राजस्थान में वोटिंग के बीच निर्दलीय प्रत्याशी रमेश मीणा ने खोया आपा एसडीएम को जड़ा थप्पड़
Independent candidate Ramesh Meena lost his cool during voting in Rajasthan and slapped SDM.Vishva Bharti : Editor Pic : Mahendra Dadhich : Rajsthan : Tonk : Devli uniyara : मीडिया सोर्स से मिली खबर के अनुसार राजस्थान में टोंक जनपद के देवली उनियारा सीट पर हो रहे उपचुनाव की चर्चा तेज हो गई है। यहां की सीट पर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने ग्रामीणों की मांग को लेकर इतना अधिक उत्तेजित हो गए कि उन्होंने मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया।इस घटना से गांव का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया है।
राजस्थान में वोटिंग के बीच निर्दलीय प्रत्याशी रमेश मीणा ने खोया आपा एसडीएम को जड़ा थप्पड़
बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने ग्रामीणों की मांग को लेकर एसडीएम से तीखी बहस कर ली।कहा सुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना मानसिक संतुलन खो बैठे और गुस्से में एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया।
कैसे हुई इतनी बड़ी घटना
आपको बता दें कि वली उनियारा विधानसभा क्षेत्र मे कचरावता ग्राम पंचायत के समरावत गांव में यहां के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था।इस पर ग्रामीणों का कहना था कि उनका गांव इसके पहले उनियारा उपखंड में पड़ता था,लेकिन पिछली सरकार ने उनके गांव को उनियारा से काटकर देवली उपखंड में सम्मिलित कर दिया था। इससे ग्रामीण बहुत गुस्से में आ गए हैं।उनकी मांग है कि गांव को दोबारा उनियारा में ही शामिल किया जाए। इसी बात को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और एसडीएम अमित चौधरी में झड़प हुई है।
YOU MOST READ
2 युवती ने युवक को प्रेम जाल में फंसा कर शादी की, दुल्हन बनी तो नकदी और ज्वेलरी लेकर भागी
3 नॉर्मलाइजेशन के विरोध मे UPPSC के छात्र हजारों की संख्या में प्रयागराज में UPPSC पहुंचे
4 मिट्टी के मलबे में दबकर चार की मौत, दो दर्जन महिलाएं और बच्चों को बाहर निकालने का रेस्क्यू जारी
5 चीनी नागरिक पर ईडी की बड़ी कार्रवाई अब तक 17 करोड रुपए की संपत्ति जब्त की