहित तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म एवं जमीन कब्ज़ाने का केस दर्ज
यह भी पढ़ें : संसद में अंबेडकर पर हुई टिप्पणी से भड़की सपा ने विरोध प्रदर्शन कर गृह मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की
आपको बता दें कि बरेली पुलिस ने यह कार्रवाई एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश पर की है।एमपी एमएलए कोर्ट ने 12 दिसंबर को मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को 10 दिन का टाइम दिया था।बताते चलें 20 बीघा जमीन पर कब्जे का मामला पिछले दो साल से चल रहा है।
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसकी पत्नी जमीन के मामले में विधायक से उसके पक्ष में सहयोग करने के लिए बातचीत करने गई थी।जहां विधायक और उनके दो साथियों ने उनकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। सिविल लाइंस क्षेत्र में पीड़ित रह रहा है।उसने कोर्ट में एप्लीकेशन देकर विधायक पर उसकी 20 बीघा जमीन हड़प लेने का आरोप लगाया था।
मामले में मां और पत्नी 17 दिसंबर 2024 को विधायक के कैंप कार्यालय पर गए थे।यहां विधायक और उसके दो साथियों के द्वारा उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया गया।इस मामले में न्यायाधीश लीलू चौधरी ने बहस के बाद विधायक और उनके 16 अन्य सहयोगियों पर मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया है।
पुलिस ने नहीं की दो साल कोई कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर सक्रिय हुई
आपको बता दें कि महिला से सामूहिक दुष्कर्म जमीन हड़पने और मारपीट का यह मामला दो साल पुराना है।पीड़ित ने बताया कि सत्ता के भय की वजह से पुलिस दो साल से इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही थी।पीड़ित सिविल लाइंस का रहने वाला है। उसने कहा कि शहर से मिली हुई उसकी 20 बीघा से अधिक जमीन पर बीजेपी के बिल्सी से विधायक हरीश शाक्य ने 2022 में उसकी जमीन पर नजर गड़ा ली थी।
विधायक हरीश शाक्य ने 80 लाख रुपए प्रति बीघा जमीन खरीदने की बातचीत की।इसके बाद विधायक ने रुपए नहीं दिए और फिर विधायक और अन्य लोगों ने उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया।विधायक ने उसके चचेरे भाई को पुलिस से उसकी पिटाई करवाई।जिस वजह से उसके चचेरे भाई ने आत्महत्या कर ली। बात यही नहीं रुकी इसके बाद विधायक ने उसके चचेरे भाई की पत्नी से उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवा दिया।
विधायक ने मृत चचेरे भाई की पत्नी की तरफ से पीड़ित और उसके पिता के विरुद्ध हत्या का केस पंजीकृत करवा दिया सू।त्र बताते हैं कि बरेली के राधेश्याम एंक्लेव में रह रहे आनंद प्रकाश अग्रवाल व अनुराग अग्रवाल की फर्म के नाम जमीन का बैनामा करवाया गया।
पीड़ित ने बताया कि पिछले दो साल में इस जमीन पर करीब 60 बैनामा हो चुके हैं
बता दें कि बरेली की फर्म ने जमीन को बहुत कम दामों में खरीदा।इस मामले में विधायक व उसके भाई और अन्य लोगों ने काफी दबाव बनाया।जब कोर्ट ने आदेश दिया फिर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
इन लोगों पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है
विधायक हरीश शाक्य और उनके भाई सत्येंद्र एवं धर्मपाल शाक्य उनके भतीजे बृजेश कुमार शाक्य रहने वाले जालंधरी सराय थाना सदर कोतवाली, अनेग पाल रहने वाले आवास विकास बदायूं,अनुराग अग्रवाल आनंद प्रकाश अग्रवाल राधेश्याम एनक्लेव सिविल लाइंस बरेली, एवं मनोज कुमार गोयल नारायणगंज उझानी,शैलेंद्र कुमार सिंह रहने वाले पंजाबी कॉलोनी नारायणगंज उझानी व हरिश्चंद्र वर्मा रहने वाले डीएम रोड प्रेम नगर बदायूं,चंद्रावती दिनेश कुमार रामपाल दिनेश चंद्र व विपिन कुमार बाहर चुंगी बदायूं,इन लोगों पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है।
कुछ लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का भी आरोप लगा
सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों में विधायक हरीश शाक्य, बरेली के रहने वाले आनंद प्रकाश अग्रवाल एवं बदायूं के रहने वाले हरिशंकर व्यास इन पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है।
पुलिस ने कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है
थाना सिविल लाइंस की पुलिस ने विधायक सहित 16 अन्य लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 467/ 420/ 468 /506/ 471 /376 डी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अब महिला की मेडिकल जांच व उसके बयान होंगे दर्ज
बरेली की पुलिस अब इस मामले में दुष्कर्म का आरोप लगा रही महिला के बयान दर्ज करवा कर उसका मेडिकल जांच भी करायेगी।लेकिन अब दुष्कर्म के साक्ष्य इकट्ठा करना बहुत कठिनाई भरा कार्य बन गया है।हालांकि एफआईआर में महिला ने बताया है कि दुष्कर्म के समय एक अन्य आरोपी ने उसका वीडियो भी बना लिया था। इसलिए यह वीडियो बरामद करना पुलिस के लिए अब मुश्किल बन गया है।
YOU MOST READ
1 महाकुंभ में अखाड़ा और प्रशासन में जमीन के मसले पर विवाद कार्रवाई से नागा संत की मौत का आरोप
2 घर में आग लगने से दम घुटकर छह लोगों की मौत हो गई चार वेसुध मृतकों में रिटायर्ड डीएसपी शामिल
3 दुल्हन ने सुहागरात पर मुंह दिखाई में बीयर और गांजे की मांग की दूल्हे ने साथ रहने से मना किया
4 एक्सीडेंट के बाद युवक को 30 किलोमीटर घसीटने पर नायब तहसीलदार निलंबित केस दर्ज
5 महिला अपने डेढ़ साल की दो मासूम बेटियों और बेटे के साथ फंदे से लटक कर जान दे दी