सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी रो पड़ी अमिताभ मंच छोड़ चले गए अखिलेश यादव के नाम पर तकरार

यूपी उपचुनाव पर सपा के शुक्रवार को कानपुर मे आयोजित पीडीए सम्मेलन और चुनाव तैयारी समीक्षा बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की मौजूदगी में आपसी कलह देखकर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी रो पड़ी। वहीं अमिताभ बाजपेई मंच छोड़कर चले गए। 2022 का विधानसभा चुनाव केवल पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की वजह से जीतने की बात पर विधायक हसन रूमी व अमिताभ वाजपेयी ने इसका विरोध किया।

0 328

कानपुर में समाजवादी पार्टी की सीसामऊ सीट पर चुनाव को लेकर पीडीए का सम्मेलन और चुनाव तैयारी की समीक्षा बैठक फोटो विश्व भारती

सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी रो पड़ी अमिताभ मंच छोड़ चले गए अखिलेश यादव के नाम पर तकरार

गुटबाजी की वजह से नसीम सोलंकी की परेशानी बढ़ी टकराव होते देख रोने लगी वह

प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के सामने हुई कलह

SP candidate Naseem Solanki cried, Amitabh left the stage, dispute over Akhilesh Yadav’s name.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Kanpur : यूपी के कानपुर में सपा के शुक्रवार को सीसामऊ विधान सभा सीट पर पीडीए सम्मेलन और चुनाव तैयारी समीक्षा बैठक मे हुई कलह की वजह से पार्टी प्रत्याशी नसीम सोलंकी रोईं तो अमिताभ बाजपेई मंच छोड़कर चले गए।यहां जैसे ही महानगर अध्यक्ष फजल महमूद ने बताया कि 2022 का विधानसभा चुनाव केवल और केवल अखिलेश यादव की वजह से जीता गया था।इस बात का विधायक हसन रूमी और अमिताभ बाजपेई ने विरोध किया।

सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी रो पड़ी अमिताभ मंच छोड़ चले गए अखिलेश यादव के नाम पर तकरार

यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा के बाद योगी का बड़ा तोहफा श्रद्धालु अब सात समंदर पार से डिजिटल दीप प्रज्वलित कर सकेंगे

बता दें कि शुक्रवार को सीसामऊ विधानसभा सीट पर पीडीए सम्मेलन और चुनाव तैयारी समीक्षा बैठक के दौरान, महानगर अध्यक्ष फजल महमूद ने बताया कि 2022 का विधानसभा चुनाव केवल और केवल अखिलेश यादव की वजह से जीता गया था। वहां इसका विरोध शुरू हो गया।विधायक हसन रूमी और अमिताभ बाजपेई ने विरोध किया, तो इस पर फजल महमूद ने उनसे तमीज से बात करने की सलाह दी।इस पर अमिताभ मंच छोड़कर बाहर चले गए।वहीं उनके पीछे-पीछे रूमी भी चल पड़े। यह सब प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की मौजूदगी में हुआ। आखिरकार प्रदेश अध्यक्ष को विधायकों को रोकने के लिए माइक उठाना पड़ा।

सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की आंखों में आंसू फोटो विश्व भारती

प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के सामने हुई कलह

कानपुर में समाजवादी पार्टी के पीडीए सम्मेलन और सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रही चुनाव तैयारी समीक्षा बैठक में महानगर अध्यक्ष फजल महमूद ने बताया कि 2022 का विधानसभा चुनाव केवल और केवल पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की वजह से जीता जा सका था। इस बात पर वहां विधायक अमिताभ बाजपेई और हसन रूमी ने अपनी नाराजगी जाहिर की,और इसका विरोध किया। इस पर फजल महमूद ने उनसे तमीज से बात करने की सलाह दी,तो अमिताभ मंच छोड़कर चले गए और उनके पीछे-पीछे विधायक हसन रूमी भी चल पड़े।

गुटबाजी की वजह से नसीम सोलंकी की परेशानी बढ़ी टकराव होते देख रोने लगी वह

सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव घोषित हो गया है।यहां चमनगंज में शहनाई गेस्ट हाउस पर दोपहर तीन बजे सम्मेलन का समय रखा गया था।सपा के प्रदेश अध्यक्ष यहां साढ़े चार बजे के बाद पहुंचे। जब वह यहां पहुंच गए तभी कैंट विधायक मोहम्मद हसन रूमी ने मंच पर माइक संभाला,और बोलना शुरू किया।

अमिताभ बाजपेई ने कैंट विधायक मोहम्मद हसन रूमी की बात का समर्थन किया।इस पर फजल के समर्थकों ने वहां विधायकों को चुप कराने की कोशिश शुरू कर दी। इस पर रूमी कहने लगे कि यहां जोर जबरदस्ती हो रही है। इस पर महानगर अध्यक्ष दोनों विधायकों से बार-बार तमीज से बात करने की सलाद दे डाली। इसी को लेकर अमिताभ भडक उठे।

सपा के मंच से अमिताभ बाजपेई जाते हुए फोटो विश्व भारती

अमिताभ ने कहा यहां विधायकों का अपमान हो रहा है,और मंच से नीचे उतर गए।उनके पीछे-पीछे हसन रूमी भी चल पड़े। इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें बुलाया तभी अमिताभ बाजपेई को लेकर हसन रूमी मंच पर वापस आए।इस बीच प्रत्याशी नसीम सोलंकी की आंखों से आंसू छलके और उन्हें पोंछते हुए वह दिखाई पड़ी।

महानगर अध्यक्ष फजल महमूद ने कहा कि यहां विधायक जानबूझकर हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने तो केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनाव जिताने का श्रेय दिया था। इस बात का इन लोगों ने जब विरोध किया तभी उन्होंने तमीज से बात करने की सलाह दी है।यहां हसन रूमी ने कहा कि महानगर अध्यक्ष ने हारने की बात कही थी।यह मनोबल गिराने वाला है।यहां अमिताभ जब नाराज होकर जा रहे थे तो उन्हें मना कर वापस लाया गया।

अमिताभ बाजपेयी ने बताया कि मंच पर हाजी मुश्ताक सोलंकी और मुलायम सिंह यादव की फोटो यहां नहीं लगाई गई थी। उनको महानगर अध्यक्ष की Krwa अच्छी नहीं लगी। इस पर वह जाने लगे थे।प्रदेश अध्यक्ष के कहने पर वह वापस लौट आए हैं।

यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा के बाद योगी का बड़ा तोहफा श्रद्धालु अब सात समंदर पार से डिजिटल दीप प्रज्वलित कर सकेंगे

YOU MOST READ 

1  दुश्मनी खत्म और जीवन बचाने की खातिर पांच करोड़ दो लॉरेंस गैंग की सलमान को धमकी

2  सुहागरात पर दुल्हन प्रॉपर्टी अपने नाम करने देवर से गाली गलौच की सास के जेवर लेकर फरार 

3  बाहरी लोगों के प्रवेश पर बैन लगा लखनऊ से की जा रही निगरानी जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट 

4  घूम घूम कर लोगों के बीच पहुंच रहीं डीएम और एसएसपी लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाती हुईं 

5  न्याय नहीं मिला तो परिवार सहित आत्महत्या कर लूंगा मृतक युवक के पिता बोले शासन में हड़कंप 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More