जूनियर डॉक्टर के अघोषित हड़ताल पर जाने से AMU मे इमरजेंसी सेवा ठप हुई मरीज निराश होकर लौट रहे हैं

अलीगढ़ में जूनियर डॉक्टर की अघोषित हड़ताल से दूर दराज से आ रहे मरीज और उनके तामीरदारों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।एएमयू में मौजूद कुछ जूनियर डॉक्टरों से मरीज के तामीरदारों ने उनके मरीज को देख कर भर्ती करने की मिन्नतें की।लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

0 46

जूनियर डॉक्टर के अघोषित हड़ताल पर जाने से AMU मे इमरजेंसी सेवा ठप हुई मरीज निराश होकर लौट रहे हैं

“Emergency services at AMU came to a standstill due to junior doctors going on an undeclared strike. Patients are returning disappointed

Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Alligadh : अलीगढ़ में जूनियर डॉक्टर की अघोषित हड़ताल से दूर दराज से आ रहे मरीज और उनके तामीरदारों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।एएमयू में मौजूद कुछ जूनियर डॉक्टरों से मरीज के तामीरदारों ने उनके मरीज को देख कर भर्ती करने की मिन्नतें की।लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

जूनियर डॉक्टर के अघोषित हड़ताल पर जाने से AMU मे इमरजेंसी सेवा ठप हुई मरीज निराश होकर लौट रहे हैं

यह भी पढ़ें  : औंधेमुंह लहूलुहान पड़ी सिपाही की लाश देखकर अफसर चौँके जन्माष्टमी का जश्न फीका

जूनियर डॉक्टर के अघोषित हड़ताल पर जाने से AMU मे इमरजेंसी सेवा ठप हुई।मरीज निराश होकर लौट रहे हैं। एएमयू के जेएन मेडिकल मेडिकल कॉलेज मे तामीरदार और जूनियर डॉक्टर के बीच 25 अगस्त को विवाद होने के बाद से यहां जूनियर डॉक्टरों ने मरीज को भर्ती कर उन्हें देखना बंद कर दिया है। 26 अगस्त को जेएन मेडिकल कॉलेज में।इमरजेंसी सेवा पूरी तरह से ठप रही।

आपको बता दें कि जूनियर डॉक्टरों के इस अघोषित हड़ताल से दूर दराज से आ रहे मरीज और उनके तामीरदारों के इस इमरजेंसी सेवा के ठप होने से बड़ी निराशा हो रही है।यहां मौजूद कुछ जूनियर डॉक्टरों से तीमारदारों ने मिन्नते की कि उनके मरीज को भर्ती कर लें। लेकिन डॉक्टरों ने ऐसा करने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें  : औंधेमुंह लहूलुहान पड़ी सिपाही की लाश देखकर अफसर चौँके जन्माष्टमी का जश्न फीका

YOU MUST READ

1 रविवार को युवती ने अवसाद में अपने कपड़े स्वयं उतार दिए बैग फेंक दिया लोग उसका वीडियो बनाते रहे

2  जिस्मफरोशी धंधे का खुलासा कानपुर के होटल में एक नाबालिग सहित चार युवतियों को पकड़ा गया

3  धक्का देकर भागे हुए सात साल बच्ची से रेप के आरोपी को पुलिस के एनकाउंटर में लगी गोली

4  लखनऊ में 5 लड़कों ने युवती से छेड़छाड़ करके उसे सड़क पर घसीटा और चप्पलों से पीटा

5  14 वर्षीय आठवीं की छात्रा को बहला फुसलाकर लड़का ले गया और फिर अपने दोस्तों संग उससे दुष्कर्म किया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More