लीवर सिरोसिस से जूझ रहीं पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन सीएम ने जताया दुख 

लीवर सिरोसिस से जूझ रहीं बीजेपी की पूर्व विधायक नीलम करवरिया,2017 में मेजा सीट पर भाजपा के टिकट से निर्वाचित घोषित हुयी थीं। गुरुवार देर रात मे हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में,करीब 50 वर्ष की आयु मे उनका निधन हो गया।सीएम व डिप्टी सीएम ने उनके निधन पर दुख जताया है।वहीं लोकतांत्रिक युवा शक्ति  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजकुमार बाजपेयी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके असमय ही चले जाने से हम स्तब्ध हैं।ईश्वर उन्हें सद्गति प्रदान करें।

0 187

लीवर सिरोसिस से जूझ रहीं पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन सीएम ने जताया दुख

Former MLA Neelam Karwariya, who was suffering from liver cirrhosis, passed away. CM expressed grief.Vishva Bharti Vijay : Kumar Patel : UP : Prayagraj : यूपी में प्रयागराज की मेजा विधानसभा सीट से, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनी गयीं पूर्व विधायक नीलम करवरिया का गुरुवार को देर रात मे,हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में,करीब 50 वर्ष की आयु मे उनका निधन हो गया।सीएम व डिप्टी सीएम ने नीलम करवरिया के निधन पर दुख जताया है।वहीं लोकतांत्रिक युवा शक्ति  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजकुमार बाजपेयी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके असमय ही चले जाने से हम स्तब्ध हैं। ईश्वर उन्हें सदगति प्रदान करें। वह लीवर सिरोसिस की बीमारी से जूझ रहीं थीं। प्रयागराज की बारा विधानसभा सीट पर विधायक डॉक्टर वाचस्पति ने यह जानकारी मीडिया को दी है।

लीवर सिरोसिस से जूझ रहीं पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन सीएम ने जताया दुख

यह भी पढ़ें : हिंदू वन शादी की बंद कराया पूजा पाठ सहेली घर बेंगलुरु से घूमने आई थी हिंदू लड़की का धर्मांतरण 

लीवर सिरोसिस से जूझ रहीं पूर्व विधायक नीलम करवरिया,डॉक्टर वाचस्पति ने बताया कि लीवर सिरोसिस की बीमारी के बाद नीलम करवरिया करीब 10 दिन पहले,लीवर प्रत्यारोपण कराने के लिए हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती की गई थीं।और बृहस्पतिवार की रात में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, फिर देर रात उनका निधन हो गया।

सूत्रों ने बताया कि उन्हें लीवर सिरोसिस की बीमारी थी।नीलम करवरिया के परिवार में उनके पति उदयभान करवरिया,बेटी साक्षी,और समृद्धि,एवं उनका बेटा सक्षम है।नीलम करवरिया 2017 में मेगा सीट पर भाजपा की टिकट से निर्वाचित हुई थीं।उनके पति उदयभान करवरिया बारा विधानसभा सीट पर, पूर्व मे भाजपा विधायक थे।वह पिछली 25 जुलाई को नैनी सेंट्रल जेल से रिहा होकर घर आए थे।उन्हें करीब 9 साल जेल में बंद रहने के बाद,उनके अच्छे चाल चलन पर राजपाल की अनुशंसा पर,उन्हें रिहा कर दिया गया था।

न्यायालय से उदयभान करवरिया को समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक जवाहर यादव की हत्या में,उन्हें दोषी करार दिया गया था। उनको आजीवन कारावास की सजा हुई थी।करवरिया के बहुत नजदीकी मनीष त्रिपाठी ने कहा कि,उनके पार्थिव शरीर को शुक्रवार की दोपहर तक प्रयागराज पहुंचने की संभावना है।

सीएम व डिप्टी सीएम ने उनके निधन पर जताया दुख

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सोशल मीडिया पर,एक्स पर भेजे अपने एक सन्देश में लिखा है कि ”मेजा विधानसभा क्षेत्र मे पूर्व विधायक नीलम करवरिया जी का निधन अत्यंत दुःखद व पीड़ादायी है।” योगी बोले “ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शांति व शोकाकुल परिवार को यह अथाह दुःख सहन करने के लायक शक्ति प्रदान करें।ॐ शांति!”ॐ

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट करके उसमें लिखा कि मृदुभाषी और जनप्रिय नेता,प्रयागराज से मेजा विधानसभा की पूर्व विधायक नीलम करवरिया जी के निधन की उन्हें अत्यंत दु:खद सूचना मिली है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और शांति प्रदान करें।व शोकाकुल परिवार और उनके समर्थकों को,संकट की इस विकट घड़ी में,उन्हें संबल दें

लोकतांत्रिक युवा शक्ति  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजकुमार बाजपेयी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके असमय ही चले जाने से हम स्तब्ध हैं। ईश्वर उन्हें सदगति प्रदान करें।

यह भी पढ़ें : हिंदू वन शादी की बंद कराया पूजा पाठ सहेली घर बेंगलुरु से घूमने आई थी हिंदू लड़की का धर्मांतरण 

YOU MOST READ 

1  प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी किशोरी हिंदू मुस्लिम संगठन आमने-सामने खूब हुई पत्थरबाजी 

2  112 पीआरबी के सिपाहियों को कई मीटर तक धकेला गया, मारपीट में दो सिपाही घायल 

3  शादीशुदा महिला को पहले भगाया फिर प्रेमी ने गोली मार दी रात भर वह सड़क पर कराहती रही 

4  पाकिस्तान से आई कॉल से कवित्री अनामिका अंबर की सास को डिजिटल अरेस्ट का प्रयास किया

5  पति की आबद्रता पर पत्नी के गुस्से का पारा चढ़ा तो सरेआम पीटा और कमीज फाड़ी 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More