मिलने से मना किया तो चाकू से गोदकर शिक्षिका की हत्या के बाद जिंदा जलाने की कोशिश
शिक्षिका के स्कूल जाते समय उसे अकेला पाकर उसके प्रेमी ने चाकू से अचानक हमला कर उसकी हत्या कर दी और उसे जिन्दा जलाने की भी कोशिश की। आरोपी परिवार सहित फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर दबिश शुरू कर दी है।
मिलने से मना किया तो चाकू से गोदकर शिक्षिका की हत्या के बाद जिंदा जलाने की कोशिश
हत्या करने के बाद आरोपी सपरिवार फरार पुलिस उसकी तलाश में जुटी
When the teacher refused to meet, she was stabbed to death and then tried to burn her alive.Vishva Bharti : Vijay Shankar Mishra : Bihar : Katihar :कटिहार में प्राणपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पकड़िया गांव मे स्कूल जाते समय शिक्षिका को अकेला पाकर एक युवक ने धारदार हथियार से गोदकर उसकी हत्या करने के बाद उसे जिंदा जलाने की कोशिश की।मृतका की की पहचान यशोदा देवी 30 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस इस घटना को प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है
मिलने से मना किया तो चाकू से गोदकर शिक्षिका की हत्या के बाद जिंदा जलाने की कोशिश
यह भी पढ़ें : “जमीन विवाद में बड़े बेटे ने,सेवानिवृत दरोगा की,गला घोट कर हत्या कर दी।
मिलने से मना किया तो चाकू से गोदकर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका की हत्या।प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि यशोदा देवी प्राथमिक विद्यालय पकड़िया में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। उसका पति परमेश्वर राय दिल्ली में रहकर वहां काम करता था। वह कभी कभी ही घर आता था।
डीएसपी ने कहा कि इस दौरान उसकी पत्नी यशोदा देवी का उसके पड़ोसी हलचल कुमार राय से प्रेम प्रसंग चलने लगा। वह पंचायत की ठेकेदारी का छोटा बड़ा काम करता था। जब इस प्रेम प्रसंग की जानकारी उसके पति परमेश्वर राय और उसके घर वालों को हुई तो इसे लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा।
डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि यशोदा देवी और हलचल कुमार राय के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर फरवरी के महीने में पंचायत बैठाई गई थी।इस पंचायत में परमेश्वर राय और हलचल कुमार राय के बीच तीखी बहस हुई थी।तभी से हलचल कुमार राय परमेश्वर राय और उसकी पत्नी यशोदा देवी से बदला लेने की ठान ली।
डीएसपी ने कहा कि स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत हो जाने के बाद यशोदा देवी से हलचल की बातचीत बंद हो गई। यशोदा देवी हलचल कुमार से बातचीत करने और मिलने से मना कर दिया था। इससे हलचल नाराज हो गया था और बदला लेने का मौका ढूंढ रहा था।
डीएसपी ने बताया कि हलचल परमेश्वर राय की तलाश में था।लेकिन मंगलवार की सुबह करीब छ बजे यशोदा देवी उसको अकेले स्कूल जाते मिल गई। हलचल ने यशोदा देवी को पकड़ लिया और उस पर अचानक चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई।
डीएसपी ने बताया कि यशोदा देवी की मृत्यु के बाद हलचल ने उसे जिंदा चलाने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया जिससे आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ।इसके बाद हलचल सपरिवार फरार हो गया।पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें : “जमीन विवाद में बड़े बेटे ने,सेवानिवृत दरोगा की,गला घोट कर हत्या कर दी।
YOU MUST READ
1.“जयमाल पड़ने से पहले,दूल्हे की मौत,भीषण सड़क हादसे में,एक ही परिवार के,सात लोगों की गई जान।
2.“प्रेम संबंध के बाद, हेड कांस्टेबल पर, शादी का दबाव बनाना, नर्स की हत्या का बना कारण।
3.“आईएमएस बीएचयू की जांच में बड़ा खुलासा, कोवैक्सीन पर शोध,अधूरा पाया गया।
5.“बेटी का एकमात्र सहारा,एक महिला की मस्जिद में हत्या,एक युवक पुलिस हिरासत में,पूछताछ जारी।