पुलिस ने बंगाल के राज्यपाल बोस पर नर्तकी के लगाए यौन उत्पीड़न की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी
एक मशहूर नृत्यांगना ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के विरुद्ध कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। शास्त्रीय नृत्यांगना ने आरोप में कहा था कि राज्यपाल ने दिल्ली के पांच सितारा होटल में उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने इसकी जांच रिपोर्ट राज्य सचिवालय को सौंपी है।
पुलिस ने बंगाल के राज्यपाल बोस पर नर्तकी के लगाए यौन उत्पीड़न की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी
नर्तकी ने दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में बंगाल के राज्यपाल बोस पर उसके साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था
“Police submitted the investigation report on the sexual harassment of a dancer against Bengal Governor Bose to the government.Vishva Bharti : Vijay Shankar Mishra : West Bangal : Kolkata : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, सीवी आनंद बोस के विरुद्ध, एक नर्तकी ने 2023 में,कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए, इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। कोलकाता पुलिस ने, मामले की प्रारंभिक जांच करने के बाद, राज्य सचिवालय को, अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
पुलिस ने बंगाल के राज्यपाल बोस पर नर्तकी के लगाए यौन उत्पीड़न की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी
यह भी पढ़ें : “ससुराल में दामाद का हुआ अपमान,घर आकर स्वयं को मारी गोली,पत्नी को लाने गया था युवक।
पुलिस ने बंगाल के राज्यपाल बोस पर लगे कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में बताया कि एक मशहूर शास्त्रीय नृत्यांगना ने इस मामले की शिकायत की थी।नर्तकी ने अपनी शिकायत में बताया था कि जब वह, पिछले वर्ष जून में, एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए,नई दिल्ली पहुंची थी।वहां वह,एक पांच सितारा होटल में ठहरी थी। शास्त्रीय नृत्यांगना ने,आरोप में कहा कि राज्यपाल ने होटल में उसके साथ यौन उत्पीड़न किया।
अधिकारी ने बताया कि, नर्तकी ने पुलिस में शिकायत करने के उपरांत,राज्य सचिवालय से भी संपर्क साधा था। इस पर राज्य सचिवालय ने, शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, कोलकाता पुलिस को,इस मामले की जांच करने के निर्देश,जारी किए थे। पुलिस ने निर्देश के पालन में,मामले की जांच रिपोर्ट, राज्य सचिवालय को सौंपी है।
यह भी पढ़ें : “ससुराल में दामाद का हुआ अपमान,घर आकर स्वयं को मारी गोली,पत्नी को लाने गया था युवक।
YOU MUST READ
1. “बोले यश जयशंकर, कहा कनाडा में कानून के शासन पर,वोट बैंक भारी।
2. “एक शख्स ने अपने बच्चों,पत्नी,और मां की निर्मम हत्या कर,खुद भी जान दे दी।
4. “राम दरबार अब श्याम शिला पर बनेगा,अरुण योगीराज को मिल सकती है, इसके निर्माण की जिम्मेदारी।
5. “जीवन के अंतिम क्षणों में,कैंसर पीडित महिला को, उसकी आखिरी इच्छा पूरी करते हुए,कराया मतदान।