13 साल की लड़की को झांसी पहुंचते ही हार्ट अटैक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने आई थी वह
झांसी पहुंचते ही हार्ट अटैक से पीड़ित 13 साल की लड़की अनामिका हैंडबॉल की खिलाड़ी है।वह यहां मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में चल रहे प्रादेशिक विद्यालीय हैंडबॉल गेम्स प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची थी।
13 साल की लड़की को झांसी पहुंचते ही हार्ट अटैक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने आई थी वह
A 13-year-old girl suffered a heart attack as soon as she reached Jhansi. She had come to participate in a sports competition. Vishva Bharti : Akhilesh Rai : UP : Jhanshi : यूपी के झांसी से हैंडबॉल गेम्स प्रतियोगिता मे शामिल होकर,झांसी से लखनऊ आ रही 13 वर्ष की बालिका पर हार्ट अटैक का दौरा झांसी स्टेशन पर ही पड़ गया।इसकी जानकारी होते ही डिप्टी एसएस एवं आरपीएफ की महिला सिपाही ने उसे एंबुलेंस से रेलवे के अस्पताल पहुंचाया।लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर यहां से उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
13 साल की लड़की को झांसी पहुंचते ही हार्ट अटैक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने आई थी वह
यह भी पढ़ें : छात्रा से युवक ने दुष्कर्म किया दूसरे ने बनाई वीडियो ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए वसूल लिए
13 साल की लड़की को झांसी पहुंचते ही हार्ट अटैक,आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में रह रही 13 वर्ष की अनामिका हैंडबॉल की अच्छी खिलाड़ी है।वह मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में हो रहे प्रादेशिक विद्यालीय हैंडबॉल गेम्स में शामिल होने के लिए,अपनी टीम के साथ झांसी पहुंची थी।प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद मंगलवार को अनामिका अपनी कोच जयमती और अन्य साथी खिलाड़ियों सहित,वह लखनऊ पहुंचने के लिए शाम साढ़े पांच बजे झांसी स्टेशन पर पहुंची थी। इन सभी को साबरमती एक्सप्रेस में यात्रा करनी थी। जैसे ही अनामिका ट्रेन में सवार होने के लिए आगे बढ़ी,उसे अचानक घबराहट और सीने में दर्द शुरू हो गया।वह थोड़ी देर में बेसुध हो गई।फिर उसकी कोच ने रेलवे से,लड़की के उपचार के लिए सहायता की मांग की।
इस अचानक घटी घटना की जानकारी मिलते ही वहां ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसएस राजीव श्रीवास्तव,और आरपीएफ की महिला सिपाही पूर्वामाला वहां प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंच गए।थोड़ी देर में रेलवे चिकित्सक भी वहां पर आ गए।डॉक्टर ने अनामिका के स्वास्थ्य की जांच करके,उसे अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी।
डिप्टी एसएस और महिला सिपाही दोनों ने मिलकर बालिका को गोद में उठा लिया,और प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ चल पड़े।यहां एंबुलेंस से अनामिका को रेलवे अस्पताल भेजा गया।वहां जांच होने पर पता चला कि,उसको हार्ट अटैक का दौरा पड़ा है।अभी उसकी हालत चिंता जनक है। फिर तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। यहां बालिका का इलाज हो रहा है।
अगर ट्रेन में बैठकर अनामिका चल देती तो वहां इलाज के अभाव में वह संकट में पड़ जाती
अनामिका के जीवन के लिए ट्रेन का लेट होना वरदान साबित हुआ।मंगलवार को साबरमती एक्सप्रेस 40 मिनट विलंब से चल रही थी। लेकिन तभी अनामिका की तबीयत अचानक खराब हो गई।अगर ट्रेन समय पर पहुंच जाती और अनामिका ट्रेन मे बैठकर चली गई होती, तो वहां रास्ते में इलाज के अभाव में उसके जीवन पर संकट आ जाता।
यह भी पढ़ें : छात्रा से युवक ने दुष्कर्म किया दूसरे ने बनाई वीडियो ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए वसूल लिए
YOU MOST READ
1 पुरे यूपी के होटलों,ढाबों और रेस्टोरेंट चलाने वालों में योगी सरकार के नए आदेश से मचा हड़कंप
2 भाजपा विधायक ने पत्र में लिखा पुलिस कमिश्नरेट नहीं कमीशन का रेट अखिलेश ने ली चुटकी
3 डीएम मोनिका रानी बोलीं अब तक विभिन्न आपदाओं के मद में,61 के बैंक खातों में 17.69 लाख भेजे
4 मां की इज्जत बेटे ने लूटी एक पत्नी की तरह बनकर रहने को बोला कोर्ट से उम्र कैद की सजा
5 खूब लड़ा पिटबुल डॉगी कोबरा को पटक पटक कर मारा मालिक के बच्चों की जान बचा ली