पूर्व प्रधान के बेटे ने पत्नी के चरित्र पर शंका होने की वजह से उसकी हत्या कर शव भूसे में छुपाया

आगरा के मथुरा में पत्नी के चरित्र पर शंका होने की वजह से पूर्व प्रधान के बेटे ने पत्नी की हत्या कर उसका शव भूसे में छुपाया। जिससे कि किसी को उसके पत्नी की लाश ना मिल सके।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

0 585

पूर्व प्रधान के बेटे ने पत्नी के चरित्र पर शंका होने की वजह से उसकी हत्या कर शव भूसे में छुपाया

“The son of the former head, having doubts about his wife’s character, murdered her and hid her body in straw. Vishva Bharti : Gorakhnath Duve UP:  Agra:  मथुरा में फरह थाना क्षेत्र के गढ़ी रामबल में पूर्व प्रधान रामजी लाल के बेटे हेमंत कुमार ने अपनी पत्नी अनीता की हत्या कर दी।उसे पत्नी के चरित्र पर अवैध संबंध की शंका थी।उसने पुलिस की पूछताछ में यह बात स्वीकार की है।स्थानीय पुलिस ने आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया। इसके बाद जेल रवाना कर दिया।पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना करके जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।

पूर्व प्रधान के बेटे ने पत्नी के चरित्र पर शंका होने की वजह से उसकी हत्या कर शव भूसे में छुपाया

यह भी पढ़ें  : झूठ बोल कर ले गए मजबूर कर शराब पिलाई सुनसान जगह ऑटो रोक तीनों ने उसके साथ गलत काम किया

पूर्व प्रधान के बेटे ने पत्नी के चरित्र पर शंका होने की वजह से उसकी हत्या कर शव भूसे में छुपाया।सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने कहा कि फरह थाना क्षेत्र के गढ़ी रामबाण के रहने वाली अनीता 45 वर्ष की शादी 28 वर्ष पूर्व हेमंत कुमार के साथ हुई थी।उसका मायका आगरा के अकोला क्षेत्र मे जैतू की गढ़ी गांव में है। उसके परिवार में दो बेटी और दो बेटे हैं।आरोपी हेमंत कुमार ने कबूल किया कि घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर प्लाट में शुक्रवार को उसकी पत्नी गई तो उसके पीछे वह भी चला गया।उसके अवैध संबंधों की शंका में उससे बात की।

आरोपी ने बताया कि इसी बीच विवाद बढ़ गया और उसने पास में ही पड़ी रॉड से पत्नी के सिर पर दे मारा।जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद उसके शव को उसने पास के ही भूसे में छुपा दिया और बेरी गांव भाग गया। मृतिका के पिता ने तहरीर देकर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस ने उसको गिरफ्तार करके सोमवार को कोर्ट में पेश किया और फिर उसे जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें  :  झूठ बोल कर ले गए मजबूर कर शराब पिलाई सुनसान जगह ऑटो रोक तीनों ने उसके साथ गलत काम किया

YOU MUST READ 

1  जूनियर डॉक्टर के अघोषित हड़ताल पर जाने से AMU मे इमरजेंसी सेवा ठप हुई मरीज निराश होकर लौट रहे हैं

2  भगवाधारी पुजारी और महिला को सूट बूट पहने युवती गिरा गिरा कर पीटती रही लोग वीडियो बनाते रहे

3  पत्नी की हत्या की शव स्नान घर में फेंका और दिल्ली चला गया एक दिन बाद स्वयं थाने पहुंच सरेंडर किया

4  चंपाई चले बीजेपी की गोद में मोदी को कितना होगा लाभ झारखंड की राजनीति पर इसका कितना असर पड़ेगा

5  छात्रा को झूठ बोलकर थाईलैंड जाना महंगा पड़ा एयरपोर्ट पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More