डीएम मोनिका रानी बोलीं अब तक विभिन्न आपदाओं के मद में 61 के बैंक खातों में 17.69 लाख भेजे 

बहराइच में डीएम एसपी ने करी ताबड़तोड़ बैठकें। विभिन्न बैठकों की अध्यक्षता करती हुई डीएम मोनिका रानी बोलीं।अब तक विभिन्न आपदाओं के मद में, 61 के बैंक खातों में,17.69 लाख भेजे गए।वहीं पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि,एक अक्टूबर से ई रिक्शा चलने का रूट निर्धारित कर दिया गया है। अब वह तय रूट से अलग नहीं चल सकेंगे।

0 100

डीएम मोनिका रानी बोलीं अब तक विभिन्न आपदाओं के मद में 61 के बैंक खातों में 17.69 लाख भेजे

DM Monica Rani said till now Rs 17.69 lakh has been sent to the bank accounts of 61 people on account of various disasters.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Bahraich : यूपी के बहराइच में आज यहां डीएम मोनिका रानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति।और पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न आपदाओं अंतर्गत यहां जिले में 61 व्यक्तियों के बैंक खातों में 17 लाख 69 हजार की धनराशि उनसे जुड़े बैंक खातों में 21 सितंबर 2024 को ट्रांसफर कर दी गई है।इसके अलावा उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में मोनिका रानी ने परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने और इसके सफल क्रियान्वयन के लिए साप्ताहिक समीक्षा की बात कही।उन्होंने कहा वीडीओ पूर्ण परियोजनाओं की।सभी औपचारिकता पूर्ण कराते हुए इसे तत्परता से पूरा कराएं।

डीएम मोनिका रानी बोलीं अब तक विभिन्न आपदाओं के मद में 61 के बैंक खातों में 17.69 लाख भेजे

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक ने पत्र में लिखा पुलिस कमिश्नरेट नहीं कमीशन का रेट अखिलेश ने ली चुटकी

डीएम मोनिका रानी बोलीं अब तक जबकि पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने पुलिस विभाग की ताबड़तोड़ बैठकें करती हुई बोलीं कि यहां शहर के लोगों को जाम की समस्या से मुक्त कराने के लिए एक विशेष प्लान तैयार कर लिया गया है। इसके तहत नगर क्षेत्र में एक अक्टूबर 2024 तक।वन वे रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू हो जाएगी।

डीएम मोनिका रानी बोलीं अब तक विभिन्न आपदाओं के मद में,61 के बैंक खातों में 17.69 लाख भेजे 
फोटो विश्व भारती

एसएसपी ने कहा कि  विशेष योजना के तहत रूट डायवर्जन की लागू हुई व्यवस्था मे सुबह नौ बजे से रात्रि दस बजे तक वन वे रूट प्रभावी रहेगा।इस बीच एंबुलेंस स्कूल वाहन एवं अन्य आपातकालीन सेवाएं।इस डायवर्जन की विशेष व्यवस्था से मुक्त रहेंगी।केवल जुलूस त्यौहार या अन्य किसी विशेष आयोजन होने पर आवश्यकता के अनुरूप रूट में परिवर्तन हो सकेगा।

डीएम मोनिका रानी ने बताया कि।मिहींपुरवा तहसील( मोतीपुर )में नदी की कटान से हुई क्षति पूर्ति के मद में अहैतुक सहायता के रूप में 3.70 लाख रुपए भेजे गए हैं।इसी तरह तहसील नानपारा में कटान हेतु 19 व्यक्तियों के उनके बैंक खातों में गृह अनुदान की सहायता 11.60 लाख रुपए भेज दी गई है। जबकि कैसरगंज तहसील में कटान से हुई क्षति प्रति के लिए 16 व्यक्तियों के बैंक खातों में गृह अनुदान अहैतुक सहायता 2.16 लाख रुपए भी भेजे जा चुकें है। वहीं महसी मे कटान पीड़ित क्षति प्रतिपूर्ति मे चार व्यक्तियों के बैंक खातों में गृह अनुदान अहैतुक सहायता 26 हज़ार रुपए भेजी गई है।इसी तरह यहां महसी मे ही कटान छतिपूर्ति के एवज में 61 व्यक्तियों को उनके बैंक अकाउंट में 17 लाख 69 हजार रूपये हस्तांतरित हुए हैं।

फोटो विश्व भारती

डीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह सभी पूरी हो चुकी परियोजनाओं को भी तत्परता से पूरा करायें।जबकि जल जीवन मिशन कार्यक्रम में इसके लिए संचालित हो रही योजनाओं की समीक्षा करने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई पेय जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में डीएम मोनिका रानी ने पूर्ण पेयजल परियोजनाएं ग्राम पंचायतों को अब तक कितनी हस्तांतरित हो पाई है। इसकी समीक्षा की। इसी के साथ उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि पूर्ण पेयजल परियोजनाओं का सत्यापन करते समय जल निगम और उनसे संबंधित कार्यदाई संस्था के वरिष्ठ अधिकारियों को साथ में लेकर जाएं।

डीएम मोनिका रानी बहराइच समीक्षा बैठक करती हुई :  फोटो विश्व भारती

डीएम मोनिका रानी ने कहा कि इस बीच पाई गई कमियों को उससे संबंधित कार्यदाई संस्था से तत्काल सही करवा दें।जिससे इस तरह की परियोजनाओं के हस्तांतरण की कार्यवाही पूरी हो सके। उन्होंने सभी वीडीओ को निर्देश दिया कि वह लोग जल निगम और उनसे संबंधित कार्य दाई संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारियों को साथ लेकर।विकासखंड स्तर पर सप्ताहिक बैठकों का आयोजन करें।और हर घर जल कार्यक्रम की गहराई से समीक्षा करते रहें। उन्होंने ग्राम पंचायतों को पेयजल परियोजनाओं के हस्तांतरण में हो रही देरी पर नाखुशी जाहिर की।और निर्देश दिया कि।इस समीक्षा में जो भी कमियां उनको पता चली है उनको तत्काल ठीक कर लें अब 15 दिन के बाद में इस बीच की प्रगति की पुनः समीक्षा होगी।

डीएम मोनिका रानी ने ग्रामों में हो रही नियमित जलापूर्ति और इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी के सहयोग से हो रहे कार्यों आईईसी और जल जीवन मिशन से से जुड़े हुए अन्य कार्यों की समीक्षा भी की।उन्होंने वहां विभिन्न कार्यों से जुड़े संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।बैठक में सीडीओ मुकेश चंद्र व जिला विकास अधिकारी राजकुमार एवं जल निगम के अधिशाषी अभियंता कमला शंकर और खण्ड विकास अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं केसभी प्रतिनिधि एवं इससे जुड़े अन्य लोग भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक ने पत्र में लिखा पुलिस कमिश्नरेट नहीं कमीशन का रेट अखिलेश ने ली चुटकी

YOU MOST READ 

1  योगी की पुलिस के तेवर सख्त हुए उन्नाव गाजीपुर के बाद अब कुशीनगर में भी एनकाउंटर

2  पिता की गवाही और बेटे को उम्र कैद बहु को मौत के घाट उतारने पर ससुर ने दर्ज कराई थी एफआईआर 

3  तेज रफ्तार निजी बस से साइकिल सवार की कुचल कर मौत चालक को बंधक बनाया की तोड़फोड़ 

4  स्कूल से घर वापस होते समय छात्रा को गैर समुदाय के युवकों ने अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया 

5  पुरे यूपी के होटलों,ढाबों और रेस्टोरेंट चलाने वालों में योगी सरकार के नए आदेश से मचा हड़कंप 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More