- भागलपुर: शराब पिलाकर बंदूक की नोक पर लिखवाई लाखों की जमीन
- होश आने पर जमीन मालिक ने बताई आपबीती, अब तक नहीं हुई कार्रवाई
रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में भू-माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। अगर कोई जमीन मालिक डर-धमकी के आगे झुककर अपनी जमीन उनके नाम नहीं करता, तो ये माफिया नशा, अपहरण और जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने जैसे हथकंडे अपनाने से भी पीछे नहीं हटते। ऐसा ही एक मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर पंचायत में सामने आया है, जहां अमित झा नामक व्यक्ति से शराब पिलाकर और बंदूक की नोक पर जबरन लाखों की जमीन लिखवा ली गई।
फिल्मी स्टाइल में रची गई साजिश

पीड़ित अमित झा के मुताबिक, भू-माफियाओं ने पहले उन्हें अपने पास बुलाया और प्यार से झांसा देकर शराब पिलाई। जब इससे भी मन नहीं भरा, तो उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोशी की हालत में पहुंचा दिया। इसके बाद, बंदूक की नोक पर जबरन रजिस्ट्रार ऑफिस ले जाया गया और उनकी जमीन की रजिस्ट्री करवा ली गई।
जब अमित झा के परिवारवालों को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत स्थानीय प्रशासन और रजिस्टार कार्यालय को सूचना दी। लेकिन अब तक ना तो रजिस्ट्री रद्द की गई है और ना ही भू-माफियाओं पर कोई ठोस कार्रवाई की गई।
अब तक नहीं हुई कोई कानूनी कार्रवाई
पीड़ित ने पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस मामले को लेकर पीड़ित अमित झा और उनके वकील ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
एडवोकेट का बयान: “यह पूरी तरह से अवैध है। जबरन किसी की जमीन हड़पना कानूनन अपराध है। हम न्यायालय में इसके खिलाफ याचिका दायर करेंगे और जल्द ही रजिस्ट्री रद्द करवाने की कोशिश करेंगे।”
भागलपुर में बढ़ता भू-माफियाओं का दबदबा
भागलपुर में भू-माफियाओं का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है। ये अपराधी डरा-धमकाकर, नशा खिलाकर और बंदूक की नोक पर जमीन कब्जाने की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे अपराधियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की ठगी का शिकार न हो।