छात्रा को झूठ बोलकर थाईलैंड जाना महंगा पड़ा एयरपोर्ट पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस
मुंबई की 25 वर्षीय छात्रा फैशन की पढ़ाई करती है।जब वह गुरुवार को सिंगापुर की उड़ान के भरने के लिएमुंबई एयरपोर्ट पहुंची। वहां जांचकर्ताओं ने उसे रोक लिया।रिपोर्ट में पुलिस का कहना है कि छात्रा अपने पासपोर्ट में छेड़छाड़ की थी।इसी वजह से उसे परेशानी उठानी पड़ रही है।
छात्रा को झूठ बोलकर थाईलैंड जाना महंगा पड़ा एयरपोर्ट पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस
“It was costly for the student to go to Thailand by lying. Case of fraud registered at the airport.
Vishva Bharti : Ayush Pandey : MH : Mubay: मुंबई की एक छात्रा को झूठ बोलकर थाईलैंड की यात्रा पर जाना अब भारी पड़ रहा है।वह इस तरह से फंसी है कि उसके विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्द हो गया है।अभी पुलिस इस मामले पर अपनी जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार छात्रा इस यात्रा को छुपाने की कोशिश में थी।इसी वजह से उसने पासपोर्ट से छेड़छाड़ की थी।इसी से अब वह परेशानियों में घिर गई है।
छात्रा को झूठ बोलकर थाईलैंड जाना महंगा पड़ा एयरपोर्ट पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस
छात्रा को झूठ बोलकर थाईलैंड जाना महंगा पड़ा।एयरपोर्ट पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस। टाइम्स आफ इंडिया की इस संबंध में रिपोर्ट के अनुसार फैशन की पढ़ाई कर रही यह छात्रा 25 वर्ष की है।गुरुवार को जब वह सिंगापुर के लिए उड़ान भरने मुंबई एयरपोर्ट पहुंची।वहां जांचकर्ताओं ने उसे रोक लिया।रिपोर्ट में पुलिस का कहना है।उसके पासपोर्ट से इमीग्रेशन अधिकारियों को चार पन्ने गए मिले।इसी वजह से यह कार्रवाई हुई है।छात्रा का नाम यसयस घटोल है।
फैशन में प्रथम वर्ष की छात्रा एसएस घाटोल इंटर्नशिप के लिए मिले हुए टूरिस्ट वीजा पर यात्रा पर निकली थी।विशेष बात यह है कि उन्होंने अपने संस्थान से थाईलैंड जाने की बात छुपाने के लिए ही पासपोर्ट मे छेड़छाड़ की थी। टाइम्स आफ इंडिया अखबार से एक पुलिस अधिकारी ने बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने उस समय यह कहकर एग्जाम में बैठने से छूट मांग ली थी कि उनकी तबीयत अभी ठीक नहीं है।
अखबार से चर्चा के दौरान इमीग्रेशन अधिकारी सुजीत पाटिल ने बताया कि घटोल को यह डर था कि इंस्टिट्यूट उससे सिंगापुर में ही पासपोर्ट जमा करने के लिए कह देगा।उस समय उसका झूठ पकड़ लिया जाएगा।छात्रा के खिलाफ पासपोर्ट एक्ट के अनुसार धोखाधड़ी और उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है।
वर्ष 2022 में भी इस तरह का एक मामला सामने आया था।जिसमें पुणे के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से विदेश यात्रा की बात छुपाने के लिए पासपोर्ट से कुछ पन्ने गायब कर दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में वह गर्लफ्रेंड से मिलने विदेश गया हुआ था और अपने विवाहेत्तर संबंध छुपाने के प्रयास में था।लेकिन उसको यह जानकारी नहीं थी कि पासपोर्ट को छति पहुंचाना भी एक अपराध है।उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
YOU MUST READ
1 14 वर्षीय आठवीं की छात्रा को बहला फुसलाकर लड़का ले गया और फिर अपने दोस्तों संग उससे रेप किया
2 औंधेमुंह लहूलुहान पड़ी सिपाही की लाश देखकर अफसर चौँके जन्माष्टमी का जश्न फीका
3 जूनियर डॉक्टर के अघोषित हड़ताल पर जाने से AMU मे इमरजेंसी सेवा ठप हुई मरीज निराश होकर लौट रहे हैं
4 भगवाधारी पुजारी और महिला को सूट बूट पहने युवती गिरा गिरा कर पीटती रही लोग वीडियो बनाते रहे
5 पत्नी की हत्या की शव स्नान घर में फेंका और दिल्ली चला गया एक दिन बाद स्वयं थाने पहुंच सरेंडर किया