लिव इन पार्टनर के फ्लैट में 35 वर्षीय युवती का शव बरामद बाहर शराब की बोतले भी मिली
कोलकाता के गोरफा क्षेत्र मे लिव इन पार्टनर के फ्लैट मे एक 35 वर्ष की युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है।घर के बाहर शराब की बोतले भी पाई गई हैं। इस मामले में पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
लिव इन पार्टनर के फ्लैट में 35 वर्षीय युवती का शव बरामद बाहर शराब की बोतले भी मिली
Dead body of 35-year-old girl found in live-in partner’s flat; liquor bottles also found outside. Vishva Bharti Editor Pic : Vijay Kumar Patel New Delhi Desk : West Bangal : Kolkata : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के गोरफा इलाके मे काली पूजा के बाद उसके अगले दिन लिव इन पार्टनर के फ्लैट में रह रही 35 वर्ष की युवती की लाश पुलिस ने बरामद की है। यहां मधुरिमा राय नाम की युवती का शव गोरफा में स्थित उसके लिव इन पार्टनर के फ्लैट से मिला है।वह अपने लिव इन पार्टनर विकास दत्ता के साथ वहां रह रही थी।काली पूजा वाली रात विकास के फ्लैट में पार्टी भी हुई थी।इसके बाद अगली सुबह से महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और इस फ्लैट से पुलिस ने मधुरिमा राय का शव बरामद किया है।
लिव इन पार्टनर के फ्लैट में 35 वर्षीय युवती का शव बरामद बाहर शराब की बोतले भी मिली
बता दें कि पुलिस अभी यह पता नहीं लगा सकी है कि युवती की मौत उसकी हत्या करके हुई है या फिर उसने आत्महत्या कर ली है। पुलिस इस मामले में बारीकी से घटना की जांच कर रही है। गोरफा के पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है।
जबकि युवती के लिव इन पार्टनर विकास दत्ता का कहना है कि वह अपनी कैंसर पीड़ित मां के साथ अस्पताल गया हुआ था।जब वह अपने फ्लैट में वापस आया तो देखा कि मधुरिमा राय की हालत बहुत खराब है। वह वहीं पड़ी हुई है। बता दें कि इस फ्लैट के बगल मे एक दूसरे फ्लैट में विकास दत्ता की मां भी रहती है।
युवती का शव लिव इन पार्टनर के फ्लैट में मिला
वरिष्ठ पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की रात गोरफा में एक फ्लैट से एक 35 वर्ष की युवती का शव बरामद हुआ है।दोपहर को युवती फ्लैट में अकेली ही थी।विकास दत्ता ने बताया कि जब वह दोपहर में अपनी मां को हॉस्पिटल डॉक्टर के पास ले जाने के बाद वापस घर लौटा उस समय युवती सो रही थी। इसीलिए उसने युवती को फोन नहीं किया। क्योंकि वह सो रही थी।लेकिन जब शाम हो गई और इसके बाद भी वह बिस्तर से नहीं उठी तो उसने फोन मिलाया।लेकिन उसका उसे कोई जवाब नहीं मिला।
वरिष्ठ पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक ने बताया कि उसने और उसकी मां ने युवती के घर के लोगों से संपर्क किया।वहीं 100 नंबर डायल करके पुलिस को भी इसकी सूचना दी।कुछ ही देर में पुलिस वहां आ गई। पुलिस ने शव को बरामद कर एमआर बांगुर हॉस्पिटल लेकर पहुंची। लेकिन डॉक्टरों ने वहां उसे मृतक घोषित कर दिया।
फ्लैट में रात को शराब की पार्टी भी हुई थी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवती की मौत का कारण अभी पता नहीं चला है। आसपास के लोगों का कहना है कि जब पुलिस ने युवती के शव को बरामद किया था,उस समय युवती के कपड़े अधखुले थे।पुलिस ने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल पाएगा।
आपको बता दें कि काली पूजा की रात विकास दत्ता और मधुरिमा राय के साथ उनके फ्लैट में कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे।अगल-बगल के रहने वाले लोगों का कहना है कि उन लोगों ने रात में बहुत अधिक शराब पी ली थी।इसके प्रमाण के रूप में कमरे के बाहर अभी भी शराब की कई बोतले और सिगरेट के कई पैकेट पड़े हुए देखे जा सकते हैं।विकास दत्ता के साथ मधुरिमा राय करीब 2 वर्षों से लिव इन रिलेशन में रह रही थी।
YOU MOST READ
1 दीप प्रज्वलित और केक काट तेज तर्रार भाजपा नेता दीपक सिंह का जन्मदिन ग्रामीणो ने मनाया
2 डेंगू के प्रकोप से प्रयागराज में फीकी पड़ी लोगों की दीपावली सपा नेता दूधनाथ पटेल बीमार हुए भर्ती
3 यूपी डॉग स्क्वायड की शान टिल्ली की लंबी बीमारी से मौत एडिशनल एसपी की रैंक पर तैनात थी
4 नशे की लत मे सब खत्म कुछ नहीं बचा,पत्नी बच्चों ने छोड़ा अब भतीजी के कत्ल में गिरफ्तार
5 जुआ खेलने से रोकने पर दरोगा और सिपाही की पिटाई वर्दी भी फाड़ी हमलावर फरार हुए