हावड़ा एक्सप्रेस से दो साल की बच्ची चोरी सीसीटीवी में कैद हुई बच्ची को ले जाती बुर्का पहने महिला
हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे दंपति की दो साल की बच्ची गुरुवार को चोरी कर ली गई। ट्रेन जब जगाधरी स्टेशन पहुंची तो दंपति को बच्ची के चोरी हो जाने की जानकारी मिली। रेलवे की जीआरपी पुलिस ने रात भर बच्ची की खोज की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।
हावड़ा एक्सप्रेस से दो साल की बच्ची चोरी सीसीटीवी में कैद हुई बच्ची को ले जाती बुर्का पहने महिला
Two year old girl stolen from Howrah Express, woman wearing burqa carrying the girl captured in CCTV.Vishva Bharti : Vinod Rashtogi : UP : Lucknow Desk : saharanpur : हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे दंपति की दो साल की बच्ची गुरुवार को चोरी कर ली गई।ट्रेन जब जगाधरी स्टेशन पहुंची तो दंपति को बच्ची के चोरी हो जाने की जानकारी मिली। रेलवे की जीआरपी पुलिस ने रात भर बच्ची की खोज की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।शुक्रवार की सुबह मुकदमा दर्ज कर लिया गया। यूपी मे बिजनौर के धामपुर के भट्ठा के रहने वाली नेहा खातून और हारून खान परिवार सहित पंजाब के जिला मलेर कोटला के अहमदगढ़ क्षेत्र में फूलों का कारोबार करते हैं।उनके परिवार में दो साल की बेटी नायरा भी है।गुरुवार को परिवार नूरपुर शादी में गया था।वहां से वह परिवार सहित हावड़ा एक्सप्रेस से लौट रहे थे।
हावड़ा एक्सप्रेस से दो साल की बच्ची चोरी सीसीटीवी में कैद हुई बच्ची को ले जाती बुर्का पहने महिला
बता दें कि जनरल कोच में सीट न मिलने पर वह रिजर्वेशन कोच में सवार हो गए थे। ट्रेन जब जगाधरी स्टेशन पर पहुंची तो दंपति की आंख खुली। वहां बच्ची को पास न देख कर रोना धोना मच गया।जगाधरी जीआरपी ने सहारनपुर जीआरपी से संपर्क स्थापित किया और दंपति सहारनपुर स्टेशन पर पहुंच गया। जब सीसीटीवी को खंगाला गया तो बुर्का पहने हुए एक महिला बच्ची को ले जाते हुए दिखाई पड़ी।फुटेज में महिला का चेहरा दिखाई नहीं पड़ रहा है। बच्ची की मां ने उसके कपड़ों से पहचान लिया है।
बुर्का पहनी महिला बच्ची को ले जाती सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई
हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन से बच्ची के चोरी हो जाने के बाद स्टेशन पर लोगों में खलबली मच गई।जीआरपी पुलिस रात भर बच्ची की खोज करती रही।लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।जीआरपी और आरपीएफ ने सीसीटीवी खंगाला तो उसमें एक महिला बुर्का पहने हुए बच्ची को ले जाती हुई दिखाई पड़ रही थी।
फुटेज में महिला का चेहरा दिखाई नहीं पड़ रहा था।लेकिन बच्ची की मां ने बेटी के कपड़ों से उसको पहचान लिया। जीआरपी सहारनपुर के थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में एक महिला बच्ची को ले जाती हुई कैद हुई है। बच्ची को जल्द बरामद कर लिया जाएगा।
दंपति हावड़ा एक्सप्रेस से पंजाब जा रहे थे
धामपुर क्षेत्र के भट्ठा मोहल्ला की रहने वाली नेहा खातून की शादी वहीं के हारुन खान से दो वर्ष पहले हुई थी।पति पत्नी एवं परिवार के अन्य लोग पंजाब के जिला मलेर कोटला के अहमदगढ़ थाना इलाके में फूलों का कारोबार करते हैं।उनके परिवार में दो साल की बेटी नायरा भी है।
हावड़ा एक्सप्रेस में सफर करते हुए दंपति के बच्ची का अपहरण हो गया।यहां ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने उस महिला को बताया कि एक अन्य महिला सोते समय उनके पास आकर बैठी थी। उस समय बच्ची भी सो रही थी। तभी सहारनपुर में ट्रेन जैसे ही रुकी वह बच्ची को गोद में लेकर वहां से फरार हो गई।पुलिस बच्ची की रात भर खोज करती रही, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
YOU MOST READ
1 घूम घूम कर लोगों के बीच पहुंच रहीं डीएम और एसएसपी लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाती हुईं
2 न्याय नहीं मिला तो परिवार सहित आत्महत्या कर लूंगा मृतक युवक के पिता बोले शासन में हड़कंप
4 सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी रो पड़ी अमिताभ मंच छोड़ चले गए अखिलेश यादव के नाम पर तकरार
5 पहले पत्नी और तीन घंटे बाद सिपाही ने कर ली खुदकुशी करवा चौथ पर छुट्टी न मिलना बना कारण