मूर्ति विसर्जन में हत्या के मुख्य आरोपी सहित 30 घरों पर चलेगा योगी का बुलडोजर नोटिस हुई चश्पा
मूर्ति विसर्जन में हत्या के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद सहित 30 अन्य घरों पर योगी का बुलडोजर चलेगा।इसके लिए शुक्रवार की शाम को नोटिस चश्पा कर दिया गया।शनिवार को नोटिस मिलने के बाद लोगों ने खुद ही मकान और दुकान खाली करने शुरू कर दिए हैं।
गोली लगने के बाद आरोपी को ले जाती एसओ जी की टीम फोटो विश्व भारती
मूर्ति विसर्जन में हत्या के मुख्य आरोपी सहित 30 घरों पर चलेगा योगी का बुलडोजर नोटिस हुई चश्पा
Yogi’s bulldozer notice issued against 30 houses including main accused of murder in idol immersion.Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : UP : Lucknow Desk : Bahraich : यूपी के बहराइच में महसी तहसील क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में मूर्ति विसर्जन पर हुए संघर्ष मे,हत्या के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के घर पर योगी की सरकार का बुलडोजर चलेगा।शुक्रवार की देर शाम लोक निर्माण विभाग के द्वारा उनके घरों पर अतिक्रमण को लेकर नोटिस चस्पा कर दिया गया है।
मूर्ति विसर्जन में हत्या के मुख्य आरोपी सहित 30 घरों पर चलेगा योगी का बुलडोजर नोटिस हुई चश्पा
यह भी पढ़ें : पहले पत्नी और तीन घंटे बाद सिपाही ने कर ली खुदकुशी करवा चौथ पर छुट्टी न मिलना बना कारण
बता दें कि शुक्रवार की देर शाम को नोटिस मिलने के बाद लोगों ने खुद ही शनिवार की सुबह से ही अपना घर और दुकाने खाली करना शुरू कर दिया है।सरकार की तरफ से दी गई नोटिस में लिखा हुआ है कि इसका जवाब न मिलने पर पूरे घर को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इसी को लेकर यहां करीब 30 घरों पर यह नोटिस चश्पा की गई थी।
घरों से सामान बाहर निकलते लोग फोटो विश्व भारती
यहां जिन घरों पर अतिक्रमण की नोटिस चश्पा की गई है।यह सभी मूर्ति विसर्जन संघर्ष मे हुई हत्या के आरोपियों के घर बताए जा रहे हैं। नोटिस भेजने के बाद इन घरों पर बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई अब निश्चित मानी जा रही है।जबकि घटना में लापरवाही मिलने के बाद एएसपी को हटाने की तैयारी कर ली गई है।वहीं तहसीलदार को डीएम कार्यालय से अटैच किया गया है।
30 घरों की नापी हो चुकी है
बता दें कि शुक्रवार की शाम को पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड की टीम ने,महाराजगंज कस्बे में मूर्ति विसर्जन पर हुए संघर्ष में हत्या के नामजद आरोपी अब्दुल हमीद सहित 30 घरों की नाप जोख की है। इन घरों के अवैध पाए जाने पर अतिक्रमण हटाने की नोटिस चश्पा करने की औपचारिकता पूरी कर दी गई है। सूत्रों ने बताया कि इन घरों के ऊपर जल्द ही बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई शुरू हो सकती है।
सूत्रों ने यह भी बताया कि सबसे पहले करवाही अब्दुल हमीद के घर पर ही होनी चाहिए। ग्रामीणों ने कहा की नाप जोख हो चुकी है। जिन अधिकारियों ने यहां आकर नापजोख की थी।वह बता रहे थे कि सड़क किनारे बने अब्दुल हमीद के अलावा सभी मकान और दुकान अवैध पाए गए हैं।इनकी वजह से कोई भी दुर्घटना घट सकती है।वह लोग इन मकानों को गिराने की बात कर रहे थे।ज्ञात हो कि अब्दुल हमीद हत्या में नामजद आरोपी है। उसी के घर में रामगोपाल मिश्रा को खींचकर गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई थी।
हत्या के पांचो मुख्य आरोपियों को जेल भेजा गया कैमरे से नजर भी रखी जा रही है
महाराजगंज मूर्ति विसर्जन संघर्ष में गुरुवार को गिरफ्तार हुए पांचो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को सीजेएम के आवास पर कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें पेश किया। जहां से उन सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया गया है।
महाराजगंज कस्बे में मूर्ति विसर्जन संघर्ष पर हत्या के पांच मुख्य आरोपियों को एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने नानपारा बाईपास पर गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की संयुक्त टीम मोहम्मद तसलीम उर्फ शब्बू एवं सरफराज उर्फ रिंकू के बताने पर हत्या में प्रयोग की गई बंदूक और तमंचा को बरामद करने के लिए हांडा बसेहरी पहुंची थी। यहां उन्होंने पुलिस से बचकर भागने की कोशिश में भरी हुई बंदूक से फायर कर दिया था। यहां हुए एनकाउंटर में दोनों के पैर में गोली लग गई थी।
शुक्रवार की सुबह हरदी थाना प्रभारी ने हत्या के आरोपी अब्दुल हमीद मोहम्मद अफजल और फहीम का मेडिकल कराया। इसी के बाद पांचो आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच साढ़े दस बजे सीजेएम प्रतिभा चौधरी के आवास पर उन्हें पेश किया गया।यहां से साढ़े12 बजे के करीब सभी को कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार हुए अफजल ग्राम पंचायत जोत चांदपारा का प्रधान का प्रतिनिधि है,और उसकी पत्नी अफरोज वहां की ग्राम प्रधान है। उसको मुख्य आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें : पहले पत्नी और तीन घंटे बाद सिपाही ने कर ली खुदकुशी करवा चौथ पर छुट्टी न मिलना बना कारण
YOU MOST READ
1 बाहरी लोगों के प्रवेश पर बैन लगा लखनऊ से की जा रही निगरानी जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट
2 घूम घूम कर लोगों के बीच पहुंच रहीं डीएम और एसएसपी लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाती हुईं
3 न्याय नहीं मिला तो परिवार सहित आत्महत्या कर लूंगा मृतक युवक के पिता बोले शासन में हड़कंप
5 सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी रो पड़ी अमिताभ मंच छोड़ चले गए अखिलेश यादव के नाम पर तकरार