पहले पत्नी और तीन घंटे बाद सिपाही ने कर ली खुदकुशी करवा चौथ पर छुट्टी न मिलना बना कारण
करवा चौथ पर सिपाही उपेंद्र को छुट्टी न मिलने से नाराज पत्नी संतोषी ने खुदकुशी कर ली। और उसके ठीक तीन घंटे बाद घटना की सूचना मिलते ही सिपाही ने भी आत्महत्या कर ली। इससे दंपति के परिवार में रोना धोना मच गया। वहीं पुलिस तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कह रही है।
पहले पत्नी और तीन घंटे बाद सिपाही ने कर ली खुदकुशी करवा चौथ पर छुट्टी न मिलना बना कारण
First the wife and after three hours the soldier committed suicide due to not getting leave on Chauth.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : UP : Lucknow Desk : Auraiya : यूपी के औरैया में करवा चौथ पर छुट्टी ना मिलने से नाराज सिपाही की पत्नी ने छत की कुंडी से पंखे पर लटक कर खुदकुशी कर ली। इसकी सूचना मिलने के तीन घंटे बाद महिला के पति सिपाही ने भी आत्महत्या कर ली।सूत्रों ने बताया कि औरैया में बनारसी दास मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह 11 बजे सिपाही की पत्नी को घर में छत की कुंडी से पंखे पर लटकते हुए देखकर,ससुराल के लोगों ने उसे नीचे उतार कर जिला अस्पताल उपचार के लिए ले गए,लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
पहले पत्नी और तीन घंटे बाद सिपाही ने कर ली खुदकुशी करवा चौथ पर छुट्टी न मिलना बना कारण
यह भी पढ़ें : सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी रो पड़ी अमिताभ मंच छोड़ चले गए अखिलेश यादव के नाम पर तकरार
बता दें कि मायके और ससुराल वालों के आरोप प्रत्यारोप के बीच दोपहर करीब ढाई बजे रायबरेली में तैनात महिला के पति सिपाही का शव भी फंदे से लटकता हुआ पाया गया। इसकी सूचना मिलते ही उनके परिवार के लोग पहले से ही दुखी थे।वहीं अब उन पर एक दुख का पहाड़ और टूट पड़ा।मायके पक्ष और ससुराल के लोगों के बीच कलह की बात सामने आई है।
बताते चलें कि बनारसी दास मोहल्ले की रहने वाली संतोषी 26 वर्ष शुक्रवार की सुबह वह ससुराल के घर में थी। इसी मध्य साढ़े 11 बजे के करीब उनके घर में रोना धोना मच गया। रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंच गए। संतोषी कमरे में छत की कुंडी से पंखे पर लटक रही थी।उसे परिजनों ने नीचे उतारा तो उसकी सांसे चल रही थी।यह देख मोहल्ले के लोग और परिवार संतोषी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ज्ञात हो कि घटना की सूचना मिलने पर इटावा जिले के अजीत नगर से संतोषी के मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए।संतोषी के चाचा मनोज कुमार ने कहा कि संतोषी की शादी 2023 में नवंबर माह में बनारसी दास के रहने वाले उपेंद्र कुमार के साथ हुई थी। इस समय उपेंद्र कुमार रायबरेली के ऊंचाहार इलाके में सिपाही के पद पर तैनात हैं।
आपको बता दें कि संतोषी के चाचा और मायके पक्ष के अन्य लोगों ने कहा कि शादी के कुछ ही महीने बीतने के बाद पति उपेंद्र और ससुराल के अन्य लोग संतोषी को आए दिन किसी न किसी बात को लेकर उन्हें परेशान करते रहते थे।इसे लेकर कई बार दोनों में समझौता कराया गया है।उपेंद्र हर बार पुलिस में होने की वजह से धमकी देता था। आरोप लगा है कि ससुराल के लोग संतोषी की हत्या करके उसको अस्पताल लेकर गए थे,और फिर फरार हो गए।
यहां घर पर पत्नी की लाश पड़ी थी।वहीं दूसरी तरफ दोपहर करीब ढाई बजे सूचना पहुंच गई कि उपेंद्र का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया है।इस पर उपेंद्र के बड़े भाई सत्येंद्र ने कहा कि छोटी सी कलह से दोनों पति-पत्नी अपनी जान दे देंगे,यह किसी ने सोचा नहीं था। सभी ने दोनों के मध्य तालमेल बैठाने की बहुत कोशिश की,लेकिन ऐसा हो ना सका और उन दोनों ने इस तरह का कदम उठा लिया।
करवा चौथ पर रायबरेली जाने को तैयारी मे थी संतोषी
करवा चौथ पर संतोषी अपने पति उपेंद्र के साथ रायबरेली जाने के लिए तैयार बैठी थी। करवा चौथ त्यौहार मनाने की छुट्टी उपेंद्र को न मिलने से दोनों के मध्य झगड़ा हुआ था।यह लड़ाई ही दोनों की मौत का कारण बना है।
बनारसी दास मोहल्ला के रहने वाली संतोषी के छत की कुंडी के पंखे से लटक कर जान देने के बाद,उनके पति उपेंद्र का शव भी रायबरेली के ऊंचाहार में फंदे से लटकता हुआ पाए जाने की सूचना घर पहुंची, तो इससे सारा परिवार सन्न रह गया। इस घटना की सारी बात को बताते हुए उपेंद्र के बड़े भाई सत्येंद्र ने बताया कि वह अछल्दा में शिक्षक के पद पर तैनात हैं।
करवा चौथ पर छुट्टी मिलना असंभव है जब यह बात उपेंद्र ने संतोषी को बताई तो दोनों में कहा सुनी हो गयी थी । इस छोटी सी बात से नाराज संतोषी ने फंदे से लटक कर जान दे दी।वहीं सत्येंद्र ने कहा कि पत्नी की मौत की बात सुनकर उपेंद्र इसका सदमा सहन नहीं कर सका और उसने भी रायबरेली में अपने कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि अभी उनकी शादी को एक साल भी पूरे नहीं हुए थे। पिछले नवंबर महीने में ही शादी हुई थी।
सीओ सिटी ने जानकारी दी कि महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।परिवार के द्वारा अस्पताल ले जाने पर वहां मौत की पुष्टि हो गई है।जबकि रायबरेली के ऊंचाहार में तैनात महिला के पति सिपाही ने भी फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी है।तहरीर मिलने पर साक्ष्य के अनुरूप जांच करके कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें : सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी रो पड़ी अमिताभ मंच छोड़ चले गए अखिलेश यादव के नाम पर तकरार
YOU MOST READ
1 सुहागरात पर दुल्हन प्रॉपर्टी अपने नाम करने देवर से गाली गलौच की सास के जेवर लेकर फरार
2 बाहरी लोगों के प्रवेश पर बैन लगा लखनऊ से की जा रही निगरानी जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट
3 घूम घूम कर लोगों के बीच पहुंच रहीं डीएम और एसएसपी लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाती हुईं
4 न्याय नहीं मिला तो परिवार सहित आत्महत्या कर लूंगा मृतक युवक के पिता बोले शासन में हड़कंप