झूठ बोल कर ले गए मजबूर कर शराब पिलाई सुनसान जगह ऑटो रोक तीनों ने उसके साथ गलत काम किया

नाबालिग किशोरी ने बताया कि उसके मोहल्ला के पियूष,आलोक,व दिनेश उसे बहाना कर ऑटो में मेहताब बाग की ओर ले गए थे।वहां रास्ते में उसे जबरन शराब पिलाई।विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी और सुनसान जगह पर ऑटो रोक उसके साथ गलत काम किया है।

0 356

झूठ बोल कर ले गए मजबूर कर शराब पिलाई सुनसान जगह ऑटो रोक तीनों ने उसके साथ गलत काम किया

“They took her by lying, forced her to drink alcohol, stopped the auto at a deserted place, all three did wrong things with. Vishva Bharti : Vinod Rashtogi : UP : Agra : आगरा में मेहताब बाग (एत्मादुद्दौला) के नजदीक रविवार की रात को एक किशोरी से सामूहिक दुराचार की घटना घटी है।इसमें तीन आरोपी शामिल हैं।किशोरी उनको पहले से ही जानती है।वह लोग उसी के मोहल्ले में रहते हैं। इन पर आरोप लगा है कि वै किशोरी को बहाने से लेकर गए और जबरन शराब पिलाई।फिर बारी-बारी से उससे गलत काम किया।पुलिस ने तहरीर के अनुसार केस दर्ज किया है।आरोपित हिरासत में ले लिए गए हैं।मामले की जांच हो रही है।

 झूठ बोल कर ले गए मजबूर कर शराब पिलाई सुनसान जगह ऑटो रोक तीनों ने उसके साथ गलत काम किया

यह भी पढ़ें  : छात्रा को झूठ बोलकर थाईलैंड जाना महंगा पड़ा एयरपोर्ट पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस

झूठ बोल कर ले गए मजबूर कर शराब पिलाई सुनसान जगह ऑटो रोक तीनों ने उसके साथ गलत काम किया।एत्मादुद्दौला के इंस्पेक्टर डीपी तिवारी ने जानकारी दी कि रात पौने ग्यारह बजे के करीब किशोरी अपने माता-पिता और भाई के साथ थाने पहुंची।किशोरी ने कहा कि उसी के मोहल्ले के दिनेश,आलोक व पियूष उसे बहाने से ऑटो में बैठाकर मेहताब बाग की ओर ले गए थे।उसको रास्ते में जबरन शराब पिलाई विरोध करने पर उसको जान से मारने की धमकी दी और एक सुनसान जगह पर पहुंचकर ऑटो रोका।फिर तीनों ने उसके साथ गलत काम किया।

इंस्पेक्टर ने जानकारी दी कि इस शिकायत को बड़ी गंभीरता से लिया गया है।पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।मेडिकल में शराब की पुष्टि नहीं हो पाई है।पीडिता अपने बयान बार-बार बदल चुकी है। सोमवार को पुलिस उसे कोर्ट में ले जाकर बयान कराएगी।किशोरी जिस समय की घटना बता रही है।उस समय आरोपित कहां पर थे।इसे सर्विलांस से पता किया जा रहा है।इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।साक्ष्यों के अनुरूप अगली कार्रवाई की जाएगी।

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने कहा कि साक्ष्य संकलन के लिए पुलिस ने दो टीमें बनाई है।जहां एक टीम इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे कंगाल रही है।वहीं दूसरी टीम आरोपियों के बारे में जांच पड़ताल कर रही है। किशोरी ने जो बयान दिए हैं।पुलिस उन बयानों में कितनी सच्चाई है इसका पता लगा रही है। पीड़िता के कोर्ट में बयान कराए जाएंगे। साक्ष्यों मे घटना अगर सत्य हुई तो आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें  : छात्रा को झूठ बोलकर थाईलैंड जाना महंगा पड़ा एयरपोर्ट पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस

YOU MUST READ 

1  औंधेमुंह खून से लथपथ पड़ी सिपाही की लाश देखकर अफसर चौँके जन्माष्टमी का जश्न फीका

2  जूनियर डॉक्टर के अघोषित हड़ताल पर जाने से AMU मे इमरजेंसी सेवा ठप हुईमरीज निराश होकर लौट रहे हैं

3  भगवाधारी पुजारी और महिला को सूट बूट पहने युवती गिरा गिरा कर पीटती रही लोग वीडियो बनाते रहे

4  पत्नी की हत्या की शव स्नान घर में फेंका और दिल्ली चला गया एक दिन बाद स्वयं थाने पहुंच सरेंडर किया

5  चंपाई चले बीजेपी की गोद में मोदी को कितना होगा लाभ झारखंड की राजनीति पर इसका कितना असर पड़ेगा

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More