गुस्साए छात्रों ने की कॉलेज में तोड़फोड़ हिंदी माध्यम के छात्रों को अंग्रेजी में प्रश्न पत्र मिलने का मामला
जिस पाली में अंग्रेजी माध्यम की परीक्षा होनी थी।उसमें भूल बस हिंदी माध्यम का प्रश्न पत्र छात्रों को दे दिया गया।इससे शाम की पाली के छात्र परीक्षा नहीं दे पाए। एनटीए से बात कर ली गई है। जल्द ही नई तिथि की घोषणा करके दोबारा परीक्षा कराई जाएगी। यह जानकारी कॉलेज के निदेशक ने दी।
गुस्साए छात्रों ने की कॉलेज में तोड़फोड़ हिंदी माध्यम के छात्रों को अंग्रेजी में प्रश्न पत्र मिलने का मामला
एनटीए जल्द ही नई तिथि की घोषणा करके, दोबारा परीक्षा कराएगा।
“Angry students vandalized the college, case of Hindi medium students getting question paper in English.Vishva Bharti : Ayush Pandey : Kanpur : कानपुर के बिठूर में,एक इंस्टीट्यूट के सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) मे,हिंदी माध्यम के छात्रों को,अंग्रेजी माध्यम का प्रश्न पत्र दे दिया गया।इससे लगभग 200 छात्रों को, परीक्षा छोड़नी पड़ी। हिंदी माध्यम के छात्रों ने, परीक्षा छूट जाने से नाराज होकर,कॉलेज में खूब हंगामा किया। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को, परीक्षा कक्ष में बंद कर दिया।
गुस्साए छात्रों ने की कॉलेज में तोड़फोड़ हिंदी माध्यम के छात्रों को अंग्रेजी में प्रश्न पत्र मिलने का मामला
यह भी पढ़ें : “पुलिस ने बंगाल के राज्यपाल बोस पर,नर्तकी के लगाए यौन उत्पीड़न की जांच रिपोर्ट, सरकार को सौंपी।
गुस्साए छात्रों ने इसके बाद, खिड़की के कांच तोड़ डाले। इसकी सूचना मिलते ही,डीसीपी पश्चिम, विजय ढुल ने कॉलेज पहुंचकर,छात्रों को बहुत समझाया।इंस्टिट्यूट के निदेशक ने, छात्रों को दोबारा परीक्षा कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद परीक्षार्थी शांत हो गए। इस मामले की जांच के लिए, कमेटी का गठन, करने की घोसड़ा की गई।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) मे,सिटी कोआर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने कहा कि, छात्रों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। पेपर सेंटर की भूल से,गलत पर्चा बंट गया है,जिसकी रिपोर्ट एनटीए को भेजी जा चुकी है।दिबियापुर के रुस्तम दिवाकर,घाटमपुर की प्राजंलि सचान, और फर्रुखाबाद के अजय प्रताप ने कहां कि,पांच से छह के बीच,उनकी परीक्षा होनी थी।
छात्रों ने आरोप लगाया है कि, सभी परीक्षार्थियों की,पहले हाजिरी ले ली गई।लेकिन बहुत देर तक, उन्हें प्रश्न पत्र का वितरण, नहीं किया गया।धैर्य जवाब देने पर, छात्रों ने इसका विरोध किया। इस पर उनकी आवाज दबाने के लिए,उनका एडमिट कार्ड बहाना बनाकर,जमा करा लिया गया।इसके साथ ही उनको,परीक्षा कक्ष मे बंद कर दिया गया।इसके बाद नाराज छात्रों ने,वहां तोड़फोड़ की।
कॉलेज के निदेशक ने,गलत पेपर देने पर, सफाई देते हुए कहा कि,जिस पाली में,अंग्रेजी माध्यम की परीक्षा होनी थी,उसमें भूल से,हिंदी माध्यम का पेपर वितरित कर दिया गया। इससे शाम की पाली के छात्रों को,परीक्षा छोड़नी पड़ी। उन्होंने जानकारी दी कि,एनटीए से बात कर ली गई है। नई तिथि की घोषणा करके, दोबारा परीक्षा कराई जाएगी।
छात्रों के विरोध करने पर,पुलिस ने वहां पहुंचकर, उनको शांत कराया।आपको बता दें कि,एनटीए इससे प्रभावित परीक्षार्थियों के एग्जाम को, निरस्त कराने के लिए कहा है। इससे नाराज परीक्षार्थियों ने,खूब हंगामा किया। और संपूर्ण परीक्षा,निरस्त करने की मांग,करने लगे। इससे वहां विवाद बढ़ गया।-डीसीपी पश्चिम,विजय ढुल।
YOU MUST READ
1.“एक शख्स ने अपने बच्चों,पत्नी,और मां की निर्मम हत्या कर,खुद भी जान दे दी।
3.“राम दरबार अब श्याम शिला पर बनेगा,अरुण योगीराज को मिल सकती है, इसके निर्माण की जिम्मेदारी।
4.“जीवन के अंतिम क्षणों में,कैंसर पीडित महिला को, उसकी आखिरी इच्छा पूरी करते हुए,कराया मतदान।
5.“ससुराल में दामाद का हुआ अपमान,घर आकर स्वयं को मारी गोली,पत्नी को लाने गया था युवक।