एलन मस्क ने कहा ईवीएम से होती है धांधली चुनाव केवल मत पत्रों से हों वोटिंग मशीन पर विश्वास नहीं

अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव से ऐन पहले एलन मस्क ने ईवीएम को खारिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि ईवीएम से चुनाव में बड़ी धांधली होती है।उन्होंने पूरे देश में केवल मतपत्रों से चुनाव कराने एवं हाथ से मतगणना की की बात कही है। मस्क ने वोटिंग मशीन बना रही एक कंपनी पर सवाल उठाया।वहीं कंपनी ने मस्क के इन दावों को तथ्यों से हटकर बताया है।

0 96

एलन मस्क ने कहा ईवीएम से होती है धांधली चुनाव केवल मत पत्रों से हों वोटिंग मशीन पर विश्वास नहीं

एलन मस्क ने कहा उन्हें कंप्यूटर के बारे में विधिवत जानकारी है

इसको हैक करना बहुत सरल है इसी वजह से इस पर भरोसा नहीं किया जा सकता

पूरे देश में मत पत्रों से वोटिंग वहीं हाथ से मतगड़ना होनी चाहिए

Elon Musk said that EVMs are rigged; elections should be done only by ballot papers; there is no trust in voting machines.Vishva Bharti : Edited By : Anil Bajpayee:  मीडिया सोर्स के अनुसार,पेंसिलवेनिया अमेरिका।अमेरिका के उद्योगपति एलन मस्क ने एक बार फिर दोहराया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि वोटिंग मशीनों से चुनाव में धांधली होती है।मस्क ने मतपत्रों से चुनाव कराने की मांग की। उनके अनुसार मै स्वयं इस तकनीक से जुड़ा हुआ हूं।यही कारण है कि कंप्यूटर प्रोग्राम पर उन्हें भरोसा नहीं है। इसको हैक करना बेहद सरल है।

एलन मस्क ने कहा ईवीएम से होती है धांधली चुनाव केवल मत पत्रों से हों वोटिंग मशीन पर विश्वास नहीं

यह भी पढ़ें : एटीएम मशीन में काली स्ट्रिप लगा लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गैंग पकड़ा गया 

एबीसी न्यूज़ में एक रिपोर्ट में बताया गया है कि उद्यमी एलन मस्क ने पेंसिलवेनिया मे एक टाउन हॉल मे बोलते हुए वोटिंग मशीन की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया। वहां मस्क ने अपने संबोधन में डोमिनियन कंपनी की वोटिंग मशीनों पर फिलाडेल्फिया एवं एरिजोना में हुई रिपब्लिकन की हार से उसे जोड़ दिया।

एलन मस्क ने कहा कि डोमिनियन वोटिंग मशीनों को फिलाडेल्फिया और मेरीकोपा काउंटी में प्रयोग किया जाता है, लेकिन बहुत सी अन्य जगहों पर इसका प्रयोग नहीं होता है। इसे क्या एक संयोग की तरह देखा नहीं जा सकता है। मस्क ने बताया कि पूरे देश में मत पत्रों से ही चुनाव होना चाहिए,और मत पत्रों की गिनती भी हाथ से ही करवाई जानी चाहिए।

पूर्व में भी ईवीएम पर लगा चुके हैं आरोप

एलन मस्क ने डोमिनियन कंपनी की वोटिंग मशीन का जिक्र किया।पिछले साल फॉक्स न्यूज मे उस पर वोटों में हेरा फेरी का आरोप लगाया था।वैसे इस आरोप के बाद न्यूज़ चैनल पर संबंधित कंपनी ने मानहानि का मुकदमा ठोक दिया था।वहीं यह मामला 787 मिलियन अमेरिकी डॉलर मे समझौता होने पर समाप्त हो गया था।

कंपनी ने मस्क के बयान पर दिया जवाब

एलन मस्क के बयान के बाद डोमिनियन कंपनी के प्रवक्ता ने अपनी बात रखी।उन्होंने बताया कि वास्तविक तथ्य है कि डोमिनियन फिलाडेल्फिया काउंटी की सेवा मे शामिल नहीं है।हमारी मतदान प्रणाली पूर्व से ही मतदाता द्वारा सत्यापित कागजी मत पत्रों पर संचालित होती है।वहीं कागजी मत पत्रों की हाथ से गिनती एवं ऑडिट ने बार-बार प्रमाणित किया है कि डोमिनियन मशीनों से सबसे सटीक परिणाम मिलता है।

डोमिनियन कंपनी ने बताया विश्वसनीय स्रोतों पर भरोसा करें

डोमिनियन कंपनी ने सत्यापित हुए स्रोतों से मिलने वाली सूचनाओं पर ही मतदाताओं से भरोसा करने के लिए अपील की है। कंपनी ने इस पर कहा कि हम 2024 के चुनाव से जुड़े हुए दावों पर बहुत बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।लोगों से उनकी अपील है कि चुनाव से जुड़ी प्रत्येक जानकारी सत्यापित एवं विश्वसनीय स्रोतों पर ही विश्वास करें।

एलन मस्क की ट्रंप के कट्टर समर्थकों में गिनती होती है

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव 2024 में एलन मस्क रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का खुले आम समर्थन कर रहे हैं। मस्क उनके समर्थन में लगातार रेलियों को संबोधित कर रहे हैं। अभी जल्द ही मस्क ने कहा था कि अगर डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हार गए तो उनको जेल में डाला जाएगा।इसी वर्ष एलन मस्क ने ट्रंप की राजनीतिक कार्य करने वाली समिति को 75 मिलियन डॉलर का चंदा दिया है।

मस्क ने बताया कि वह एक प्रौद्योगिकीविद हैं। उन्हें स्वयं कंप्यूटर के बारे में बहुत कुछ जानकारी है। उनका मानना है कि वह कंप्यूटर प्रोग्राम पर भरोसा नहीं कर सकते।यही कारण है कि इसको हैक कर लेना बहुत सरल है-एलन मस्क

मस्क ने ईवीएम मशीन को एरिजोना और फिलाडेल्फिया मे रिपब्लिकन की हार से जोड़ा

एलन मस्क ने बताया कि डोमिनियन वोटिंग मशीनों का प्रयोग मैरीकोपा काउंटी और फिलाडेल्फिया मैं होता है।वहीं कई जगहों पर इसका प्रयोग नहीं किया जाता है।यह क्या एक संयोग की तरह नहीं लग रहा है।उन्होंने कहा कि पूरे देश में मत पत्रों से ही चुनाव होना चाहिए।वहीं मत पत्रों की गिनती भी हाथ से करानी चाहिए।

यह भी पढ़ें : एटीएम मशीन में काली स्ट्रिप लगा लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गैंग पकड़ा गया 

YOU MOST READ 

1  सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी रो पड़ी अमिताभ मंच छोड़ चले गए अखिलेश यादव के नाम पर तकरार

2  पहले पत्नी और तीन घंटे बाद सिपाही ने कर ली खुदकुशी करवा चौथ पर छुट्टी न मिलना बना कारण 

3  मूर्ति विसर्जन में हत्या के मुख्य आरोपी सहित 30 घरों पर चलेगा योगी का बुलडोजर नोटिस हुई चश्पा 

4  हावड़ा एक्सप्रेस से दो साल की बच्ची चोरी सीसीटीवी में कैद हुई बच्ची को ले जाती बुर्का पहने महिला

5  प्रेमी प्रेमिका ने साथ जीने मरने की कसम खाई और फांसी के फंदे पर लटक गए परिजन शादी के विरोध में थे 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More