मानदेय न मिलने नौकरी से निकाले जाने की धमकी से नाराज हो किया मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन
आउटसोर्स कर्मचारियों को प्रदर्शन करने पर भी मिली धमकी
प्रदर्शन कर रहे आउटसोर्स कर्मचारी प्राचार्य का आश्वासन मिलने के बाद अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया
Protested in the medical college due to threat of being fired from job for not getting honorarium.Vishva Bharti : Dinesh Chandra Mishra : UP : Lucknow Desk : Bandayun : यूपी के बदायूं में राजकीय मेडिकल कॉलेज के 250 के करीब आउटसोर्स कर्मचारी मानदेय न मिलने और नौकरी से निकाले जाने की धमकी से नाराज हो,यह लोग मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन कर रहे हैं।यहां आउटसोर्स कर्मचारियों ने मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए हड़ताल पर जाने की भी चेतावनी दी है। यहां के प्राचार्य ने उनको नौकरी से निकालने की जब धमकी दी तो सभी कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।सूचना मिलने पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ देर बाद यहां के प्राचार्य बैक फुट पर आ गए। उन्होंने ठेकेदार से मोबाइल पर बात करते हुए इन सभी को मानदेय दिलाने की बात कही। इसके बाद कर्मचारी शांत हो गए।
मानदेय न मिलने नौकरी से निकाले जाने की धमकी से नाराज हो किया मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : तेजाब से झुलसी हुई आठवीं की छात्रा ने तोड़ा दम परिवार के लोग सदमे में आरोपी गिरफ्तार
मानदेय न मिलने नौकरी से,बता दें कि बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज में करीब 250 आउटसोर्स कर्मचारियों का करीब तीन महीने का मानदेय बकाया है।यह लोग इसके लिए कई बार प्राचार्य से मिल चुके हैं। प्राचार्य इन्हें हर बार आश्वासन देकर वापस कर देते हैं।लेकिन अब दीपावली का त्योहार निकट है।ऐसे में मानदेय न मिलने की बात जानकर कर्मचारियों में गुस्सा भडक उठा। यहां कर्मचारियों ने आज खूब प्रदर्शन किया,और नारेबाजी भी की।वहीं प्राचार्य के धमकी देने पर उनसे तीखी नोंकझोंक की गई। इसके बाद कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया।
आउटसोर्स कर्मचारियों को प्रदर्शन करने पर भी मिली धमकी
बताते चलें कि मंगलवार की सुबह जब ड्यूटी पर कर्मचारी पहुंचे तो वह सभी इकट्ठा होकर मेडिकल कॉलेज के परिसर में ही धरने पर बैठ गए।वहां कर्मचारी हड़ताल करने की चेतावनी देना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि उनको तीन महीने से मानदेय नहीं दिया गया है। इससे उन पर परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है।
कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा अब दीपावली का त्यौहार भी निकट है। ऐसे में बिना रुपए के उनका परिवार अपना त्यौहार कैसे मनाएगा।कर्मचारियों ने बताया कि प्रदर्शन करने पर उनको नौकरी से निकालने की धमकी मिल रही है।उन्होंने प्राचार्य पर बड़े गंभीर आरोप लगाए।कर्मचारियों ने प्राचार्य के विरुद्ध एसएसपी को शिकायती पत्र भी सोपा है।
जबकि बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा कि कर्मचारियों को पिछले तीन महीने से मानदेय नहीं मिल पाया है।उन्होंने कहा इसके लिए ठेकेदार से बात कर ली गई है। उनको चार्ज लिए अभी केवल 10 दिन ही बीते हैं।वह ठेकेदार से बात करके हर महीने कर्मचारियों को वेतन दिलाने की कोशिश करेंगे।
बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कर्मचारियों को भरोसा दिया कि शासन से बात करके दीपावली से पूर्व ही उनको मानदेय दिलाने का वह प्रयास करेंगे।इसी के बाद वहां 250 के करीब आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
यह भी पढ़ें : तेजाब से झुलसी हुई आठवीं की छात्रा ने तोड़ा दम परिवार के लोग सदमे में आरोपी गिरफ्तार
YOU MOST READ
1 राजनैतिक रसूख के आगे बौना हुआ बुलडोजर अवैध कब्जा हटाने गई एडीए की टीम बैरंग वापस लौटी
3 स्टेटस में प्रभु राम की फोटो लगाने पर छात्र की हुई पिटाई माफी मांगने पर भी मजबूर किया गया
4 दस हजार की रिश्वत लेते मलेरिया अधिकारी विजिलेंस टीम के हत्थे चढ़ा जेल भेजा गया
5 मनचलों की हरकत बढ़ी पहले देवरिया और अब हरदोई में बाइक से आकर बच्ची का दुपट्टा खींच भागे